ताजा ख़बरें

Ind Vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वन डे मुकाबले में 5 विकेट से रौंदा,शमी ने झटके 5 विकेट

Ind Vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला गया। विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम है। भारत इस मैच को जीतने के साथ ही वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया है। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 276 रन बनाए। जवाब में भारत ने 48.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

शमी को  5 विकेट  जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को मिला एक-एक विकेट

Ind Vs Australia: ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने 52, जोश इंग्लिस ने 45 और स्टीव स्मिथ ने 41 रन की पारी खेली। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। उन्होंने पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मिचेल मार्श को 4 रन पर पवेलियन लौटाया। बाद में उन्होंने स्टीव स्मिथ (41 रन), मार्कस स्टोइनिस (29 रन), मैथ्यू शॉर्ट (2 रन) और सीन एबॉट (2 रन) को आउट किया। जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।

 

Ind Vs Australia: भारतीय ओपनर्स की शतकीय साझेदारी

 

Ind Vs Australia: भारतीय ओपनर्स ने शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को जबर्दस्त शुरुआत दी। गिल-गायकवाड की जोड़ी ने 130 बॉल पर 142 रन की ओपनिंग साझेदारी की। इस साझेदारी को एडम जम्पा ने तोड़ा। उन्होंने गायकवाड को आउट किया।
शुभमन गिल ने 74 और रुतुराज गायकवाड़ ने 71 रनों की पारी खेली। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 50 और केएल राहुल ने नाबाद 58 रन बनाए।

 

भारत ने 9 रनों के भीतर गंवाए तीन विकेट

 

Ind Vs Australia: शानदार शुरुआत के बाद टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया। 142 रनों पर पहला विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया ने सिर्फ 9 रनों के भीतर तीन विकेट गंवा दिए। भारत ने 148 पर दूसरा और 151 पर तीसरा विकेट गंवाया। गायकवाड़ और गिल के बाद श्रेयस अय्यर सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हुए।

राहुल ने छक्का लगाकर भारत को जिताया

Ind Vs Australia: भारतीय टीम के स्टैंड-इन कैप्टन केएल राहुल ने 49वें ओवर की तीसरी बॉल पर चौका जमाकर अपनी 14वीं फिफ्टी पूरी की। उन्होंने अगली ही बॉल पर सामने की ओर छक्का लगाया और टीम को जीत दिला दी।

बारिश के कारण रोकना पड़ा खेल

Ind Vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई पारी के 35.4 ओवर ही डले थे कि बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा, हालांकि थोड़ी ही देर में बारिश बंद हो गई और मैच दोबारा शुरू हो गया।

1996 के बाद टीम इंडिया की मोहाली में पहली जीत

 

Ind Vs Australia: भारत ने मोहाली में 1996 के बाद पहली बार यानी 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में जीत हासिल की है। यह दोनों के बीच इस मैदान पर छठा मैच था। इसमें से भारत ने दो और ऑस्ट्रेलिया ने चार मुकाबले जीते हैं। 1996 के बाद भारतीय टीम ने अब जीत हासिल की है। इस मैदान पर पिछले चार वनडे ऑस्ट्रेलिया ने जीते थे। सीरीज का दूसरा वनडे 24 सितंबर को इंदौर में खेला जाएगा।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

 

भारत की प्‍लेइंग 11 – शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्‍तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद शमी।

ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11 – डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्‍टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, मार्कस स्‍टोइनिस, मैथ्‍यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्‍तान), सीन एबट और एडम जंपा।

Written By- vineet Attri.

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की जर्सी एडिडास करेगी अपने यूट्यूब चैनल पर रिवील
Ramesh Bidhuri: चंद्रयान 3 की सफलता की चर्चा पर बीजेपी सांसद ने बीएसपी सांसद पर किए विवादास्पद टिप्पणी
Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

IPL 2024:आज कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा पहला क्वालीफायर मुकाबला,जीतने वाली टीम को मिलेगा फाइनल का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला क्वालीफायर मैच मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स…

6 hours ago

IPL 2024:राजस्थान के अरमानों पर फिरा पानी,हैदराबाद की कटी चांदी दिनों टीमों को मिले एक एक अंक

IPL 2024:आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में एक बार फिर बारिश ने…

1 day ago

IPL 2024:कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज होगी भिड़त, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

2 days ago

IPL 2024:आखिरी लीग मुक़ाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 27 रनों से रौंदा, कटाया प्लेऑफ का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स…

2 days ago

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

3 days ago