IPL 2024: आज RCB और SRH के बीच होगी कड़ाके की जंग, जाने हेड टू हेड आंकड़े और पिच रिपोर्ट

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 30 वां मुकाबला RCB (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) और SRH (सनराइजर्स हैदराबाद) के बीच बैंगलोर के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा। आपको बता दें कि बैंगलोर की टीम 5 मैचों में से एक जीत के साथ प्वाइंट टेबल में 10वें नंबर पर विराजमान है। वहीं, हैदराबाद की टीम इस आईपीएल 2024 की अंक तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है।

 

पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के साथ-साथ तेज गेंदबाजों को भी मदद करती है। इस मैदान पर पहली पारी में बल्लेबाजी करना अपेक्षाकृत आसान है। मैदान छोटा होने के चलते इस पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकने में गेंदबाजों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है। पिच से स्पिनर्स को शाम होते-होते मदद मिलती है। इस ग्राउंड पर अब तक 146 मैच खेले गए है। जबकि आईपीएल के कुल 90 मैच खेले गए है, जिसमें 42 मैच मेजबान टीम ने जीते और 42 मैच मेहमान टीम ने जीते। 4 मैचों का कोई नतीजा नहीं मिला है।

 

हेड-टू-हेड आंकड़े

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इन दोनों टीमों के बीच 23 बार आमना-सामना हुआ है, जिनमें से सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 मैच जीते हैं। वहीं, दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, एक मैच दोनों टीमों के बीच बिना किसी नतीजे के रहा है।

वेदर रिपोर्ट

बेंगलुरु का तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। आर्द्रता का स्तर लगभग 39% तक रहेगा। Accuweather.com के मुताबिक, बेंगलुरु का मौसम क्रिकेट मैच के लिए अच्छा रहने वाला है। इसका मतलब है कि आज मैच में ओस की कोई बड़ी भूमिका नहीं होगी। बारिश की भी कोई संभावना नहीं है। फैंस को पूरा पैसा वसूल मुकाबला देखने को मिलने वाला है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार/सौरभ चौहान (इम्पैक्ट प्लेयर), ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, विजयकुमार वैशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और रीस टॉपली।

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड/राहुल त्रिपाठी (इम्पैक्ट प्लेयर), अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Loksabha Election 2024: राजस्थान के जालोर में प्रियंका गांधी ने भरी हुंकार, अशोक गहलोत के बेटे के लिए मांगे वोट
Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

IPL 2024:दिल्ली और लखनऊ के बीच आज खेला जाएगा करो या मरो का मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स के…

2 days ago

IPL 2024:बारिश में बेह गए गुजरात के अरमान, आईपीएल के प्लेऑफ से हुई बाहर, कोलकाता टॉप पर बरकार

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

2 days ago

IPL 2024:गुजरात और कोलकाता के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

3 days ago

IPL 2024:बैंगलोर ने लगातार दर्ज की 5 जीत, दिल्ली को 47 रनों से दी मात,प्लेऑफ की उम्मीदें बरकार

IPL 2024:आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले गए। जिसमें…

3 days ago

IPL 2024:बैंगलोर और दिल्ली के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

4 days ago

IPL 2024:चेन्नई और पंजाब के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

4 days ago