उत्तर प्रदेश

Ayodhya News: राम मंदिर के लिए पूर्व IAS ऑफिसर ने दान की ज़िंदगी की जमा-पूंजी, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Ayodhya News: आज के युवा सिविल सर्विसिज में अपना करियर बनाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे है। जिनका चुनाव IAS-IPS या ऐसे किसी अन्य अधिकारी पद पर हो जाता है वे अपने जीवन को सुरक्षित मानते हैं। मध्य प्रदेश कैडर के रिटायर्ड आइएएस अधिकारी एस. लक्ष्मीनारायण ने भी शायद अपने करियर की शुरुआत में ऐसा ही सोचा हो लेकिन अब उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिससे सब हैरान हैं।

Ayodhya News: रिटायर होने के हर इंसान अपने जमा किए पैसों से बाकी की ज़िंदगी आराम से काटने की सोचता है लेकिन रिटायर्ड आइएएस अधिकारी एस. लक्ष्मीनारायण ने ठीक इसके विपरीत काम किया।उन्होंने अपनी पूरी कमाई रामलला के चरणों में दान करने का फैसला किया है।

Ayodhya News: कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपनी पत्नी के साथ अयोध्या पहुंच कर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से अनुमति ली. केंद्र सरकार में गृह सचिव रह चुके एस. लक्ष्मीनारायण रामलला की मूर्ति के सामने पांच करोड़ से तैयार 151 किलो की रामचरितमानस स्थापित करवाएंगे।

अयोध्या मंदिर को भेंट करेंगे अद्भुत रामचरितमानस

Ayodhya News: 10,902 पदों वाले इस अनोखे-अद्भुत रामचरितमानस का हर पृष्ठ तांबे का होगा, जिन्हें 24 कैरेट सोने में डुबोया जाएगा। स्वर्ण जड़ित अक्षर लिखे जाएंगे। इसमें 140 किलो तांबा और 7 किलो सोना लगेगा। इसके लिए लक्ष्मीनारायणन ने अपने सभी बैंक अकाउंट खाली कर अपनी कुल संपत्ति लगाने का फैसला किया है।

एस. लक्ष्मीनारायणन द्वारा की गई इस रामचरितमानस पुस्तक की परिकल्पना को देश की जानी मानी कंपनी वुम्मिदी बंगारू ज्वैलर्स तैयार करेगी। संसद भवन में स्थापित सेंगोल (राजदंड) को भी इसी ज्वैलरी कंपनी ने तैयार किया है। इस स्वर्ण जड़ित रामचरितमानस का डिजाइन तैयार हो चुका है, कंपनी इसे तीन महीने में तैयार करेगी।

51 इंच की होगी रामलला की मूर्ति

Ayodhya News: राम मंदिर में रामलला की भव्य मूर्ति होगी। रामलला की मूर्ति बाल स्वरूप की होगी और अचल होगी। इस मूर्ति को राजस्थान में तैयार किया जा रहा है। ये मूर्ति 51 इंच की होगी,रामलला के अलावा श्री हरि 10 अवतारों की मूर्तियां भी होंगी। गर्भगृह में बाल रूप के अलावा जो मूर्ति होगी, उसकी ऊंचाई 7 फीट होगी।

कौन हैं एस. लक्ष्मीनारायण?

Ayodhya News: एस. लक्ष्मीनारायण चेन्नई के रहने वाले हैं। वे मध्यप्रदेश कैडर के 1970 बैच के आइएएस अधिकारी रहे हैं। मौजूदा समय में वह दिल्ली में रहते हैं। उनकी पत्नी सरस्वती एक गृहिणी हैं और उनकी बेटी प्रियदर्शिनी अमरीका में रहती हैं। प्रदेश में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके लक्ष्मीनारायण पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के करीबी अफसरों में शामिल रहे हैं। इसके अलावा कई निजी कंपनियों से जुड़ चुके लक्ष्मीनारायण को भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

अयोध्या में भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी 204 को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। 2.7 एकड़ में राम मंदिर बन रहा है। ये तीन मंजिला होगा और इसकी ऊंचाई 162 फीट होगी। मंदिर के चारों ओर 8 एकड़ की परिधि में 48 फीट ऊंची प्राचीर भी बनाई जा रही है। कैंपस में राम मंदिर के अलावा 6 और मंदिर बनाए जा रहे हैं। राम मंदिर में कुल 392 पिलर होंगे। गर्भगृह में 160 और ऊपरी तल में 132 खंभे होंगे। मंदिर में 12 द्वार होंगे। इन्हें सागौन की लकड़ी से बनाया जा रहा है।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Telangana Election 2023: निजामाबाद में बीआरएस सरकार पर बरसे अमित शाह, कहा-“आपने तेलंगाना राज्य को नष्ट कर दिया”
Shubham Gupta: शहीद बेटे की मां ने बोले भावनात्मक शब्द, कहा- “मेरे प्यारे बेटे को बुला दो”

 

 

Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।

Recent Posts

IPL 2024:आज कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा पहला क्वालीफायर मुकाबला,जीतने वाली टीम को मिलेगा फाइनल का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला क्वालीफायर मैच मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स…

53 mins ago

IPL 2024:राजस्थान के अरमानों पर फिरा पानी,हैदराबाद की कटी चांदी दिनों टीमों को मिले एक एक अंक

IPL 2024:आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में एक बार फिर बारिश ने…

1 day ago

IPL 2024:कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज होगी भिड़त, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

2 days ago

IPL 2024:आखिरी लीग मुक़ाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 27 रनों से रौंदा, कटाया प्लेऑफ का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स…

2 days ago

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

3 days ago