ताजा ख़बरें

IPL 2024:राजस्थान ने बैंगलोर को 4 विकेट से हारकर दूसरे क्वालीफायर में बनाई जगह

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के श्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बैंगलोर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम को 173 रनों का टारगेट दिया था।

IPL 2024:जिसे राजस्थान की टीम ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में जीत हासिल करते ही राजस्थान रॉयल्स ने क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है। अब उसका 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से सामना होगा। उस मैच को जीतने वाली टीम 26 मई को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेगी।

 

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने दिखाया दम

IPL 2024:राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 45 रन और टॉम कोहलर-कैडमोर ने 20 रन बनाए। वहीं, राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन 17 रन बनाकर आउट हो गए। रियाग पराग ने 36 रन और ध्रुव जुरेल ने 8 रन बनाए। वहीं, शिमरोन हेटमायर ने 26 रनों का योगदान दिया। रोवमैन पॉवेल 8 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, अश्विन बिना खाता खोले नाबाद खड़े रहे। इन प्लेयर्स की वजह से ही राजस्थान की टीम मैच जीतने में सफल रही। बैंगलोर के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए। जबकि कैमरून ग्रीन, लॉकी फर्ग्यूसन और कर्ण शर्मा ने एक एक सफलता प्राप्त की।

बैंगलोर ने दिया था 172 रनों का लक्ष्य

 

IPL 2024:टॉस हारकर मैदान पर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी बैंगलोर के लिए सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने 24 गेंदों में 33 रन बनाए। और कप्तान फाफ डु प्लेसिस 17 रन बनाकर आउट हो गए। महिपाल लोमरोर ने 17 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हो गए।वहीं, रजत पाटीदार 34 रन बनाकर आउट हुए। ग्रीन 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, मैक्सवेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जबकि दिनेश कार्तिक 11 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। स्वप्निल सिंह 9 और कर्ण शर्मा 5 रन बना सके।

राजस्थान के लिए बॉलिंग करते हुए आवेश खान ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। जबकि अश्विन को दो विकेट मिले। वहीं, बोल्ट, संदीप और चहल ने 1-1 विकेट लिया।

किसे मिला मैन ऑफ द मैच

IPL 2024:राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को शानदार खेल प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

कार्तिक ने खेला आईपीएल कैरियर का अंतिम मैच ??

IPL 2024:जिस तरह से बैंगलोर के खिलाड़ियों ने दिनेश कार्तिक को गले लगाया, ऐसा माना जा रहा है कि यह कार्तिक का आईपीएल में आखिरी मैच भी था। कार्तिक ने इससे पहले सीएसके को हराने के बाद कहा था कि उन्हें लगा था कि सीएसके के खिलाफ मैच उनके आईपीएल करियर का आखिरी होगा। ऐसे में कार्तिक का करियर खत्म माना जा रहा है।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन:

IPL 2024:विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन:

IPL 2024:यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

Written By- Vineet Attri

Poline Barnard

Recent Posts

T-20 World Cup 2024: T-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने आयरलैंड को 3 विकेट से हराकर जीता मैच

World Cup: आईसीसी मेंस T-20 वर्ल्ड कप 2024 का 36वां मुकाबला कल पाकिस्तान और आयरलैंड…

1 hour ago

T-20 World Cup 2024: कल होने वाले T-20 वर्ल्ड कप के मुक़ाबले में बांग्लादेश चाहेगी नेपाल को हराकर सुपर-8 में एंट्री

World Cup: आईसीसी मेंस T-20 वर्ल्ड कप 2024 का 37वां मुकाबला कल बांग्लादेश और नेपाल…

24 hours ago

T-20 World Cup 2024: T-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराया, स्टोइनिस बने मैन ऑफ द मैच प्लेयर

World Cup: आईसीसी मेंस T-20 वर्ल्ड कप 2024 का 35वां मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड…

24 hours ago