ताजा ख़बरें

Rajasthan: वोट डालने के बाद सीएम गहलोत बोले फिर से बनेगी कांग्रेस सरकार, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने भी डाला वोट, 11 बजे तक हुआ 25% मतदान

Rajasthan: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर की सरदारपुरा विधानसभा सीट पर वोट डालने के बाद कहा कि पूरा मामला अंडर करंट चल रहा है। हमने जो गारंटी दी थी जो कानून बनाए थे। जो स्कीमें थी उस पर मुहर लगेगी। इस पर सवाल पूछे जाने पर कि वसुंधरा राजे ने वोट डालने से पहले पूजा की तो उन्होंने कहा, पूजा पाठ तो सभी करते हैं लेकिन जो माहौल है उसके आधार पर कह सकता हूं कि सरकार हमारी बनेगी। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने भी वोट डाला हैं।

ओम बिरला: लोगों से वोट डालने की अपील

Rajasthan: मतदान करने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि “लोकतंत्र उत्सव है, सभी लोग अपने मत का उपयोग कर रहे हैं। लोगों में उत्साह है। सभी मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने विचारों की अभिव्यक्ति करना चाहिए। तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा।”

Rajasthan: आपको बता दे कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वोट डालने से पहले वे अपनै पैतृक घर गए। उन्होंने मीडिया से कहा कि जो माहौल है, वह बता रहा है कि हमारी सरकार बनने जा रही है। सरकार रिपीट होगी।

सचिन पायलट और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने डाला वोट

इस बीच अलवर, धौलपुर सहित कई जगह ईवीएम खराब होने की खबरें भी आ रही हैं। सुबह पौने 9 बजते-बजते पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वोट डाल दिया।

BJP प्रदेश अध्यक्ष CP जोशी: राजस्थान में बनेगी बीजेपी की सरकार

राजस्थान में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सी.पी. जोशी ने कहा, “ये लोकतंत्र का महापर्व है इसलिए सभी मतदाता को अपना मत का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि आपका एक मत सत्य, न्याय और सद्भाव का प्रतीक होता है। सुशासन का प्रतीक होता है। राजस्थान की जनता चल पड़ी है बीजेपी और पीएम मोदी के साथ जिससे स्पष्ट लग रहा है कि बीजेपी आएगी और कांग्रेस जाएगी।”

वोटिंग खत्म होने के बाद सोऊंगा, कई हफ्ते से भागदौड़ जारी है’- सचिन पायलट

Rajasthan: राजस्थान चुनाव में जारी वोटिंग के बीच सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कई हफ्तों से भागदौड़ जारी है इसलिए वोटिंग खत्म होने के बाद सबसे पहले सोने का काम करुंगा।

Rajasthan:  11 बजे तक करीब 25 फीसदी मतदान

Rajasthan: राजस्थान में सुबह 11 बजे तक 25% मतदान हो चुका है। सुबह से वरिष्ठ नेताओं सहित अच्छी खासी भीड़ मतदान केंद्रों पर देखी जा रही है। सीएम अशोक गहलोत के विधानसभा क्षेत्र में 24.74 फीसदी मतदान हुआ।

11 बजे तक किस जिले में कितना हुआ मतदान

राजस्थान में सुबह 11 बजे तक 27.74 फीसदी मतदान हुआ है। जाने जिलेबार वोटिंग प्रतिशत
अजमेर – 23.43
अलवर – 26.15
बांसवाड़ा – 26.37
बारां – 28.91
बाड़मेर – 22.11
भरतपुर – 27
भीलवाड़ा – 23.85
बीकानेर – 24.52
बूंदी – 25.42
चित्तौड़गढ़ – 24.87
चुरू – 25.9
दौसा – 22.73
ढोलपुर – 30.25
डुंगरपुर – 22.82
गंगानगर – 28.22
हनुमानगढ़ – 29.16
जयपुर – 25.19
जैसलमेर – 25.24
जालौर – 23.24
झालावा़ड़ – 28.48
झुंझनू – 24.57
जोधपुर – 22.58
करौली – 24.61
कोटा – 26.97
नागौर – 23.63
पाली – 22.66
प्रतापगढ़ – 22.40
सवाई माधोपुर – 24.32
सीकर – 25.2
उदयपुर – 21.7

 

दूल्हा-दुल्हन ने रस्में छोड़ डाला वोट

Rajasthan: झालावाड़ में नव दंपति ने न्यू ब्लॉक स्कूल के मतदान केंद्र पर मतदान किया है दूल्हा सचिन व दुल्हन प्रीति ने सबसे पहले मतदान को प्राथमिकता दी है उसके बाद
शादी की रस्मों को करेंगे शादी छोड़कर पहले वोट करने पहुंचे है। परिवार के संग मतदान करने पहुंचे नव दंपत्ति ने कहा कि सभी लोग घरों से निकलकर पहले वोट डालें।

स्कूटी से वोट डालने पहुंचे बीजेपी सांसद

Rajasthan: राजस्थान से बीजेपी के सांसद सुभाष चंद्र बहेरिया और पत्नी रंजना बहेरिया वोट डालने के लिए दोपहिया वाहन पर भीलवाड़ा के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। जो एक आकर्षण का केंद्र रहा।
इसको देखकर लोगों का वोट डालने के लिए प्रति जागरूकता बड़ेगी।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढे़ं…

Ayodhya News: राम मंदिर के लिए पूर्व IAS ऑफिसर ने दान की ज़िंदगी की जमा-पूंजी, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Telangana Election 2023: निजामाबाद में बीआरएस सरकार पर बरसे अमित शाह, कहा-“आपने तेलंगाना राज्य को नष्ट कर दिया”
Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

IPL 2024:चेन्नई और पंजाब के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में पहला और आईपीएल का…

1 hour ago

IPL 2024:बैंगलोर ने गुजरात को 4 विकेट से दी मात, प्वाइंट टेबल में लगाई 3 कदम की छलांग

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 52 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस…

2 hours ago

ED: यूट्यूबर एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें,ED ने दर्ज किया मनी लांड्रिंग केस

ED: यूट्यूबर एल्विश यादव सांप तस्करी केस के बाद एक बार फिर मुश्किल में आ…

19 hours ago

IPL 2024:बैंगलोर और गुजरात के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 52 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस…

1 day ago

IPL 2024:12 साल बाद कोलकाता ने मुंबई को उसके घर में 24 रनों से हराया, स्टार्क के आगे नेस्तानाबूत हुई मुंबई

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 51 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स…

1 day ago

2024 Lok Sabha Election:राहुल गांधी के अमेठी छोड़ने पर पीएम मोदी ने तंज कसा,बोले – डरो मत,भागो मत

2024 Lok Sabha Election:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी पर…

2 days ago