National Anthem: राष्ट्रगान के दौरान खड़े नहीं होने पर 14 लोग गिरफ्तार, श्रीनगर पुलिस ने कही ये बात

ANTHEM

National Anthem: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां राष्ट्रगान का अपमान करने वालों पर सख्त एक्शन हुआ है। दरअसल राष्ट्रगान बजने के दौरान कुछ लोग सम्मान में खड़े नहीं हुए थे। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही प्रशासन ने कई पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया है। ‘पैडल फॉर पीस’ साइक्लिंग रेस के समापन समारोह में राष्ट्रगान बजने के दौरान ये लोग खड़े नहीं हुए थे। हालांकि श्रीनगर पुलिस ने इस खबर को गलत बताते हुए इसका खंडन किया है।

क्या है पूरा मामला

National Anthem: मामला 25 जून को हुए ‘पैडल फॉर पीस’ साइक्लिंग रेस के समापन समारोह का है। यह कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर पुलिस ने करवाया था और इसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और DGP दिलबाग सिंह भी शामिल हुए थे। कार्यक्रम में जब राष्ट्रगान बजाया गया तो कई लोग जान-बूझकर इसके सम्मान में खड़े नहीं हुए। जिसके चलते प्रशासन ने राष्ट्रगान के अपमान को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए।

पैडल फॉर पीस रेस में 8 कैटेगरी में 2557 साइक्लिस्ट शामिल हुए थे। उपराज्यपाल इसकी अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल हुए थे। उन्होंने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और प्राइज भी दिया। सभी विजेताओं को कुल 7 लाख रुपए इनाम में दिए गए। कार्यक्रम में उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि पुलिस युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है और उनके लिए सिविक एक्शन प्रोग्राम चला रही है।

पुलिस ने खबर को बताया गलत

National Anthem: श्रीनगर पुलिस ने इस खबर को गलत बताते हुए इसका खंडन किया है। एक ट्वीट में श्रीनगर पुलिस ने कहा, ‘एक असत्यापित खबर चल रही है कि राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप में 14 पुलिसकर्मियों/व्यक्तियों को गिरफ्तार/निलंबित कर दिया गया है। यह स्पष्ट किया जाता है कि यह खबर पूरी तरह से झूठी है। 12 व्यक्तियों को सीआरपीसी की धारा 107/151 के तहत आचरण सही के लिए कहा गया है।’ पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी थी कि नेशनल एंथम बजने के दौरान हरेक शख्स उसके सम्मान में खड़ा हो।

केंद्रीय कारागार में भेजे गए 14 गिरफ्तार

National Anthem: पीटीआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक, दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धाराओं 107 और 151 के तहत 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि बाद में श्रीनगर पुलिस ने साफ किया कि ऐसा कुछ नहीं है और किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। पहले खबरें आई थीं कि गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को यहां केंद्रीय कारागार में भेजा गया है।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Uniform Civil Code: जमीयत ए हिंद के अध्यक्ष मदनी बोले, शरीयत के खिलाफ कोई भी कानून को नहीं मानेगा मुसलमान
Tamim Iqbal: वर्ल्ड कप से पहले बांग्‍लादेश के कप्तान ने अचानक लिया संन्‍यास, फैंस हुए हैरान पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।