Rahul Gandhi ने दाखिल किया नामांकन पत्र, बहन प्रियंका गांधी के साथ किया रोड शो

Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने वायनाड से बतौर कांग्रेस उम्मीदवार अपना पर्चा दाखिल करने से पहले सुबह रोड शो किया। इस रोड शो में उनकी छोटी बहन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हुई। राहुल गांधी ने कहा, “आपका सांसद सदस्य होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं आपके साथ एक मतदाता की तरह व्यवहार नहीं करता और न ही आपके बारे में सोचता हूं। मैं आपके साथ वैसा ही व्यवहार करता हूं और आपके बारे में सोचता हूं जैसे मैं अपनी छोटी बहन प्रियंका के बारे में सोचता हूं। वायनाड के घरों में मेरी बहनें, मां, पिता और भाई हैं और इसके लिए मैं आपका तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।”

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव के सी वेणुगोपाल एवं दीपा दास, एआईसीसी की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के प्रभारी कन्हैया कुमार, राज्य विधानसभा में विपक्ष के वी डी सतीशन एवं केपीसीसी (केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी) के कार्यकारी अध्यक्ष एम एम हसन भी रोड शो में शामिल रहे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनावों में कुल 10,ninety two,197 मतों में से 7,06,367 मत हासिल किए थे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पी पी सुनीर को केवल 2,74,597 वोट मिले थे। केरल में इस साल लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा।

Rahul Gandhi: आपका सांसद होना मेरे लिए…

कांग्रेस सांसद ने कहा “आपका सांसद सदस्य होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं आपके साथ एक मतदाता की तरह व्यवहार नहीं करता और न ही आपके बारे में सोचता हूं। मैं आपके साथ वैसा ही व्यवहार करता हूं और आपके बारे में सोचता हूं जैसे मैं अपनी छोटी बहन प्रियंका के बारे में सोचता हूं। वायनाड के घरों में मेरी बहनें, मां, पिता और भाई हैं और इसके लिए मैं आपका तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।”

रोड शो में राहुल के साथ प्रियंका भी

बता दें कि रोड शो के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी अपने भाई के साथ थीं। प्रियंका ने कहा, ‘आज भाई राहुल गांधी जी के चुनाव नामांकन के लिए उनके साथ वायनाड, केरल में हूं. कुछ महीने पहले भाजपा सरकार ने राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता छीनकर जनता की आवाज दबाने की कोशिश की थी, लेकिन संविधान की ताकत ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया। आज भाजपा संविधान पर हमले करके पूरे देश की जनता से उसकी आवाज छीनने की कोशिश कर रही है। इसके खिलाफ बिगुल फूंकने की शुरुआत वायनाड से हो रही है। वायनाड समेत पूरे देश की जनता के स्नेह और समर्थन से हम यह जंग जीतेंगे, देश और संविधान की रक्षा करेंगे।

 

सीपीआई प्रत्याशी एनी राजा ने भी भरा पर्चा

वायनाड में इंडिया गठबंधन के बीच ही लड़ाई देखने को मिल रही है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी का मुकाबला CPI उम्मीदवार एनी राजा से है। एनी राजा, सीपीआई महासचिव डी राजा की पत्नी हैं और महिला संगठन की अध्यक्ष भी एनी राजा ने भी आज वायनाड लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।

वायनाड में दूसरे चरण में वोटिंग

वायनाड में दूसरे चरण में मतदान होना है। वहां 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। पिछले चुनाव में राहुल गांधी ने सीपीआई के पीपी सुनीर से मुकाबला किया था। हालांकि राहुल गांधी को यहां तकरीबन 5 लाख मतों से जीत हासिल हुई थी। इस बार उनका मुकाबला भाजपा के के सुरेंद्रन से हैं। इस समय ये केरल भाजपा के अध्यक्ष है। रोचक बात ये है कि इनकी राजनीति की शुरुआत भारतीय जनता युवा मोर्चा के वायनाड जिला अध्यक्ष के रूप में ही हुई थी। पिछले लोकसभा चुनाव में के सुरेंद्रन पथानामथिट्टा से चुनाव लड़े थे, हालांकि चुनाव में इन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

 

Written By- Poline Barnard.

ये भी पढ़ें..

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बरसे UP CM Yogi, आज नई पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है आगरा
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।