Shubham Gupta: शहीद बेटे की मां ने बोले भावनात्मक शब्द, कहा- “मेरे प्यारे बेटे को बुला दो”

Shubham Gupta: बुरी तरह रोती बिलखती शहीद शुभम की मां के ये शब्द किसी के कलेजे को चीरकर रख देंगे। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के सामने दहाड़े मार-मारकर रोती मां को देख हर कोई ठहर-सा गया।

शहीद शुभम गुप्ता की मां ने बोले ये शब्द 

Shubham Gupta: मेरे लिए प्रदर्शनी मत लगाओ। मत करो, मत करो। मेरे प्यारे बेटे को बुला दो। मेरे दुनिया खत्म हो गई। मेरा सबकुछ खत्म हो गया। मेरे बेटू शुभम आजा। मां के यह शब्द सुन हर किसी की आंखें नम हो गई।

आंखों में आंसू, करुण क्रंदन, गमगीम माहौल के बीच उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के आगरा स्थित घर पहुंचे हुए थे। मिनिस्टर ने शहीद के माता-पिता के हाथ में सूबे की सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ तरफ से 50 लाख रुपए का चेक दिया।

ऐसा क्या हुआ जब शहीद की मां कहने लगी…

Shubham Gupta: गमगीन माहौल में डूबे घर के दरवाजे पर शहीद की बुजुर्ग मां को कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के हाथों चेक दिलवाया गया। इस दौरान मंत्री जी के साथ फोटो क्लिक करने वाले भी पहुंचे थे। यह देख शहीद शुभम गुप्ता की मां बुरी तरह बिलख पड़ीं। कहने लगी कि यह प्रदर्शनी मत लगाओ। बेटे की शहादत से लगभग टूट-सी चुकी मां होश भी खो चुकी थी और बार बार कह रही थी कि बेटे को बुलाकर लाओ। यह सुनकर सब के सब निशब्द थे। साथ ही पास खड़े घर के लोगों ने रुदन-क्रंदन करती शहीद शुभम की मांग को जैसे-तैसे पास संभाला।

शहीद शुभम गुप्ता के नाम पर होगा शहर की सड़क का नाम

Shubham Gupta: कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि शहर की एक सड़क का नाम शुभम गुप्ता के नाम पर रखा जाएगा, जबकि पैतृक गांव कुआं खेड़ा में स्मारक भी बनेगा बलिदानी के अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों लोग प्रतीक एन्क्लेव और पैतृक गांव कुआं खेड़ा पर उमड़ रहे हैं। अंतिम संस्कार स्थल पर सेना के लोग भी भी पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार, कैप्टन शुभम गुप्ता का पार्थिव शरीर दोपहर 3:30 बजे विशेष विमान से खेरिया एयरपोर्ट पहुंच गया।

शुभम का अंतिम संस्कार कुआं खेड़ा गांव में होगा। ग्राम समाज की भूमि पर एक बीघा में शहीद स्मारक बनेगा। ताज नगरी स्थित शुभम के आवास पर शुक्रवार सुबह से ही लोगों की भीड़ जुट रही है। एयर फोर्स और सेना के अधिकारी भी लगातार पहुंच रहे हैं। कैप्टन शुभम के स्वजन और प्रशासन के अधिकारी उनकी यूनिट के संपर्क में हैं।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Kashmir: राजौरी में शहीद अब्दुल माजिद के चाचा बोले, ‘राष्ट्र के लिए प्यार हमारे खून में है’ पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Uttarkashi Tunnel Rescue: 13 दिन, 41 जिंदगियां और अभी भी हौसला बरकरार, मजदूरों को बचाने के लिए बनाई जा रही सुरंग

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।