चुनाव

Assembly Elections: दिल्ली में हुई कांग्रेसी नेताओं की बैठक, राजस्थान के विधानसभा चुनाव का रोडमैप तैयार

Assembly Elections: इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राज्य के सभी मुख्य राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव के लिए कमर कसली है। कांग्रेस का पूरा ध्यान एक एंटी इनकंबेंसी के असर के खिलाफ राजस्थान में एक बार फिर सरकार बनाने पर है। राजस्थान चुनाव पर कांग्रेस पार्टी ने अपना पूरा ध्यान भी केंद्रित कर दिया है। गुरुवार को दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में राजस्थान चुनाव का रोडमैप तैयार किया गया।

दूरियों को कैसे किया जाए कम

Assembly Elections: दिल्ली में आयोजित इस बैठक में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। इस मीटिंग में तकरीबन 28 नेता शामिल हुए। वहीं, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत वर्चुअली रूप से मीटिंग में शामिल हुए। इस बैठक में चुनाव तैयार पर चर्चा के अलावा अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच दूरियों को कैसे कम किया जाए इस पर भी चर्चा हुई। हालांकि, राजस्‍थान कांग्रेस में आंतरिक कलह पर राहुल गांधी और खरगे दोनों ने चुप्‍पी साधली।

बैठक के बाद राहुल गांधी ने जहां फेसबुक पोस्‍ट के जरिये जहां अपनी बात कही, वहीं पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर जानकारी दी इन दोनों वरिष्‍ठ नेताओं के सोशल मीडिया पोस्‍ट में गहलोत और पायलट के बीच जारी विवाद का उल्‍लेख नहीं किया गया हालांकि, खरगे ने इतना जरूर कहा कि सबकी आकांक्षओं का ख्‍याल रखा जाएगा।

क्‍या बोले राहुल गांधी?

Assembly Elections: राजस्‍थान कांग्रेस के नेताओं के साथ दिल्‍ली में राहुल गांधी और मल्लिकाजुन खरगे की महत्‍वपूर्ण बैठक हुई। इसमें सचिन पायलट भी शामिल हुए वहीं, पैर में चोट की वजह से अशोक गहलोत वर्चुअल तरीके से बैठक का हिस्सा बने। बैठक के बाद राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्‍ट के जरिये जानकारी दी उन्‍होंने लिखा, ‘कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्‍व में आज (6 जुलाई 2023) राजस्‍थान कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की कांग्रेस राजस्‍थान में एक बार फिर से सरकार बनने जा रही है और जनता के बेहतर भविष्‍य के लिए हमारी सरकार कार्य करती रहेगी। उनके इस पोस्‍ट में अशोक गहलोत और पायलट के बीच जारी राजनीतिक जंग का कहीं उल्‍लेख नहीं था।

खरगे ने भी किया ट्वीट- रखेंगे सबका ख्‍याल

Assembly Elections: कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी बैठक के बाद ट्वीट किया है। उन्‍होंने लिखा, ‘जनसेवा, राहत और सबका उत्‍थान, प्रगति के पथ पर बढ़ता राजस्‍थान कांग्रेस ने राजस्‍थान में समावेशी विकास एवं जन-कल्‍याण की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाया है। पार्टी एकजुट होकर आगामी चुनाव में जनता के बीच जाएगी और राजस्‍थान का हर वर्ग किसान, मजदूर, युवा, महिलाएं सभी अपनी आस्‍था कांग्रेस पार्टी में व्‍यक्‍त कर रहा है। हम सबकी आकांक्षाओं का ख्‍याल रखेंगे राजस्थान का वर्तमान और भविष्य दोनों कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित है। इस बार इतिहास बदलेगा खरगे ने भी अपने ट्वीट में गहलोत-पायलट के बीच जारी मनमुटाव का कोई उल्‍लेख नहीं किया।

मीटिंग के बाद सचिन पायलट ने दी प्रतिक्रिया

Assembly Elections: गौरतलब है कि इस मीटिंग के बाद सचिन पायलट ने कहा कि हम राजस्थान में मिलकर चुनाव लड़ेंगे। सचिन पायलट ने आगे कहा कि इस बैठक में मैंने पिछली भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार, पेपर लीक, राजस्थान लोक सेवा आयोग में सुधार के मुद्दे उठाए। मुझे खुशी है कि पार्टी ने इस पर ध्यान दिया। उन्होंने आगे ये भी कहा कि राजस्थान में सत्ता विरोधी लहर को कैसे रोका जाए, इसपर भी चर्चा हुई।

दिल्ली में बैठक से पहले प्रदेश से पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि पार्टी में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच गुटबाजी का कोई मुद्दा है ही नहीं। सभी नेता एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस राजस्थान में फिर से सरकार बनाएगी। पायलट को लेकर सुलह के फॉर्मूले पर उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और पूर्व मंत्री और गुजरात प्रभारी रहे डॉ. रघु शर्मा ने साफ इनकार कर दिया। सभी का जवाब था, बैठक आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर है, पार्टी में गुटबाजी नहीं है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

National Anthem: राष्ट्रगान के दौरान खड़े नहीं होने पर 14 लोग गिरफ्तार, श्रीनगर पुलिस ने कही ये बात
Uniform Civil Code: जमीयत ए हिंद के अध्यक्ष मदनी बोले, शरीयत के खिलाफ कोई भी कानून को नहीं मानेगा मुसलमान

Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।

Recent Posts

IPL 2024:दिल्ली और लखनऊ के बीच आज खेला जाएगा करो या मरो का मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स के…

3 days ago

IPL 2024:बारिश में बेह गए गुजरात के अरमान, आईपीएल के प्लेऑफ से हुई बाहर, कोलकाता टॉप पर बरकार

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

3 days ago

IPL 2024:गुजरात और कोलकाता के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

4 days ago

IPL 2024:बैंगलोर ने लगातार दर्ज की 5 जीत, दिल्ली को 47 रनों से दी मात,प्लेऑफ की उम्मीदें बरकार

IPL 2024:आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले गए। जिसमें…

4 days ago

IPL 2024:बैंगलोर और दिल्ली के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

5 days ago

IPL 2024:चेन्नई और पंजाब के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

5 days ago