रहस्यमयी कहानी

रहस्यमयी कहानी-3: जिस जींस टी-शर्ट को देख रचा था लूट का प्लान, उसी ने हत्यारे तक पहुंचाया

रहस्यमयी कहानी-3: आपको हर रोज एक ऐसी घटना से रूबरू करायेंगे जिसे पढ़ आप भी विचार करेंगे कि आखिर क्या-क्या बातें हमारी मौत का कारण बन सकती हैं, हमको किन-किन बातों पर अपने जीवन में ध्यान रखना चाहिए। आज एक ऐसी ही घटना है, जो पश्चिम बंगाल की पूजा बेंगलुरू आती जहाँ उसे चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया जाता है।

किस कारण हुई पूजा की हत्या?

रहस्यमयी कहानी-3: कोलकाता की रहने वाली पूजा सिंह बेंगलुरु आई थी। मीटिंग के बाद उन्होंने ऑनलाइन कैब ऑपरेटर के जरिए अपने होटल जाने के लिए कैब बुक की थी, जिसका ड्राइवर नागेश था। अपने होटल पहुंचने के बाद पूजा ने नागेश से कहा कि अगले दिन सुबह 4 बजे उनकी दिल्ली की फ्लाइट है क्या वह उन्हें ड्राप कर सकता है?

पूजा द्वारा बिना ऑनलाइन कैब बुक किए नागेश से सीधे संपर्क किए जाने पर नागेश को लगा कि वह पूजा को लूट सकता है और पकड़ा भी नहीं जाएगा। इसीलिए उसने पूजा को लूटने का प्लान बनाया। अगले दिन सुबह 4 बजे नागेश पूजा को पिक करने उनके होटल पहुंचा और वहां से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया।

एयरपोर्ट जाने के रास्ते में नागेश ने अपनी गाड़ी रोकी तब पूजा पीछे की सीट पर सो रही थी। नागेश ने पहले जैक रोड से पूजा के सिर पर वार किया। अब पूजा अचेत हो गई थी तो नागेश कार को ज्यादा सुनसान इलाके में लेकर गया और पूजा के साथ लूटपाट की कोशिश की। इस बीच पूजा को होश आ गया और नागेश डर गया। जैसे ही पूजा वहां से भागने की कोशिश करने लगी नागेश ने चाकू निकालकर पहले पूजा की कमर पर वार किया और फिर चाकू से 22 वार कर हत्या कर दी।

पुलिस ने कैसे लगाया पूजा की मौत का सुराख?

पुलिस को इस मामले की सूचना मिली तो पुलिस ने मौके से पूजा के शव को बरामद किया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन, पूजा का चेहरा पहचाना नहीं जा रहा था, जिससे पुलिस को इस हत्या के मामले को सुलझाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन, फिर पुलिस ने पूजा की जींस और टीशर्ट के जरिए अपनी पड़ताल शुरू की।

पिछले 2 साल में शॉपिंग मॉल्स और ऑनलाइन उस ब्रांड और उस साइज के कपड़े जिन भी लोगों ने खरीदे थे, उनकी लिस्ट मंगवाई गई। जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को इस बात का अंदाजा हो गया कि पूजा स्थानीय निवासी नहीं है, वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली है इसीलिए दो टीमों को पश्चिम बंगाल भी भेजा गया। पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई कि कोलकाता के न्यू टाउन पुलिस स्टेशन में मिसिंग का एक मामला दर्ज है। पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि यह सूचना बेंगलुरु में मिले अज्ञात शव से मेल खाती है।

पूजा के पति ने कोलकाता न्यू टाउन पुलिस स्टेशन में अपनी पत्नी के मिसिंग होने की शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में पूजा के पति सुदीप ने बताया कि पूजा का फोन स्विच ऑफ आ रहा था इसलिए उनकी चिंता बढ़ी, उन्होंने पूजा को कई सारे मैसेज भी भेजे थे। 2 दिन बाद मैसेज का रिप्लाई आया, जिसमें कहा गया था कि पूजा ठीक है लेकिन उसके पास पैसे कम पड़ गए हैं इसलिए उसके अकाउंट में कुछ पैसे डाले जाएं। जिस तरह की इंग्लिश मैसेज में लिखी हुई थी उससे सुदीप को शक हो गया और उन्होंने पुलिस की मदद ली।

बेंगलुरु पुलिस की टीम जब कोलकाता पहुंची तो वहाँ से मैसेज भेजने वाले नागेश का सुराग पुलिस को मिला। पुलिस ने बेंगलुरु में पड़ताल शुरू की। 2 दिनों में पूजा कहां-कहां गई, किन-किन लोगों से उन्होंने मुलाकात की और एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए किस तरह के ट्रांसपोर्ट का पूजा ने इस्तेमाल किया। इन सभी की छानबीन की गई तो पता चला की 30 जुलाई को पूजा ने नागेश की कैब का इस्तेमाल किया था और जो मैसेज पूजा के फोन से 2 दिन बाद भेजा गया था उसका लोकेशन और नागेश के घर का लोकेशन एक ही था, जिसके बाद पुलिस ने नागेश को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढे़ं..

रहस्यमयी कहानी-1: दिल की कमजोर महिला लगा बैठी दिल, पति को बर्थडे़ पर दिया मौत का तोहफा

रहस्यमयी कहानी-2: टुकड़े-टुकड़े कर फ्रिज में रखा प्रेमिका का शव, टैटू बना गवाह

Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।

Recent Posts

IPL 2024: चेन्नई के थलाईवओं के सामने भिड़ेंगे कोलकाता के शेर, जाने हेड टू हेड आंकड़े और पिच रिपोर्ट

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 22 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता…

1 day ago

Ipl 2024: लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से दी मात, लगाई जीत की हैट्रिक, यश ने झटके पांच विकेट

Ipl 2024: आईपीएल 2024 का 21 वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस के…

2 days ago

Lisa Ray: लीजा रे ने दी खतरनाक बीमारी को मात,एक्ट्रेस की दर्द भरी कहानी सुन छलक पड़ेंगे आंसू

Lisa Ray: आप सभी को बॉलीवुड फिल्म 'कसूर' तो याद ही होगी। इसमें एक्टर आफताब…

3 days ago

RJ Lok Sabha Chunav: राजस्थान के अजमेर में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस के घोषणा पत्र में भारत के टुकड़े करने की बू…….

RJ Lok Sabha Chunav: पीएम नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को आज राजस्थान के अजमेर में…

3 days ago

West Bengal: एनआईए टीम पर हमले को लेकर घिरी सरकार,शिशिर बाजोरिया बोले आज हमारे राज्य में सेंट्रल एजेंसी पर हमला हुआ

West Bengal: पश्चिम बंगाल के भूपतिनगर ब्लास्ट केस में छापेमारी करने पहुंची एनआईए की टीम…

3 days ago

Crime News: इस टी बैग में ‘जहर’ है, पुलिस ने पकड़ी चीनी चाय के पैकेट में बंद 230 करोड़ की ड्रग

Crime News: दुनिया भर में भारतीयों की पहचान उनके चाय के चुस्कियों के लिए जाना…

3 days ago