खेल-कूद

नीलामी में सबसे सस्ते में ख़रीदे गये टॉप-5 अनकैप्ड प्लेयर, जो आईपीएल के मैचों में मचा रहे है कोहराम

आईपीएल के 15 वें सीजन के अब तक कई मुकाबले खेले जा चुके है, और इन सभी मुकाबलों में टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है। इस आईपीएल टूर्नामेंट में कुछ खिलाडी फैन्स को काफी निराश कर रहे है तो कई ऐसे खिलाडी भी है, जो अपने कमाल के प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रहे है। ऐसे में आज हम आपको इस आईपीएल के 5 ऐसे खिलाडियों के बारे मे बताने वाले है, जिन्हें उनकी टीम ने नीलामी में सबसे सस्ते में ख़रीदा है। और ये खिलाडी काम करोड़ो रुपयों का कर रहे है।

1.ललित यादव:- अनकैप्ड खिलाडी है यानि ये अभी तक भारतीय टीम में अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर एक भी मैच नहीं खेले है। और ये पिछले सीजन यानि आईपीएल २०२१ से आईपीएल खेल रहे है। आईपीएल २०२२ के लिए इन्हें दिल्ली की टीम ने कुल 65 लाख में खरीदा है। इन्होने इस सीजन में ऐसा प्रदर्शन किया है, जिसे देखकर टीम के कोच रिंकी पोंटिंग भी इनसे काफी खुश है।

2. वैभव अरोड़ा:- ये किलाड़ी आईपीएल के मैचों में क़हर बरपा रहा है। इन्होने इस सीजन में अपना आईपीएल डेब्यू किया है और अब तक दो मैच खेले है जिनमे इन्होने 2 विकेट चटकाए है। जबकि पंजाब की टीम ने इन्हें कुल 2 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है। और इनकी की गेंदबाज़ी की तारीफ खुद शिखर धवन भी कर चुके है।

3.आयुष बडोनी:- इस साल अपना आईपीएल डेब्यू किया है। इन्होने अभी तक 3 मैच खेले है, जिनमे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इन्होने कुल 92 रन बनाये है। वही इन्होने पहले मैच में लखनऊ टीम की तरफ से 54 रन की पारी खेलकर सभी को हैरान कर दिया था। बता दे की इन्हें टीम ने महज़ 20 लाख रूपये में ख़रीदा है। टीम के लिए आयुष अभी तक फ़ायदे का ही सौदा साबित हुए है।

4.तिलक वर्मा:-बात करे तिलक वर्मा की तो मुंबई इण्डिया के लिए जीत की गारंटी बनते जा रहे है। कप्तान रोहित शर्मा का तिलक वर्मा पर विश्वास और पक्का हो गया है। वर्मा ने अपने डेब्यू मैच में 61 रन की तूफानी खेलकर सभी का ध्यान अपनी और खीचा है। बता दे की नीलामी में MI ने इन्हें 1.70 करोड़ में ख़रीदा था। वैसे तिलक वर्मा को अब टीम इण्डिया का भविष्य भी माना जा रहा है लेकिन इस के लिए अभी और काम करने होंगे।

5.उमरान मालिक:- उमरान ने साल 2021 में आईपीएल में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद से इन्होने अभी तक 5 मैच खेले है। जिनमे इन्होने 4 विकेट हासिल किये है। इन्हें इस आईपीएल के लिए हैदराबाद की टीम ने 4 करोड़ में रिटेन किया है। टीम इण्डिया के पूर्व हैड कोच रवि शास्त्री ने टीम इण्डिया का फ्यूचर बताते हुए जमकर तारीफ़ की थी। वे उमरान की गति और दोनों तरफ़ गेंद को स्विंग कराने की काविलियत देखकर काफ़ी प्रभावित हुए थे।

Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'

Recent Posts

Loksabha Election 2024:लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू,13 राज्यों की 88 सीटों पर होंगे मतदान

Loksabha Election 2024:पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हो चुका है। दूसरे चरण की…

2 days ago

IPL 2024:कोलकाता के बल्लेबाज करेंगे धमाल या पंजाब के गेंदबाज मरेंगे मैदान जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 42 वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स…

2 days ago

IPL 2024:आरसीबी ने खत्म किया हार का सूखा, फ्लॉप रहा हैदराबाद का बल्लेबाजी क्रम; बैंगलोर के गेंदबाजों ने बरपाया कहर

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 41 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर…

2 days ago

Akhilesh Yadav Nomination:अखिलेश यादव कन्नौज से देंगे बीजेपी को टक्कर,चौथी बार दाखिल किया नामांकन

Akhilesh Yadav Nomination: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कन्नौज लोकसभा सीट…

3 days ago

IPL 2024: क्या हैदराबाद के तूफान को रोक पाएगी बैंगलोर, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 41 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स…

3 days ago