देश

Ramesh Bidhuri: चंद्रयान 3 की सफलता की चर्चा पर बीजेपी सांसद ने बीएसपी सांसद पर किए विवादास्पद टिप्पणी

Ramesh Bidhuri: लोकसभा में गुरुवार रात ‘चंद्रयान-3 की सफलता’ पर एक परिचर्चा के दौरान बिधूड़ी ने अपनी विवादास्पद टिप्पणी बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुँवर दानिश अली को निशाना बनाते हुए की थी। इसके बाद सदन में हंगामा छिड़ गया और विपक्षी नेताओं ने दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की। स्पीकर ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद बिधूड़ी को ये कहते हुए चेताया है कि भविष्य में अगर ऐसा बर्ताव फिर से किया गया तो उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Ramesh Bidhuri: बिधूड़ी की टिप्पणी के फौरन बाद सदन में मौजूद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना पर खेद जताया। बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि “मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा और स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं भरे मन से इस सदन को छोड़ने पर विचार करूंगा।”

Ramesh Bidhuri: आश्चर्य है कि रमेश बिधूड़ी जब ये आपत्तिजनक बयान दे रहे थे, उस वक्त उनके बगल में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और पीछे पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद बैठे हुए थे। वीडियो में दोनों नेता बिधूड़ी के बयान पर हंसते दिख रहे हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया खेद

Ramesh Bidhuri: शोर शराबा जारी रहने पर सदन के उपनेता राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने विवादित टिप्पणी सुनी नहीं हैं, लेकिन बिधूड़ी ने जो विवादित टिप्पणी की  है। जिससे बसपा सांसद की भावना आहत हुई हैं तो इन शब्दों को रिकॉर्ड से हटा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं इस पर खेद व्यक्त करता हूं। राजनाथ सिंह के इस कदम पर सदस्यों ने मेजे थपथपा कर उनकी सराहना की।

इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी रमेश बिधूड़ी को चेतावनी दी। समाचार एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ओम बिरला ने बिधूड़ी को चेतावनी दी कि अगर ऐसी चीजें दोहराई जाती हैं तो उनके खिलाफ “कड़ी कार्रवाई” की जाएगी। हालांकि विपक्ष के नेता रमेश बिधूड़ी के खिलाफ अभी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कई नेताओं ने बिधूड़ी के वीडियो को शेयर कर प्रधानमंत्री पर ही सवाल उठाए हैं।

आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि उन्हें आश्चर्य नहीं हुआ। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए मनोज झा ने कहा, प्रधानमंत्री के वसुधैव कुटुंबकम की सच्चाई यही है। गोडसे को देशभक्त बताने वाला सांसद कौन है, किस पार्टी का है, भोपाल से सांसद है। अगर सदन के भीतर एक सांसद के लिए ये भाषा बोली जा रही है, तो सोचिए कि सड़कों पर, गलियों में, गांवों में मुसलमानों और दलितों के खिलाफ किस तरह के बयान को वैधता दी गई है।

प्रधानमंत्री जी, रमेश बिधूड़ी आपके माननीय सांसद हैं, लेकिन उनके लिए एक सख्त शब्द नहीं बोल पाए। यानी माना जाए कि आपकी मर्जी से हो रहा है। आपकी मर्जी के बगैर आपके दल में एक पत्ता नहीं हिलता, तो बिधूड़ी कैसे हिल गए।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में पहली बार हो रहा भारतीय वायु सेना का एयर शो, देखने के लिए उमड़े लोग
Saryu Express: सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर हमला करने वाला, आरोपी मुठभेड़ में हुआ ढेर पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।

Recent Posts

आखिरी मैच में मुंबई चाहेगी लखनऊ से जीत, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

5 hours ago

हैदराबाद के लिए बारिश बना वरदान प्ले ऑफ में ली एंट्री, इन टीमों का कटा पत्ता

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 66वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हैदराबाद…

5 hours ago

IPL 2024:दिल्ली और लखनऊ के बीच आज खेला जाएगा करो या मरो का मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स के…

3 days ago

IPL 2024:बारिश में बेह गए गुजरात के अरमान, आईपीएल के प्लेऑफ से हुई बाहर, कोलकाता टॉप पर बरकार

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

3 days ago

IPL 2024:गुजरात और कोलकाता के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

4 days ago

IPL 2024:बैंगलोर ने लगातार दर्ज की 5 जीत, दिल्ली को 47 रनों से दी मात,प्लेऑफ की उम्मीदें बरकार

IPL 2024:आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले गए। जिसमें…

4 days ago