ताजा ख़बरें

दिल्ली हाई कोर्ट Delhi CM Kejriwal की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर की गई याचिका पर कर रहा है सुनवाई, किसी भी वक्त आ सकता है फैसला

Delhi CM Kejriwal ने गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की है। कोर्ट में केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी पीठासीन जजों के समाने जिरह कर रहे है। अभिषेक मनु सिंघवी ने जिरह करते हुए कहा कि लेवल प्लेंइंग को ध्यान में रखते हुए यह बहुत इमपाॅर्टेंट केस है। इसमें स्वतंत्र और निष्पक्ष लोकसभा चुनाव शामिल है, जो लोकतंत्र का हिस्सा है।इससे हमारा मूलभूत ढाचा बनता है। केजरीवाल की गिरफ्तारी से ये निश्चित हो गया है कि वो लोकतांत्रिक गतिवधियों में नहीं शामिल हो पाएंगे।

अभिषेक मनु सिंघवी: गिरफ्तारी की टाइमिंग इशारी करती है कि यह…

उन्होंने आगे कहा कि “मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि पहला समन अक्टूबर 2023 को भेजा गया और उनकी गिरफ्तारी 21 मार्च को हुई। इससे दुर्भावना की बू आती है और इससे हमारा मूलभूत ढांचे को नुकसान पहुंच रहा है।मै यहां राजनीतिक नहीं, बल्कि कानून की बात कर रहा हूं। गिरफ्तारी की टाइमिंग इशारी करती है कि यह अंसवैधानिक है।”

वकील ASG राजू: आप मर्डर करेंगे और कहेंगे कि मुझे गिरफ्तार नहीं किया जा सकता, क्योंकि…

इस पर ED के वकील ASG राजू ने कहा कि “मान लीजिए कोई चुनाव से 2 दिन पहले हत्या कर दें तो क्या उसको गिरफ्तार नहीं किया जाएगा? क्या उसकी गिरफ्तारी मूलभूत ढांचे के विरूद्ध पहुचाएगी। आप मर्डर करेंगे और कहेंगे कि मुझे गिरफ्तार नहीं किया जा सकता, क्योंकि इससे मूलभूत ढांचे को नुकसान होगा।”

वकील ASG राजू: इससे तो खुलेआम घुमने का मिल जाएगा लाइसेंस

ASG ने आगे कहा कि “अपराधी और आरोपी यह नहीं कह सकता कि हम गुनाह करेंगे और हमें इसलिए गिरफ्तार न किया जाए, क्योंकि चुनाव है। ये हास्यस्पद है।इससे तो खुलेआम घुमने का लाइसेंस मिल जाएगा। हम अंधेरे में तीर नहीं चला रहे है। हमारे पास सबूत है। हमारे पास Whatsapp Chat है, हवाला ऑपरेटर्स के बयान और Income Tax का डेटा भी है।”

आपको बता दें कि अब तक 12 दिनों के भीतर केजरीवाल का करीब 5 किलो वजन कम हो गया है। पहले उनका वजन 69.5 kg था जो कि अब घटकर 65 Kg रह गया है। शुगर लेवल भी घटकर 46 रह गया है। शराब घोटाले में दिल्ली CM को राउज ऐवेन्यू कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया था और अब वो तिहाड़ में 15 अप्रैल तक रहेंगे। आपको बता दें कि शराब घोटाले मामले में ED ने गत सोमवार(1 April) को कोर्ट में न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष पेश किया गया था। जज के सामने ED ने केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की थी जिसको कावेरी बावेजा ने मान लिया था। ED की तरफ से एडिशनल साॅलिसिटर जनरल SV Raju पेश हुए थे और केजरीवाल की तरफ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जाने-माने वकील अभिषेक मनु सिंघवी पेश हुए थे।

दिल्ली सीएम केजरीवाल को 21 मार्च को किया था गिरफ्तार

गौरतलब है कि केजरीवाल को शराब घोटाले मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था जिसके बाद ED ने केजरीवाल की पहले 10 दिन की रिमांड मांगी थी। लेकिन, कोर्ट ने 6 दिन की रिमांड दी थी। दूसरी बार ED ने कोर्ट में 7 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन, कोर्ट ने केवल 4 दिन की रिमांड मिली थी और आज उनकी रिमांड खत्म हो रही था। एक बार फिर केजरीवाल को बीते सोमवार (1 अप्रैल) को ED ने कोर्ट में पेश किया था जिसके बाद 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

केजरीवाल पर है 100 करोड़ रू की रिश्वत मांगने का आरोप

ED ने दिल्ली के सीएम पर शराब घोटाले मामले में बदलाव करने के लिए 100 करोड़ रू माांगने का आरोप लगाया था। ED ने साथ ही कहा था कि व्यापारियों से 100 करोड़ रू लिए है। ये सारा पैसा गोव और पंजाब के चुनावों में लगाया गया। इस मामले में राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ ही दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी पहले से ही जेल में बंद है।

ये भी पढ़ें…

Rahul Gandhi ने दाखिल किया नामांकन पत्र, बहन प्रियंका गांधी के साथ किया रोड शो
Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

IPL 2024:राजस्थान के अरमानों पर फिरा पानी,हैदराबाद की कटी चांदी दिनों टीमों को मिले एक एक अंक

IPL 2024:आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में एक बार फिर बारिश ने…

2 hours ago

IPL 2024:कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज होगी भिड़त, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

1 day ago

IPL 2024:आखिरी लीग मुक़ाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 27 रनों से रौंदा, कटाया प्लेऑफ का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स…

1 day ago

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

2 days ago

IPl 2024: आखिरी मैच में लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से दी मात, रोहित-नमन की पारी पर फिरा पानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

2 days ago