खेल-कूद

Ind vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर जीती नौवीं बार टेस्ट सीरीज, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Ind vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया। मुकाबले के पांचवें दिन (24 जुलाई) बारिश के चलते एक भी गेंद का खेल नहीं हो पाया। मुकाबले के ड्रॉ होने के साथ ही भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया भारत ने डोमिनिका में खेले गए। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 141 रनों से जीत हासिल की थी।

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीत ली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को पिछली हार 2002 में मिली थी। तब अपने घरेलू मैदान पर विंडीज ने भारत को 2-1 से हराया था। इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 365 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक दो विकेट पर 76 रन बनाए थे।

भारतीय फैन्स को उम्मीद थी कि पांचवें दिन टीम इंडिया बाकी आठ विकेट लेकर मेजबानों का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ कर देगी लेकिन रुक-रुक हो रही बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया भारत वेस्टइंडीज को उसके घर में केवल एक बार क्लीन स्वीप कर सका है। साल 2019 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने दोनों टेस्ट मैच जीते थे।

पहली पारी में विराट कोहली ने ठोका था शतक

Ind vs WI: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 121 रन की मदद से अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की चौथे दिन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 255 रन पर आउट कर दिया था। वेस्टइंडीज ने चौथे दिन अपनी पहली पारी चार विकेट पर 229 रन से आगे शुरू की थी, लेकिन सिराज ने सुबह के सत्र में पांच विकेट लेकर भारत की जीत की उम्मीद जगा दी थी।

सिराज ने किया अपने करियर का शानदार प्रदर्शन

Ind vs WI: सिराज ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 60 रन देकर पांच विकेट लिए थे। कप्तान रोहित शर्मा (57) और विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (नाबाद 52) के आक्रामक अर्धशतकों की मदद से भारत ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रन पर समाप्त घोषित करके वेस्टइंडीज के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। अब इन दोनों टीम के बीच तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखलाएं खेली जाएंगी।

पहली पारी में कोहली ने जड़ा शतक

Ind vs WI: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 121 रन की मदद से अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की चौथे दिन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 255 रन पर आउट कर दिया था। वेस्टइंडीज ने चौथे दिन अपनी पहली पारी चार विकेट पर 229 रन से आगे शुरू की थी, लेकिन सिराज ने सुबह के सत्र में पांच विकेट लेकर भारत की जीत की उम्मीद जगा दी थी।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र (2023-25) में भारत की पहली टेस्ट सीरीज थी। पहला टेस्ट जीतकर भारत ने 12 अंक पा लिए थे। किसी टीम के एक टेस्ट जीतने पर 12 अंक मिलते है जबकि टाई पर छह अंक और ड्रॉ पर चार अंक मिलते हैं। ऐसे में आखिरी दिन बारिश का सबसे ज्यादा नुकसान भारत को हुआ क्योंकि टीम को चार अंक वेस्टइंडीज के साथ साझा करने पड़े। यदि दिन का खेल होता तो भारत के पास विंडीज को ऑल आउट कर दूसरा टेस्ट जीतने पर 12 अंक मिलते। ऐसे में WTC के इस चक्र में भारत के कुल अंक 24 हो जाते और यह आगे टीम इंडिया की मदद करते। हालांकि ऐसा न हो सका।

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का शेड्यूल

पहला वनडे- 27 जुलाई, ब्रिजटाउन
दूसरा वनडे- 29 जुलाई, ब्रिजटाउन
तीसरा वनडे- 1 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन

पहला टी20- 3 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
दूसरा टी20- 6 अगस्त, गुयाना
तीसरा टी20- 8 अगस्त, गुयाना
चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा
पांचवां टी20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Anju In Pakistan: पाकिस्तानी दोस्त से मिलने पहुंची अंजू, वहीं नसरूल्ला ने कहा ‘नहीं है कोई निकाह का इरादा’
Rajendra Gudha Cries: गहलोत के मंत्रियों ने राजेंद्र सिंह गुढ़ा का लात- घूसों से किया स्वागत, फिर विधानसभा से किया बाहर

Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।

Recent Posts

IPL 2024:कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज होगी भिड़त, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

19 hours ago

IPL 2024:आखिरी लीग मुक़ाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 27 रनों से रौंदा, कटाया प्लेऑफ का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स…

19 hours ago

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

1 day ago

IPl 2024: आखिरी मैच में लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से दी मात, रोहित-नमन की पारी पर फिरा पानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

1 day ago

आखिरी मैच में मुंबई चाहेगी लखनऊ से जीत, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

3 days ago