ताजा ख़बरें

Asia Cup 2023: एशिया कप से बाहर होने की कगार पर पाकिस्तान,14 सितंबर को कोलंबो में हो सकती है भारी बारिश

Asia Cup 2023: भारत ने एशिया कप के सुपर 4 राउंड में बारी-बारी पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत ने 10वीं बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है। इसी के साथ अब तक अपना कोई भी मैच नहीं जीत पाई बांग्लादेश की टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है, जबकि उसे सुपर 4 के आखिरी मैच में भारत के खिलाफ 15 सितंबर यानी शुक्रवार को भिड़ना है। इस बार फाइनल के लिए अब एक स्थान बचा है जिसके लिए पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें गुरुवार यानी 14 सितंबर को भिड़ेंगी।

 

Asia Cup 2023: पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव

 

Asia Cup 2023: भारत बनाम श्रीलंका के मैच के बाद सुपर-4 के प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है। भारतीय टीम अपने दोनों मैच जीतकर 4 अंक के साथ टॉप पर है और फाइनल में भी एंट्री कर ली है। वहीं, बांग्लादेश की टीम अपने दोनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। पाकिस्तान और श्रीलंका ने 2-2 मैचों में से एक-एक जीत के साथ 2-2 अंक हासिल किए हैं। नेट रन रेट में श्रीलंका दूसरे तो पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है।

 

93 फीसदी बारिश की संभावना

 

Asia Cup 2023: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का करो या मरो वाला मुकाबला 14 सितंबर को कोलंबो में ही खेला जाएगा। दोनों में से जो भी जीतेगा वह फाइनल में भारत से भिड़ेगा। लेकिन, इस मुकाबले से पहले पाकिस्‍तान के लिए बुरी खबर आ रही है। एक्‍यूवेदर के मुताबिक, मैच के दिन 93 फीसदी बारिश की संभावना है। ऐसे में मैच रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। अगर बारिश से मैच रद्द हुआ तो पाकिस्तान बाहर हो जाएगा और श्रीलंका का नेट रन रेट के आधार पर फाइनल में पहुंच जाएगी।

 

सिंपल है गणित- करो या मरो

 

Asia Cup 2023:पाकिस्तान और श्रीलंका के लिए अब आसान गणित तो यह है कि उनके लिए यह मुकाबला अब सेमीफाइनल की तरह होगा। इस मैच में दोनों की स्थिति करो या मरो वाली होगी। यानी जो टीम यहां जीतेगी वह फाइनल में भी एंट्री करेगी और दूसरी टीम हार के साथ ही अपने अभियान को यहीं खत्म कर देगी।

 

मैच धुला तो रन रेट से फैसला

 

Asia Cup 2023:सुपर 4 राउंड में अगर पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच धुला तो उसके लिए मुश्किल यह होगी कि दोनों टीमों के पास कोई रिजर्व डे भी नहीं है।ऐसे में अगर गुरुवार के दिन बारिश ने मैच धो दिया तो दोनों टीमों को यहां एक-एक अंक बांटना होगा। फिलहाल दोनों टीमें 2-2 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं मैच धुलने की स्थिति में दूसरे पायदान पर मौजूद श्रीलंका के भी 3 अंक हो जाएंगे और तीसरे पायदान पर टिकी पाकिस्तान के भी 3 अंक हो जाएंगे। पाकिस्तान की टीम यहां खराब नेट रन रेट के चलते बाहर हो जाएगी, उसका मौजूदा नेट रन रेट -1.892 है, जबकि श्रीलंका का नेट रन रेट फिलहाल -0.200 है, जो पाकिस्तान से बेहरत है।

 

Asia Cup 2023: एशिया कप में पाकिस्तान का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। यह टूर्नामेंट का 16वां सीजन है। और पाकिस्तान की टीम अब तक सिर्फ 2 ही खिताब जीत सकी है। पाकिस्तान ने अंतिम बार एशिया कप 2012 में जीता था। यानी 11 साल पहले 2022 में एशिया कप टी20 फॉर्मेट के आधार पर खेला गया था। बाबर आजम की कप्तानी में टीम ने फाइनल तक का सफर भी तय किया था, लेकिन उसे श्रीलंका से हार मिली थी ऐसे में बाबर सुपर-4 के मुकाबले में पिछले साल फाइनल में मिली हार का बदला लेना भी चाहेंगे।

 

एशिया कप को 5 बार अपने नाम कर चुकी है टीम इंडिया

 

Asia Cup 2023: वहीं भारतीय टीम ने वनडे एशिया कप में 9वीं बार फाइनल में जगह बनाई है। भारतीय टीम ने 5 बार इस खिताब को अपने नाम दर्ज किया है। जबकि भारतीय टीम को 3 बार हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया ने 1984, 1988, 1991, 1995, 2016 और 2018 में वनडे एशिया कप का खिताब जीता है।1984 में फाइनल नहीं खेला गया था। लीग राउंड के बाद टेबल में टॉप पर रहने के कारण टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। 2016 में भारतीय टीम टी20 फॉर्मेट के एशिया कप पर भी कब्जा कर चुकी है। 2018 में रोहित शर्मा बतौर कप्तान एशिया कप खिताब टीम को दिला चुके हैं। ऐसे में वे एक बार फिर से दोहराना चाहेंगे।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

IND VS SL: लो स्कोरिंग मैच में भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से रौंदा, कुलदीप की फिरकी में फसे श्रीलंकाई गिरे औंधे मुंह
India Meeting in Delhi: विपक्षी गठबंधन इंडिया के कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक आज, सीट बंटवारे पर होगी चर्चा
Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

आखिरी मैच में मुंबई चाहेगी लखनऊ से जीत, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

3 hours ago

हैदराबाद के लिए बारिश बना वरदान प्ले ऑफ में ली एंट्री, इन टीमों का कटा पत्ता

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 66वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हैदराबाद…

3 hours ago

IPL 2024:दिल्ली और लखनऊ के बीच आज खेला जाएगा करो या मरो का मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स के…

3 days ago

IPL 2024:बारिश में बेह गए गुजरात के अरमान, आईपीएल के प्लेऑफ से हुई बाहर, कोलकाता टॉप पर बरकार

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

3 days ago

IPL 2024:गुजरात और कोलकाता के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

4 days ago

IPL 2024:बैंगलोर ने लगातार दर्ज की 5 जीत, दिल्ली को 47 रनों से दी मात,प्लेऑफ की उम्मीदें बरकार

IPL 2024:आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले गए। जिसमें…

4 days ago