खेल-कूद

Asia Cup 2023: सूर्यकुमार होंगे कप्तान, बल्लेबाज रिंकू-पृथ्वी शॉ को मिल सकता है मौका, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Asia Cup 2023:  भारतीय टीम जुलाई यानी अगले महीने वेस्टइंडीज के टूर पर जा रही है। जहां टीम इंडिया को 5 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। वहीं, 31 अगस्त से एशिया कप 2023 खेला जाना है और एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। एशिया कप 2023 की टीम इंडिया के स्क्वाड में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का भी मौका मिल सकता है। जबकि एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की कप्तानी ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को मिल सकती है।

सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं टीम के कप्तान

Asia Cup 2023: टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को रोहित शर्मा का काफी करीबी माना जाता है। क्योंकि वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथी है। मैदान पर दोनों के बीच भाई जैसा रिश्ता है। इस दौरान सूर्या ने रोहित की कप्तानी में बहुत सीखा है, जिसका वह खुद भी जिक्र कर चुके हैं। ऐसे में रोहित शर्मा 38 साल के होने के जा रहे हैं। वह खराब फिटनेस की वजह से फैंस के निशाने पर बने रहते है। यह बात तो यह कि वह लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए कप्तानी नहीं करेंगे। ऐसे में बीसीसीआई सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने पर विचार विमर्श कर सकती है।

जिसके चलते सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया जा सकता है। जबकि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जा सकता है। क्योंकि, बीसीसीआई भविष्य को देखते हुए यह फैसला ले सकती है।

एशिया का होगा वर्ल्ड कप के लिए मॉक ड्रिल

Asia Cup 2023: एशिया कप का आयोजन भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले किया जाएगा। इसका फॉर्मेट वनडे होगा तो इसे एशियाई टीमें मॉक ड्रिल के तौर पर लेंगी। भारतीय टीम और पाकिस्तान एशिया कप के बाद वनडे वर्ल्ड कप में भी भिड़ेंगी। यह क्रिकेट फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होगा।

टीम इंडिया में इस समय सलामी बल्लेबाजों की भरमार है, जिसकी वजह से उन्हें टीम में मौका नहीं मिल पा रहा है। शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से बहुत ही कम समय में अपनी जगह पक्की कर ली है। उनका एशिया कप 2023 में ओपनिंग करना तय माना जा रहा है। जबकि दूसरे छोर से परिवर्तन देखने को मिल सकता है। गिल के साथ प्रभसिमरन सिंह पारी की शुरूआत कर सकते हैं उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं। आईपीएल में प्रभसिमरन सिंह पंजाब के लिए खेलते है इस खिलाड़ी को एशिया कप में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

मिडिल ऑर्डर की बात करें तो राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव (C) और जितेश शर्मा (WK) के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। मध्य क्रम में ये तीनों खिलाड़ी बल्लेबाजी करने के लिए पूरी तरह सक्षम है, वह मध्य क्रम में अहम भूमिका निभा सकते हैं। एशिया कप में जितेश शर्मा (WK) को चुना जा सकता है। उन्होंने आईपीएल में अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ स्टंपिंग से भी काफी इम्प्रेस किया था। उनके अलावा फिनिशर के तौर पर रिंकू सिंह का रोल अदा कर सकते हैं।

युवा तेज गेंदबाज भी बना सकते हैं टीम इंडिया को विनर

Asia Cup 2023: बिहार के मुकेश कुमार को एशिया कप 2023 के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटैल्स के लिए काफी घातक गेंदबाजी की। जिसकी वजह से उन्हें चुना जा सकता है। हाल ही में उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुना गया है। वहीं तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बैकअप के तौर पर टीम में रखा जा सकता हैं, जो लगातार 140-145 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने माद्दा रखते हैं। स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप यादव और रवि विश्नोई मुख्य भुमिका निभा सकते हैं।

Asia Cup 2023  टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय दल: शुभमन गिल, प्रभसिमरन सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव (C), जितेश शर्मा (WK), रिंकू सिंह, राहुल तेवतिया, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार,आकाश माधवाल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि विश्नोई।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Mumbai News: कुर्बानी के लिए सोसायटी में बकरे को लेकर हुआ हंगामा, नाराज लोगों ने लगाए जय श्री राम के नारे
Uniform Civil Code: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष बोले साउथ में मामा करते हैं भांजी से शादी

खबर इंडिया स्टाफ

Recent Posts

IPL 2024:आज कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा पहला क्वालीफायर मुकाबला,जीतने वाली टीम को मिलेगा फाइनल का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला क्वालीफायर मैच मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स…

9 hours ago

IPL 2024:राजस्थान के अरमानों पर फिरा पानी,हैदराबाद की कटी चांदी दिनों टीमों को मिले एक एक अंक

IPL 2024:आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में एक बार फिर बारिश ने…

1 day ago

IPL 2024:कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज होगी भिड़त, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

2 days ago

IPL 2024:आखिरी लीग मुक़ाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 27 रनों से रौंदा, कटाया प्लेऑफ का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स…

2 days ago

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

3 days ago