India Meeting in Delhi: विपक्षी गठबंधन इंडिया के कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक आज, सीट बंटवारे पर होगी चर्चा

India Meeting in Delhi

India Meeting in Delhi: दिल्ली में आज 13 सितंबर बुधवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक शाम 4 बजे रांकपा के अध्यक्ष शरद पवार के निवास पर होने जा रही है। सूत्रो से खबर आ रही है कि इस बैठक में  सीट बंटवारे के जादूई फार्मूले पर चर्चा होगी और गठबंधन के सभी घटक दलों के बीच राज्य समझौते के लिए समय सीमा तय की जाएगी ताकि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन की योजनाओं को स्पीड मिल सके। 

गठबंधन के दो दल बैठक में नहीं होंगे शामिल!

India Meeting in Delhi: सीपीआईएम के साथ ही टीएमसी का भी प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल नहीं होगा। दोनों ही दलों के प्रतिनिधि के शामिल न होने की अलग-अलग वजह है। सीपीआईएम ने तो अभी तक किसी भी प्रतिनिधि का चयन नहीं किया और इस पर फैसला 16-17 सितंबर को होने वाली पोलित ब्यूरो की बैठक में लिया जाएगा।

TMC ने अभिषेक बनर्जी: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने  होना है पेश

India Meeting in Delhi: वहीं TMC ने अभिषेक बनर्जी का चयन किया था, लेकिन आज  टीएमसी सांसद और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होना पड़ रहा है। इस कारण से वो इंडिया की मीटिंग में शामिल होने के लिए नहीं आ पा रहे है।इस बैठक में कांग्रेस, डीएमके, जेएमएम, शिव सेनायूबीटी, राजद, आप, सपा, जेडीयू, नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी और सीपीआईएम शामिल होगी।

संजय राउत:केंद्रीय एजेंसी हमारे INDIA के सदस्यों को दे रही है यातना

India Meeting in Delhi: अभिषेक बनर्जी के बैठक में ना आने पर शिवसेना उद्धव गुट के प्रवक्त संजय राउत ने कहा कि “अभिषेक बनर्जी इस कमेटी के सदस्य हैं और वे नहीं आ सकते क्योंकि भाजपा, केंद्र सरकार ऐसा नहीं चाहती। ED ने अभिषेक बनर्जी को आज की तारीख पर बुलाया है। हमने उनको कहा है कि हम उनकी कुर्सी खाली रखेंगे और संदेश देंगे कि किस तरह से केंद्रीय एजेंसी हमारे INDIA के सदस्यों को यातना दे रही है।”

India Meeting in Delhi: बता दें कि गठबंधन ने 1 सितंबर को एक बयान में कहा था कि विभिन्न राज्यों में सीटबंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू की जाएगी और लेनदेन की सहयोगात्मक भावना के साथ जल्द से जल्द संपन्न की जाएगी।

राजद सांसद मनोज झा:सीटों का बंटवारा उतना मुश्किल नहीं

 
INDIA ब्लॉक की पहली समन्वय समिति की बैठक पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि “सीटों का बंटवारा उतना मुश्किल नहीं है। आज की बैठक के लिए बहुत सारे मुद्दे हैं। आगे प्रचार कैसे होगा। रैली का क्या होगा। कौन कौन से मुद्दे हैं जिसे भारत में बिसरा दिया गया है। INDIA की पूरी कोशिश होगी की मुख्य मुद्दों की एक फेहरिस्त हो उसके बाद राज्यों में उस संदेश को लेकर जाया जाए।”

India Meeting in Delhi: बैठक में कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

India Meeting in Delhi: आपको बता दें कि मुंबई में हुई पिछली बैठक में टीएमसी अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आप संयोजक व दिल्ली सीएम केजरीवाल, बिहार सीएम नीतीश कुमार के साथ ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी सीट बंटवारे को लेकर दवाब डाला था। केजरीवाल ने तो मीडिया से बात करते हुए यहां तक कह दिया था कि अगली बैठक में सीट बंटवारे पर भी चर्चा होनी चाहिए।

 लोकसभा चुनाव 2024 अप्रैल-मई में होने की उम्मीद

India Meeting in Delhi: आपको बता दें कि अगले साल अप्रैलमई में लोकसभा चुनाव होने की उम्मीद है। इसको देखते हुए इंडिया गठबंधन में शामिल घटक दल बैठक में अभियान, सोशल मीडियारिसर्च और मीडिया पर भी चर्चा की जाएगी कि कैसे इनका उत्तम प्रयोग करके चुनाव प्रचार किया जा सकता है। कैसे लोगों के बीच में अपनी योजनाओं को बैहतर तरीके से ले जाया जा सकता है। इन सब को कैसे लागू किया जा सकता है इसके लिए एक पैनल का गठन किया गया है। ये पैनल ही सभी योजनाओं को अंतिम रूप देग फिर बाद में उसको कोऑर्डिनेशन कमेटी को भेजा जाएगा।

 

सीट समझौते पर सख्त समयसीमा पर होगी चर्चा
 

India Meeting in Delhi: रिपोर्ट के मुताबिक सीटबंटवारे के लिए, ब्लॉक के सदस्य सिद्धांतों का एक सेट विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। इनमें से एक ये भी हो सकता है कि पिछले आम चुनावों में पार्टियों का प्रदर्शन किस लोकसभा सीट पर कैसा था। लेकिन, यह एक निर्णायक सिद्धांत होने की बजाय केवल एक फार्मुला है जिस पर सभी घटक दलों को एकमत होने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें…

IND VS SL: लो स्कोरिंग मैच में भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से रौंदा, कुलदीप की फिरकी में फसे श्रीलंकाई गिरे औंधे मुंह
Ram Mandir Inaugration: राम मंदिर के उद्घाटन के बाद हो सकती है गोधरा जैसी घटना’, उद्धव ठाकरे के दावे पर अनिल विज का हमला
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।