Breaking News

Gujarat Election 2022: पीएम मोदी ने की बच्ची की तारीफ, काँग्रेस को आया गुस्सा

Gujarat Election 2022:  चुनाव को देखते हुए सारी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रहीं हैं उधर पीएम मोदी भी गुजरात चुनाव को देखते हुए गुजरात में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहें हैं और उनको देखने के लिए जनसभा जिस तरह से उमड़ती है। वो देखने लायक होती है जिसे देख विपक्ष की रातों की नींद उड़ गई है। खैर पीएम मोदी जहां भी जाते हैं वहां उनको देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लग जाता है…  चाहे बूढ़े हो या बच्चे सब लोग पीएम की एक झलक देखना चाहते है।

Gujarat Election 2022: पीएम मोदी का भी रैली में उमड़े जनसैलाब को लेकर वैसा ही प्यार देखने को मिलता है और वो दिखाने या कहने की जरूरत नहीं पड़ती उनके चेहरे पर साफ दिखता है… लेकिन वहीं अगर बच्चों का हम बात करे तो पाएम मोदी का बच्चों के प्रति प्यार साफ झलकता है और सिर्फ पीएम ही नहीं बच्चों का भी उनके प्रति जो प्यार है वो कई बार लोगों को भावुक कर देता हैं…

गुजरात विधानसभा के मद्देनजर चुनाव प्रचार जोरों पर हैं। यहां 1 और 5 दिसंबर को दो फेज में वोटिंग होगी। रिजल्ट 8 दिसंबर को आएगा। चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, मुख्य राजनीति और सत्तारूढ़ दल भाजपा के अलावा AAP और कांग्रेस प्रचार पर पूरी ताकत लगा रहे हैं।

इस बीच बच्ची सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बच्ची के साथ दिखाई दे रहे हैं। भाजपा ने इसे पार्टी की एक नन्ही फैन बताया है। पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने सुरेंद्रनगर में रैली को संबोधित किया था। PM मोदी 20 से 22 नवंबर तक लगातार तीन दिन गुजरात के सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में चुनावी रैलियां कर रहे हैं।

Gujarat Election 2022: BJP गुजरात के आफिसियल ट्वीटर अकाउंट पर इसे गृहमंत्री अमित शाह ने भी पोस्ट किया है। अमित शाह ने गुजराती में इसका कैप्शन लिखा। इसमें कहा कि गुजरात और देश की छवि बदलने वाले मोदीजी के नेतृत्व में भाजपा के ऐतिहासिक कार्यों को इस खूबसूरत बिटिया ने बड़ी खूबसूरती से समझाया है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्ची ने गले में भाजपा का गमछा पहना हुआ है। पीएम मोदी उसके बाजू में बैठे हैं। इस दौरान बच्ची अयोध्या में बन रहे राम मंदिर, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी सहित कई विषयों पर प्रभावी ढंग से अपनी बात रख रही है। वह भाजपा की उपलब्धियों को गिनाती है। बाद में मोदी बच्ची की सराहना करते हैं। मोदी ने दुपट्टे पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया।

हालांकि काँग्रेस ने इस पर आपत्ति दर्ज करवायी थी। जयराम नरेश ने एक tweet करके लिखा-प्रधानमंत्री द्वारा छोटे बच्चे का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए किया जा रहा है। यह क़ानून का खुला उल्लंघन है। चुनाव आयोग कहा है ? राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) कहां है?

खैर कॉंग्रेस की बौखलाहट साफ दिखती है कि कैसे मोदी जी के जनसैलाब और मोदी जी के प्रति बच्चों के व्यवहार को लेकर उसके पास कुछ बचता नहीं टिप्पणी करने के अलावा…

Gujarat Election 2022: आपको बता दें इससे पहले भी 19 अक्टूबर को डिफेंस एक्सपो के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया। स्कूल के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी वहां मौजूद कुछ स्कूली बच्चों के साथ क्लासरूम में बैठे नजर आए, जहां छात्र स्कूल के क्लासरूम में लैपटॉप पर पढ़ते नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी के स्कूल जाने पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है।

Gujarat Election 2022:  जिस कलासरूम में पीएम बच्चों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं, इस क्लासरूम को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाया… कांग्रेस की तरफ से साझा की गई तस्वीर में खिड़कियों, क्लासरूम की साइज को लेकर सवाल उठाए गए हैं। तस्वीरों को शेयर कर उत्तर प्रदेश कांग्रेस की तरफ से लिखा गया है कि फिल्म की शूटिंग होनी थी, क्लास रुम प्लाईवुड से बनाया गया। खिड़की का ध्यान नहीं आया तो बना नहीं, आनन फानन मे पेंटिग करके खिड़की बनायी गयी। क्या मिलता है ये सब करके,आखिर पोल खुलने पर जग हंसाई होती है।

Gujarat Election 2022: गौरतलब है कि जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है उसी तरह कॉंगेस के लोगों की बौखलाहत और बढ़ती जा रही है…कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा था कि गुजरात विधासनभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को उनकी औकात पता चलेगी। इस बयान पर पीएम मोदी ने बड़े ही सरलता से कॉग्रेस को जवाब दिया है उन्होंने कहा, कांग्रेस अब चुनाव में विकास की बात नहीं करती है बल्कि, मुझे औकात दिखाने की बात करते हैं इनका घमंड तो देखिए… निश्चित तौर पर वो एक शाही परिवार से हैं जबकि मैं जन सेवक हूं और  मेरी कोई औकात नहीं है।

उन्होंने कहा कि पहले भी कांग्रेस ने मेरे लिए मौत का सौदागर, नीच आदमी और नाली का कीड़ा जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है और मैं आपसे (कांग्रेस) अनुरोध करता हूं कि औकात की बात करने की जगह आप लोग विकास की बात करें।

ये भी पढ़ें…

Maharshtra:छत्रपति शिवाजी की तुलना गड़करी से करने पर फंसे पर राज्यपाल कोश्यारी, विपक्ष कर रहा हैं राज्यपाल को बर्खास्त करने की मांग
Delhi MCD Election: आम आदमी पार्टी विधायक गुलाब सिंह यादव की आपियों ने की पिटाई, वहीं केजरीवाल ने कहा “ये है भाजपा की मनोहर कहानियाँ”
Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

IPL 2024:कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज होगी भिड़त, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

4 hours ago

IPL 2024:आखिरी लीग मुक़ाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 27 रनों से रौंदा, कटाया प्लेऑफ का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स…

5 hours ago

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

21 hours ago

IPl 2024: आखिरी मैच में लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से दी मात, रोहित-नमन की पारी पर फिरा पानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

21 hours ago

आखिरी मैच में मुंबई चाहेगी लखनऊ से जीत, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

2 days ago