ताजा ख़बरें

MIvsCSK: रोहित शर्मा के शतक पर भारी पड़े चेन्नई के पथिराना, मुंबई को चेन्नई से मिली 20 रनों से मात

MIvsCSK: इंडियन प्रीमियर लीग के सुपर सनडे डबल डेकर मुकाबले में खेले गए। आईपीएल सीजन 17 का 29 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मुंबई को 207 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में मुंबई 20 ओवर में छह विकेट खोकर सिर्फ 186 रन बना सकी और 20 रन से मुकाबला हार गई।

रोहित शर्मा ने लगाया आईपीएल करियर का दूसरा शतक

चेन्नई से खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने दमदार प्रदर्शन करते अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक लगाया। रोहित शर्मा ने 60 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस मैच में उन्होंने 63 गेंदों में 11 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 105 रन की शानदार नाबाद पारी खेली। हालांकि, वह अपनी टीम को लगातार तीसरी जीत नहीं दिला सके। जबकि ईशान किशन ने 15 गेंदों में 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

वहीं, पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाले सूर्या कुमार यादव बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए। तिलक वर्मा 31 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या 6 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हो गए। टीम डेविड 13 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। वहीं, रोमारियो शेफर्ड 1 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, मोहम्मद नबी 7 गेंदों में 4 रन बनाकर नाबाद वापस रहे। जबकि चेन्नई के लिए इस मैच में मथीशा पथिराना ने चार विकेट लिए जबकि तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट हासिल किया।

 

चेन्नई ने दिया 206 रनों का लक्ष्य

इससे पहले चेन्नई ने 20 ओवर में 20 ओवर में 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 206 रन लगाए।
चेन्नई की ओर से ओपनिंग करने आए अजिंक्या रहाणे 5 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। वहीं, उनके साथी रचिन रवींद्र भी 21 रन बनाकर जल्दी ही आउट हो गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 69 और शिवम दुबे ने 66 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, अंतिम ओवर में एमएस धोनी ने सिर्फ 4 गेंदों पर 20 रन ठोके। वहीं, डेरिल मिचेल 17 रन बनाकर आउट हो गए।

अब चेन्नई सुपर किंग्स के 6 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हो गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। वहीं, मुंबई इंडियंस 6 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर खिसक गई है। जबकि इस मुकाबले से पहले हार्दिक पांड्या की टीम सातवें नंबर पर थी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान। इम्पैक्ट सब: मथीशा पथिराना, निशांत सिंधु, मिचेल सेंटनर, मोइन अली, शेख रशीद।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल। इम्पैक्ट सब: सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, नमन धीर, नेहल वढेरा, हार्विक देसाई।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

IPL 2024: आज RCB और SRH के बीच होगी कड़ाके की जंग, जाने हेड टू हेड आंकड़े और पिच रिपोर्ट
Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

IPL 2024:दिल्ली और लखनऊ के बीच आज खेला जाएगा करो या मरो का मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स के…

2 days ago

IPL 2024:बारिश में बेह गए गुजरात के अरमान, आईपीएल के प्लेऑफ से हुई बाहर, कोलकाता टॉप पर बरकार

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

2 days ago

IPL 2024:गुजरात और कोलकाता के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

3 days ago

IPL 2024:बैंगलोर ने लगातार दर्ज की 5 जीत, दिल्ली को 47 रनों से दी मात,प्लेऑफ की उम्मीदें बरकार

IPL 2024:आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले गए। जिसमें…

3 days ago

IPL 2024:बैंगलोर और दिल्ली के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

4 days ago

IPL 2024:चेन्नई और पंजाब के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

4 days ago