7 अप्रैल को देशभर में CM Kejriwal के समर्थन में सामूहिक उपवास करेगी आम आदमी पार्टी

CM Kejriwal

आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि “7 अप्रैल को आम आदमी पार्टी देशव्यापी सामूहिक उपवास करने जा रही है। । जो लोग सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में हैं, जो संविधान को बचाना चाहते हैं उनसे अपील है कि अपने घर में सामूहिक उपवास करें। पार्टी यह उपवास दिल्ली के जंतर-मंतर पर करेगी। जिसमें सांसद, विधायक और पार्षद एवं सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे।”

आप नेता गोपाल राय: फर्जी आरोपों में आप नेताओं को किया जा रहा गिरफ्तार

दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा है कि, “फर्जी आरोपों के आधार पर एक-एक करके आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ़्तार करवाया गया। कल सुप्रीम कोर्ट से आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह को ज़मानत मिलने के बाद स्पष्ट है कि जो बात कही जा रही थी कि बिना किसी सबूत और प्रमाण के झूठे आरोप लगाकर यह गिरफ़्तारी हुई है और कल सुप्रीम कोर्ट में यह सच सामने आ गया है और साथ ही उन्होंने आगे कहा है कि सिर्फ आरोपों को आधार पर संजय सिंह को 6 महीने तक जेल में रखा गया। इसी तरह आरोपों के आधार पर दिल्ली के सीएम को जेल में बंद किया गया है। ये गवाह वो हैं जिन्हें डरा-धमकाकर फर्जी बयान लिए गए हैं।।”

 

केजरीवाल को बेल या जेल, 12.30 सुनवाई

आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बेल या जेल इसपर 12.30 बजे सुनवाई होगी। कोर्ट अंतरिम राहत पर सुनवाई करेगी। दिल्ली के सीएम ने अपनी ईडी गिरफ्तारी को याचिका में चुनौती दी है। जांच एजेंसी ने मंगलवार को अपना जवाब दाखिल कर दिया था। जिसमें ईडी ने आप नेता को घोटाले का मास्टरमाइंड बताया है।

 

बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा: ऑफर देने वाले का नाम बताएं आतिशी

वहीं, बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी पर हमला बोला है उन्होंने कहा है कि, “आतिशी अपने उस करीबी या रिश्तेदार का नाम बताएं। जिसने बीजेपी ज्वाइन करने की बात बोली है ताकि उसे गिरफ्तार किया जा सके जो आपके बारे में ऐसी बातें कर रहा है। उन्होंने कहा है कि केजरीवाल ने ईडी को बताया कि विजय नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था। अब आतिशी जी को लग रहा है कि उन्हें फंसा दिया गया है।”

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

T-20 World Cup: T- 20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा घात, तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स हुए टीम से बाहर

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।