ताजा ख़बरें

IPL 2024:हैदराबाद ने राजस्थान को 36 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई, शाहबाज बने मैन ऑफ द मैच

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के क्वालीफायर-2 मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को 36 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में  खेला गया। हैदराबाद ने राजस्थान को जीत के लिए 176 रनों का टारगेट दिया था। लेकिन वह सात विकेट पर 139 रन ही बना सकी। आपको बता दें कि हैदराबाद की टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है।

IPL 2024:इससे पहले वह साल 2016 और 2018 के फाइनल में पहुंची थी। 2016 के सीजन में तो हैदराबाद चैम्पियन भी रही थी। अब 26 मई (रविवार) को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। कोलकाता की टीम ने क्वालिफायर-1 में हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

अभिषेक और शाहबाज के आगे राजस्थान ने किया सरेंडर

IPL 2024:हैदराबाद से मिले लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत ठीक नहीं हुई। ओपनिंग बल्लेबाज टॉम कोहलर-कैडमोर 10 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। वहीं, दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल ने शानदार 42 रनों की पारी खेली। इसके बल्लेबाजी करने मैदान पर आए कप्तान संजू सैमसन 10 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। राजस्थान का स्कोर एक समय एक विकेट पर 65 रन था, मगर उसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर्स शाहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा ने मिलकर बाजी पलट दी। शाहबाज ने रियान पराग (6) और आर. अश्विन (0) को आउट किया। वहीं अभिषेक शर्मा ने शिमरॉन हेटमायर (4) को आउट कर पवेलियन भेजा। ध्रुव जुरेल ने जरूर 35 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाकर राजस्थान को मैच में वापस लेने का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। रोमन पॉवेल (6) रन, और ट्रेंट बोल्ट (0*) रहे। हैदराबाद के लिए शाहबाज अहमद ने 4 ओवर्स में 23 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं अभिषेक शर्मा ने 4 ओवर्स में 24 रन देकर  दो सफलताएं प्राप्त की। वहीं, टी. नटराजन और पैट कमिंस को एक-एक सफलता हाथ लगी।

हैदराबाद ने दिया 176 रनों का लक्ष्य

IPL 2024:टॉस जीतकर संजू सैमसन ने जब फील्डिंग करने का फैसला लिया, तब यह सही निर्णय लगा था। लेकिन मैच जैसे जैसे आगे बढ़ा यह फैसला गलत साबित होने लगा। हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 12 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद राहुल त्रिपाठी ने 15 गेंद में तूफानी 37 रन जड़े।

ट्रेविस हेड के बल्ले से 34 रनों की पारी निकली। यहाँ से कुछ विकेट गिरे लेकिन इस बार हेनरिक क्लासेन ने मोर्चा संभाल लिया और दनादन शॉट जड़ते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंदों में 50 रन बनाए। इस पारी ने हैदराबाद को मजबूती प्रदान की। वहीं, इंपैक्ट प्लेयर की भूमिका में मैदान पर आए शाहबाज अहमद ने 18 रन बनाए। हैदराबाद के पांच बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। जिनमें एडेन मार्करम (1),नीतीश रेड्डी (5),अब्दुल समद(0),

कप्तान पैट कमिंस (5*), और जयदेव उनादकट ने (5) रन बनाए।

IPL 2024:राजस्थान  रॉयल्स की ओर से ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने तीन-तीन सफलताएं प्राप्त हुई। वहीं आवेश खान को दो विकेट हासिल हुई।

 

किसे मिला मैन ऑफ द मैच?

IPL 2024:सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज शाहबाज अहमद को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने इस मुकाबले में कुल 3 विकेट अपने नाम किए।

हेड-टु-हेड आंकड़े

कुल मैच: 20

राजस्थान जीता: 9

हैदराबाद जीता: 11

IPL 2024:सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नीतीश रेड्डी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी. नटराजन

इम्पैक्ट प्लेयर: शाहबाज अहमद

IPL 2024:राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेट कीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

इम्पैक्ट प्लेयर: शिमरॉन हेटमायर

Written By- Vineet Attri

Poline Barnard

Recent Posts

T-20 World Cup 2024: T-20 वर्ल्ड कप के मुक़ाबले में बांग्लादेश ने नेपाल को हराकर सुपर-8 में मारी एंट्री

World Cup: आईसीसी मेंस T-20 वर्ल्ड कप 2024 का 37वां मुकाबला आज बांग्लादेश और नेपाल…

9 mins ago

T-20 World Cup 2024: T-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने आयरलैंड को 3 विकेट से हराकर जीता मैच

World Cup: आईसीसी मेंस T-20 वर्ल्ड कप 2024 का 36वां मुकाबला कल पाकिस्तान और आयरलैंड…

3 hours ago

T-20 World Cup 2024: कल होने वाले T-20 वर्ल्ड कप के मुक़ाबले में बांग्लादेश चाहेगी नेपाल को हराकर सुपर-8 में एंट्री

World Cup: आईसीसी मेंस T-20 वर्ल्ड कप 2024 का 37वां मुकाबला कल बांग्लादेश और नेपाल…

1 day ago

T-20 World Cup 2024: T-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराया, स्टोइनिस बने मैन ऑफ द मैच प्लेयर

World Cup: आईसीसी मेंस T-20 वर्ल्ड कप 2024 का 35वां मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड…

1 day ago