उत्तर प्रदेश

Aligarh News: गैस चूल्हे पर लगी जंग ने दीपक तालान को बना दिया सीए, रसोई की हालत देख पढ़ाई करने पर हुए थे मजबूर

Aligarh News: कहते हैं न कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। ऐसा ही उदाहरण पेश किया है अलीगढ़ जिले के एक युवा ने सीए बनकर। चार बार फेल हुए मगर हार नहीं मानी और आखिरकार सीए बनकर परिजनों को अनमोल तोहफा दिया। आश्चर्य की बात यह कि घर की रसोई में जंग लगे रखे गैस चूल्हे पर मां को काम करते हुए देखकर युवा को पढ़ाई में मेहनत करने की प्रेरणा मिली। घर से दूर रहकर आठ साल की कड़ी मेहनत के बाद टप्पल क्षेत्र के युवा ने सीए बनकर जिले की नाम रोशन किया है।

अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना क्षेत्र के गांव वैना निवासी 25 वर्षीय दीपक तालान पुत्र देवेन्द्र सिंह ने सीए बनकर परिजनों के साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दीपक तालान ने खबर इंडिया से खास बातचीत में बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई कोटा से करने के दौरान मेरी ततेरी बहन सीए बनी। उन्हें देखकर मुझे सीए बनने का खयाल मन में आया और मैं वर्ष 2016 में दिल्ली एनसीआर आकर सीए की तैयारी में जुट गया। कभी सफलता तो कभी असफलता हाथ लगी। आठ वर्षों में चार बार फेल हुआ, लेकिन घर वालों ने न तो निराश होने दिया औऱ न ही पीछे हटने दिया। बस आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहे। इसी का परिणाम रहा कि मुझे आखिरकार सीए बनने में सफलता हाथ लगी।

कोविड में घर की हालत देख पढ़ाई करने को हुए मजबूर

Aligarh News: दीपक तालान एक आंखों देखी घटना को याद करते हुए कहते हैं कि मैं कोविड के समय घर गया हुआ था। इस दौरान मैंने रसोई में रखे जंग लगे गैस चूल्हे पर मां को काम करते हुए देखा। पूछने पर पता चला कि मां पिछले 10-12 वर्षों से उसी पर काम कर रही हैं। उसे बदलने के लिए कहा तो कोई सही जवाब नहीं मिला। इस एक घटना ने मुझे पढ़ाई में मेहनत करने के लिए मजबूर कर दिया। साथ ही समय-समय पर सामान में कटौती और बार-बार परिजनों के द्वारा मुझसे हिसाब लेने ने मुझे सोचने पर मजबूर किया और फिर ठाना कि परिजनों के चेहरे पर खुशी के लिए मुझे बहुत कुछ करना है।

दीपक तालान के पिता देवेन्द्र सिंह आर्मी से रिटायर्ड हैं और माता पूनम देवी एक गृहणी हैं। तालान की इकलौती बहन भावना तालान भी सीए की तैयारी में जुटी हुई हैं। सीएम बनने की तैयारी के लिए किसी भी प्रकार की कोचिंग नहीं लेने वाले दीपक ने एग्जाम के समय 12-13 घंटे और बाकी दिनों में 6-7 घंटे नियमित पढ़ाई करके सफलता हासिल की है। वह अपने गांव वैना में सीए बनने वाले पहले युवक हैं। दीपक तालान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।

युवा साथियों को दिया सफलता का मूल मंत्र

Aligarh News: दीपक तालान विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं को संदेश देते हुए कहते हैं कि हमें सरकारी जॉब पर नहीं बल्कि अपने स्किल पर ध्यान देना चाहिए और प्राईवेट सेक्टर में मौजूद जॉब अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। तालान को स समय मिलने पर घूमना और क्रिकेट खेलना बेहद पसंद है।

वहीं टप्पल क्षेत्र के गांव रसूलपुर, मानपुर निवासी 28 वर्षीय दुष्यंत चौधरी पुत्र रामपाल सिंह ने 11 वर्ष की कड़ी मेहनत के बाद सीए की परीक्षा पास की है। दिल्ली में रहकर तैयारी कर रहे दुष्यंत चौधरी की सफलता पर लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। दुष्यंत चौधरी के पिता एक किसान तो माता एख गृहणी हैं। दुष्यंत चौधरी बताते हैं कि मां को कैंसर होने के चलते उनकी देखभाल करने के लिए तैयारी छोड़कर गांव आना हुआ। कई बार असफलता पर मूड बदला लेकिन फिर से सीए बनने की ठानी और सफतला हाथ लगी।

ये भी पढ़ें…

China News: दुल्हन ने स्पेशल ट्रीटमेंट के साथ 5 एक्स बॉयफ्रेंड को अपनी शादी में बुलाया

Aligarh News: भाजपा नेता ने दबंगई से कब्जाई पंचायत घर की जमीन, कराया दुकानों का निर्माण, पहले भी लगे हैं दलाली के आरोप

Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'

Recent Posts

Loksabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 19 अप्रैल को वोटिंग,हेलीकॉप्टर से रवाना हुए मतदानकर्मी

छत्‍तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित एकमात्र बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को होने जा रहे…

4 hours ago

Loksabha Election 2024: बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हनुमान जी का लिया आशीर्वाद, भरा नामांकन

Loksabha Election 2024 को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी पारा हाई है। पहले चरण के…

7 hours ago

Electrol Bond पर भाजपा नेता का विपक्ष पर पलटवार, कहा- “जो काला धन अर्जित करते हैं वो अपराध”

चुनावी बांड पर जमकर हो रही है राजनीति पहले इंडी गठबंधन हमलावार था लेकिन, भाजपा…

7 hours ago

SRHVsRCB: कार्तिक की पारी पर भारी पड़े हैदराबाद के गेंदबाज, बैंगलोर को मिली 25 रनों से हार

SRHVsRCB: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 17 का 30वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स…

8 hours ago

IPL 2024: कोलकाता के ईडन गार्डन में आज भिड़ेंगी RR और KKR की टीमें जाने हेड टू हेड आंकड़े और पिच रिपोर्ट

IPL 2024 का 31 वां मुकाबला दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स…

8 hours ago