Breaking News

IPL 2024: आज जयपुर में भिड़ेंगे RR के शेर और RCB के टाइगर, जाने कैसी खेलेगी पिच और कैसा रहेगा मौसम का हाल ?

IPL 2024 का 19 वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक अपने तीनों मैचों में जीत हासिल की है। इसी साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद हैं, जबकि बैंगलोर की टीम को मौजूदा सीजन में 4 मैचों में से सिर्फ एक मैच में जीत नसीब हुई। और प्वाइंट टेबल में 8वें स्थान पर मौजूद हैं।

पिच रिपोर्ट

जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम की पिच अमूमन बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद मानी जाती है। यहां पर हाईस्कोरिंग मैच होते हैं। बॉल बल्ले पर अच्छे पेस और बाउंस के साथ आती है।
इस मैदान के बड़ा होने की वजह से बैटर्स को बाउंड्री लगाने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है, जयपुर की पिच में अच्छा उछाल देखने को मिलता है। जिससे गेंदबाज बल्लेबाजों को थोड़ा परेशान जरूर कर सकते है। इस ग्राउंड की बात करे तो आईपीएल में 54 मुकाबलें खेले गए है। जिनमें से 34 मैच चेज करने वाली टीम ने इस मैदान पर जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर जयपुर में 160 है। बता दें कि किसी भी टीम ने अब तक आईपीएल के इतिहास में इस मैदान पर 200 रन नहीं बनाए हैं। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला लेना पसंद करती है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

राजस्थान और बैंलगोर के बीच अब तक 30 मैच खेले गए हैं। जिसमें से बैंगलोर ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि राजस्थान को 12 मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच अब तक 3 मैच टाई भी रहे है। वहीं, सवाई मानसिंह स्टेडियम की बात करे तो यहां पर दोनों टीमों ने अब तक 8 मैच खेले हैं और दोनों ने 4-4 मैचों में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों की बात करे तो 3 मैच बैंगलोर ने जीते हैं जबकि 2 मैच राजस्थान जीत पाई है।

 

कुल खेले गए मैच: 30
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा जीते गए मैच: 15
राजस्थान रॉयल्स द्वारा जीते गए मैच: 12
कोई परिणाम नहीं: 03

वेदर रिपोर्ट

आज जयपुर के दिन के समय तापमान 34 डिग्री तक रह सकता है। वहीं, शाम के वक्त तापमान 24 डिग्री के आसपास रहेगा। हालांकि, प्लेयर्स को गर्मी में मैच खेलना पड़ेगा। मैच के दौरान जयपुर में बारिश होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। यानी फैंस को पूरा पैसा वसूल और रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन(कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, शुभम दुबे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), रीस टॉप्ली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, महिपाल लोमरोर।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढे़ं…

Loksabha Election 2024: PM मोदी ने सहारनपुर में जनसभा में कांग्रेस पर जमकर बोला हमला, कहा “दुनिया में आज भारत का डंका बज रहा है लेकिन, कांग्रेस ने…”
Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

IPL 2024:कोलकाता और मुंबई के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 60वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के…

47 mins ago

IPL 2024:गिल और साई की आंधी में उड़ गई चेन्नई 35 रनों से मिली हार, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकार

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 59वां मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के…

54 mins ago

IPL 2024:गुजरात और चेन्नई के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 58वां मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के…

1 day ago

IPL 2024:बैंगलोर ने लगाया लगातार जीत का चौका, 60 रनों से पंजाब को रौंदा, प्लेऑफ की रेस में अब भी कायम

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 58वां मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के…

1 day ago

IPL 2024:बैंगलोर और पंजाब के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 58वां मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के…

2 days ago

IPL 2024:हेड और अभिषेक के तूफान में उड़ा लखनऊ , 166 रनों के लक्ष्य को 9.4 ओवर में बिना विकेट के चेज कर जीता मुकाबला

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 57 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स…

2 days ago