ताजा ख़बरें

LSG v RCB: डिकॉक के बल्ले के बाद मयंक की रफ्तार में उड़ गई RCB, लगातार घर में दूसरी हार हारी बैंगलोर

LSG v RCB: आईपीएल 2024 का 15 वाँ मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बीच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 28 रनों से हरा दिया है।लखनऊ की टीम मैच में पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी जिसमें उन्होंने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए थे। इसके बाद लक्ष्य का पीछे करने मैदान पर उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 19.4 ओवरों में 153 रनों ही ऑल आउट हो गई। केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ ने IPL 2024 सीजन में धूम मचा दी है। उन्होंने अब तक इस सीजन में अपने 3 मुकाबलों में से 2 मुकाबलों में जीत दर्ज कर ली है।

ऑल आउट होने वाली पहली टीम बनी RCB

आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन में ऑलआउट होने वाली पहली टीम भी बन गई है। बैंगलोर के लिए महिपाल लोमरोर ने सबसे ज्यादा रन बनाए। महिपाल लोमरोर ने 13 गेंदों पर 33 रनों की धांसू पारी खेली। जबकि अब तक फ्लॉप साबित रहे रजत पाटीदार ने 29 रन जड़े। मगर दोनों जीत नहीं दिला सके। विराट कोहली 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जबकि कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 19 रन बनाकर दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए। वहीं, विकेट कीपर अनुज रावत ने 11 रन बनाए जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 12 रनों का योगदान दिया।

RCB के 5 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा

आरसीबी के 5 बल्लेबाज तो इसे निकले जिन्होंने दहाई का आंकड़ा भी छूने में असफल दिखे। जिनमें ग्लेन मैक्सवेल (0), मयंक डागर (0), रीस टॉपली* (3), दिनेश कार्तिक (4), जबकि कैमरन ग्रीन (9) जिसके चलते बैंगलोर मैच अपने हाथों से गवा बैठी। लखनऊ के सबसे सफल गेंदबाज मयंक। यादव रहे। मयंक ने अपने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके। जबकि नवीन उल हक ने 2 सफलता प्राप्त की। वहीं, यश ठाकुर, मार्कस स्टोनिस और मणिमरण सिद्धार्थ ने 1-1 विकेट हासिल किए।

डिकॉक और पूरन ने खेली शानदार पारी

 

गेंदबाजों के धमाल से पहले लखनऊ टीम स्टार विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने अपने बल्ले से खून धमाल मचाया। उन्होंने 36 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी। और तेज तर्रार 56 गेंदों पर कुल 81 रन बना डाले। इसके दम पर मैच में लखनऊ टीम ने धांसू शुरुआत की और 5 विकेट पर 181 रनों का सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया। क्विंटन डिकॉक के अलावा निकोलस पूरन ने नाबाद 40, मार्कस स्टोइनिस ने 24 और केएल राहुल ने 20 रन बनाए। बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा विकेट ग्लेन मैक्सवेल ने 2 विकेट लिए। जबकि रीस टॉपली, यश दयाल और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला। लखनऊ के तेज गेंदबाज मयंक यादव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

 

हेड-टु-हेड आंकड़े

कुल मैच: 5
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीती: 3
लखनऊ सुपर जायंट्स जीती: 2

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन उल हक और मयंक यादव।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), रीस टॉपली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज और यश दयाल।

Written By-Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

7 अप्रैल को देशभर में CM Kejriwal के समर्थन में सामूहिक उपवास करेगी आम आदमी पार्टी
Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

IPL 2024:दिल्ली और लखनऊ के बीच आज खेला जाएगा करो या मरो का मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स के…

3 days ago

IPL 2024:बारिश में बेह गए गुजरात के अरमान, आईपीएल के प्लेऑफ से हुई बाहर, कोलकाता टॉप पर बरकार

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

3 days ago

IPL 2024:गुजरात और कोलकाता के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

4 days ago

IPL 2024:बैंगलोर ने लगातार दर्ज की 5 जीत, दिल्ली को 47 रनों से दी मात,प्लेऑफ की उम्मीदें बरकार

IPL 2024:आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले गए। जिसमें…

4 days ago

IPL 2024:बैंगलोर और दिल्ली के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

5 days ago

IPL 2024:चेन्नई और पंजाब के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

5 days ago