Breaking News

Bharat Sankalp Yatra: सीएम योगी ने भारत संकल्प यात्रा के दौरान किया सभा को सम्बोधित, कहा-“पीएम मोदी ने बदल दी देश की तस्‍वीर और तकदीर”

Bharat Sankalp Yatra: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे । इस दौरान वह बीजेपी महानगर द्वारा आयोजित संकल्प यात्रा में शामिल हुए। इसके जरिए वह चुनावी अभियान को गति देते नजर आए। इसके अलावा सीएम योगी ने 22.62 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। उन्होंने कुछ निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का निरीक्षण भी किया। उन्होंने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि “पीएम मोदी ने बदल दी देश की तस्‍वीर और तकदीर…”

Bharat Sankalp Yatra: कल्याण मंडपम का शिलान्यास

Bharat Sankalp Yatra: शनिवार को सीएम ने मोहरीपुर वार्ड के सन्झाई में 6.47 करोड़ की 24 परियोजनाओं और सूरजकुंड में 16.15 करोड़ रुपए की 30 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें सबसे महत्वपूर्ण, करोड़ों की लागत से बनने वाला ‘कल्याण मंडपम’ है। सीएम योगी ने इसका शिलान्यास किया। यह अपने निर्माण के बाद लोगों को उचित दर पर शादी विवाह या अन्य कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध होगा। इससे निगम को आय होगी। इसके अलावा लोगों को भी कम मूल्य पर एक भव्य और खूबसूरत भवन के साथ परिसर प्राप्त होगा।

नगर निगम और डूडा की विकास योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

Bharat Sankalp Yatra: मोहरीपुर में सीएम नगर निगम की 1.33 करोड़ की 3 एवं डूडा की 2.29 करोड़ की 8 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं नगर निगम की 1.25 करोड़ की 3 एवं डूडा की 1.61 करोड़ की 10 परियोजनाओं शिलान्यास करेंगे। इस कड़ी में सूरजकुण्ड में निरंकारी भवन के 1.92 रुपये की लागत से बनने कन्वेंशन सेंटर समेत 4.03 करोड़ की 3 एवं डूडा की 4.33 करोड़ की 17 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा निगम की 7.79 करोड़ की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

2047 में विकास की प्रक्रिया से पूरी तरह संतृप्त होगा भारत

Bharat Sankalp Yatra: सीएम योगी ने कहा कि “केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं गरीबों के जीवन में परिवर्तन का कारक बन रही हैं। इस तरह के परिणाम के साथ हम एक संकल्प के साथ आगे बढ़ते रहे तो वर्ष 2047 में भारत जब अपनी आजादी का शताब्दी महोत्सव मनाएगा तो हम एक विकसित राष्ट्र के रूप में भारत को देख पायेंगे। जिस भारत में गरीबी, अशिक्षा, अव्यवस्था, असुरक्षा नहीं होगी बल्कि उसमें दुनिया को नेतृत्व देने का सामर्थ्य होगा।”

Bharat Sankalp Yatra: उन्होंने आगे कहा कि “हर नागरिक के चेहरे पर खुशहाली होगी, विकास की प्रक्रिया पूरी संतृप्त होगी। एक ऐसा भारत होगा जिस पर हर भारतीय गौरव की अनुभूति करेगा और दुनिया उसका अनुसरण करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्ही संकल्पों को ध्यान में रखकर पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का 15 नवंबर 2023 को शुभारंभ किया।”

ढाई साल के बच्चे के ऑपरेशन में देंगे आर्थिक मदद

Bharat Sankalp Yatra: संवाद के दौरान उज्जवला योजना की लाभार्थी शीला देवी ने इससे हुए फायदे के साथ सीएम योगी से एक दूसरी परेशानी बताई। उन्होंने कहा कि उनके ढाई साल के नाती के दिल में छेद है। उन्होंने पूछा कि क्या बच्चे की मां के आयुष्मान कार्ड से बच्चे भी इलाज हो पाएगा। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि ऐसा नहीं हो पाएगा तो सरकार इलाज के लिए भरपूर आर्थिक मदद देगी। चिंता करने की कोई बात नहीं है। इसे लेकर मुख्यमंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया और शीला देवी को जनता दर्शन में आकर मिलने को कहा।

लाभार्थियों को सीएम ने प्रमाण पत्र व कंबल वितरित किये

Bharat Sankalp Yatra:कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पीएम आवास योजना, आयुष्मान योजना, पीएम स्वनिधि योजना, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व कंबल वितरित किया। कार्यक्रम के शुरुआत में सबको विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ भी दिलाई गयी। कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागो द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकनतथा नन्हे बच्चों का अन्नप्राशन कराया।

Written By- Swati Singh.

ये भी पढ़ें…

Ram Mandir: राम मंदिर की वो 10 खासियतें जो इसे बाकी धार्मिक स्थलों से अलग और भव्य बनाएंगी, देखती रह जाएगी दुनिया
Aditya-L1 Succesful Launch: आदित्य-एल1 का हुआ सफल लांच, पीएम मोदी ने देश को दी बधाई
Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

IPL 2024:राजस्थान के अरमानों पर फिरा पानी,हैदराबाद की कटी चांदी दिनों टीमों को मिले एक एक अंक

IPL 2024:आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में एक बार फिर बारिश ने…

1 hour ago

IPL 2024:कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज होगी भिड़त, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

1 day ago

IPL 2024:आखिरी लीग मुक़ाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 27 रनों से रौंदा, कटाया प्लेऑफ का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स…

1 day ago

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

2 days ago

IPl 2024: आखिरी मैच में लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से दी मात, रोहित-नमन की पारी पर फिरा पानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

2 days ago