ताजा ख़बरें

IPL 2024:आज हैदराबाद और राजस्थान के बीच खेला जाएगा क्वालीफायर-2 मुकाबला, फाइनल में कौन बनायेगा जगह? जाने पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े और मौसम का हाल

  1. IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के क्वालीफायर-2 मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आईपीएल के फाइनल में जगह बनाने के लिए आज दो-दो हाथ करेंगी।क्वॉलीफायर 2 का चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए ये काफी अहम मुकाबला है जिसमें जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में जगह बना लेगी। वही हराने वाली टीम आईपीएल से बाहर हो जाएगी। इस मैच को जीतने वाली टीम का सामना 26 मई को चेपॉक स्टेडियम में कोलकाता की टीम से खेला जाएगा।

पिच रिपोर्ट

IPL 2024:चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम चेपॉक की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुरूप मानी जाती है। और आईपीएल 2024 में कई बार इस मैदान पर 200 से अधिक स्कोर बन चुका है। सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के पास भी फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज हैं, इसलिए संभव है कि दूसरे क्वालीफायर मैच में बहुत बड़ा स्कोर देखने को मिलेगा। राजस्थान की टीम में काफी अनुभवी स्पिन गेंदबाज है जिसका फायदा उनको चेन्नई के पिच पर मिल सकता है। चेपॉक स्टेडियम का पिच स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद करती है।

हेड टू हेड आंकड़े

IPL 2024:सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल इतिहास अब तक कुल 19 बार आमने-सामने आई हैं, जिनमें से 10 बार हैदराबाद और 9 बार राजस्थान ने जीत दर्ज की है। आईपीएल 2024 में हैदराबाद और राजस्थान केवल एक बार आमने-सामने आईं, जिसमें हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 201 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान केवल 200 रन बना पाई और एक रन से मैच हार गई थी। पिछले 5 मैच की बात करे तो उसमें राजस्थान की टीम को 3 में जीत मिली है तो वही हैदराबाद 2 मैच ही जीत पाई है। चेपॉक के मैदान पर राजस्थान की टीम का पलड़ा भारी रह सकता है।

वेदर रिपोर्ट

IPL 2024:आज के मैच में चेन्नई का मौसम काफी गर्म रहने वाला है। रात के समय पर चेन्नई में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है। इस मैच में बारिश की संभावना ना के बराबर है लेकिन अगर मैच में बारिश होती है तो कम से कम 5 ओवर का मैच होना जरुरी होगा। अगर मैच में एक भी ओवर नही किया जा सका तो मैच रद्द होने की नौबत में हैदराबाद की टीम फाइनल में जगह बना लेगी। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि वो अंकतालिका में राजस्थान से ऊपर है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

 

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित 11:

IPL 2024:ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन

राजस्थान रॉयल्स की संभावित 11:

IPL 2024:यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, रोवमैन पॉवेल

Written By- Vineet Attri

Poline Barnard

Recent Posts

T-20 World Cup 2024: T-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने आयरलैंड को 3 विकेट से हराकर जीता मैच

World Cup: आईसीसी मेंस T-20 वर्ल्ड कप 2024 का 36वां मुकाबला कल पाकिस्तान और आयरलैंड…

2 hours ago

T-20 World Cup 2024: कल होने वाले T-20 वर्ल्ड कप के मुक़ाबले में बांग्लादेश चाहेगी नेपाल को हराकर सुपर-8 में एंट्री

World Cup: आईसीसी मेंस T-20 वर्ल्ड कप 2024 का 37वां मुकाबला कल बांग्लादेश और नेपाल…

1 day ago

T-20 World Cup 2024: T-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराया, स्टोइनिस बने मैन ऑफ द मैच प्लेयर

World Cup: आईसीसी मेंस T-20 वर्ल्ड कप 2024 का 35वां मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड…

1 day ago