खेल-कूद

WPL 2024: सैफाली वर्मा की पारी से आंधी में उड़ी गुजरात, फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स

WPL 2024:  महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल की पहली टीम बुधवार को तय हो गई है। शेफाली वर्मा के 37 गेंद में 71 रनों की पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाइंट्स को सात विकेट से हराकर सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके साथ ही गुजरात जाइंट्स का सफर इस टूर्नामेंट से समाप्त हो गया है। शीर्ष पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स ने अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर गुजरात जाइंट्स को नौ विकेट पर 126 रन पर रोक दिया था । जवाब में उसने यह लक्ष्य 13 . 1 ओवर में बिना किसी परेशानी के हासिल कर लिया ।

WPL 2024:  गुजरात जाइंट्स

गुजरात ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन उनका बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित हुआ। चौथे ही ओवर में उसके दो बल्लेबाज 12 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। कप्तान बेथ मूनी पहले ही ओवर में खाता खोने बिना काप की गेंद पर आउट हुई। डी हेमलता (4) को जेस जोनासेन ने बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई।

वहीं, लौरा वोल्वार्ट (7) को काप ने पवेलियन भेजा। आस्ट्रेलिया की अनुभवी खिलाड़ी एशले गार्डनर (12) और फोबे लिचफील्ड (21) ने पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की और चौथे विकेट के लिए 23 रन जोड़े। आफ स्पिनर मनी ने गार्डनर को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। भारती फुलमाली अगर 36 गेंद पर 42 रन और कैथरीन ब्राइस नाबाद 28 रन न बनाती तो गुजरात का स्कोर और खराब रहता।

दिल्ली कैपिटल्स

जवाब में खेलने उतरी दिल्ली कैपिटलस की टीम को तेजतर्रार शुरूआत मिली। दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग ने शुरूआती ओवरों में ही शबनीम और कैथरीन की जमकर खबर ली और जमकर चौके बरसाए। वह चौथे ओवर में रन आउट हो गई। लेकिन इससे पहले 10 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 18 रन बनाने में सफल रही। इसी ओवर में एलिसा कैप्सी भी 0 पर ही आऊट हो गई। लेकिन इसके बाद शैफाली वर्मा ने जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।

शैफाली वर्मा इस दौरान अपने रंग में बल्लेबाजी करती हुई दिखाई दी। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 91 मीटर का लंबा छक्का भी लगाया। जेमिमा ने जहां 28 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए। जबकि शैफाली वर्मा ने 37 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए और टीम को 13वें ओवर में ही जीत दिला कर फाइनल में जगह बनाई।

17 अप्रैल को खेला जाएगा लीग का फाइनल मुकाबला

आपको बता दें कि महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 17 मार्च 2024 को दिल्ली में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले 15 मार्च को एल‍िम‍िनेटर मुकाबले में एमआई और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। यहां जो भी टीम जीतेगी उसका मुकाबला फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से होगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात जायंट्स : लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), दयालन हेमलता, फोएबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, भारती फुलमाली, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, शबनम एमडी शकील, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप

दिल्ली कैपिटल्स महिला : मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, मारिज़ैन कप्प, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, मिन्नू मणि।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Loksabha Election 2024: BJP की लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्‍ट जारी,11 राज्यों में उतारे 72 उम्मीदवार

Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।

Recent Posts

IPL 2024:राजस्थान के अरमानों पर फिरा पानी,हैदराबाद की कटी चांदी दिनों टीमों को मिले एक एक अंक

IPL 2024:आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में एक बार फिर बारिश ने…

55 mins ago

IPL 2024:कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज होगी भिड़त, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

1 day ago

IPL 2024:आखिरी लीग मुक़ाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 27 रनों से रौंदा, कटाया प्लेऑफ का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स…

1 day ago

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

2 days ago

IPl 2024: आखिरी मैच में लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से दी मात, रोहित-नमन की पारी पर फिरा पानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

2 days ago