अपराध

Aligarh: प्रेम प्रसंग में 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, 25 हजार में दी थी सुपारी

Aligarh: उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के कस्बा जट्टारी से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां पर एक 12वीं के छात्र के सीने में दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दिल्ली के एक छात्र ने उन्हें 25 हजार रुपए की सुपारी दी थी। मामला टप्पल थाना क्षेत्र का है और प्रेम संबंध से जुड़ा है।

क्या है पूरा मामला?

जट्टारी के आरपीएस पब्लिक स्कूल के 12वीं के छात्र को दो बदमाशों ने शुक्रवार को गोली मार दी। आरोपियों ने स्कूल के बाहर ही छात्र को दौड़ा लिया और सीने में गोली मार दी। इसमें उसकी मौके पर मौत हो गई। वारदात के बाद वहां मौजूद अन्य छात्रों ने दोनों आरोपी युवकों आफताब और कुनाल को दौड़ाकर पकड़ लिया। फिर जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Aligarh: टप्पल क्षेत्र के गांव कमालपुर का रहने वाला प्रिंस जट्‌टारी स्थित आरपीएस ग्लोबल स्कूल में पढ़ता था। वह 12वीं का छात्र था। शुक्रवार को वह स्कूल गया था। इसी दौरान आफताब और कुनाल वहां आ गए और उससे मारपीट शुरू कर दी। इस पर प्रिंस वहां से भागने लगा। इतने में आरोपियों ने दौड़ाकर प्रिंस के सीने में गोली मार दी।

एक ही लड़की से बात करना बना हत्या का कारण

Aligarh: आरोपियों आफताब और कुनाल ने बताया, कि हत्या की सुपारी देने वाला छात्र जिस लड़की को पसंद करता था, प्रिंस भी उससे बातचीत करता था। दोनों के बीच संबंध थे। इसके कारण उसने हत्या की साजिश रची। सुपारी देने वाले छात्र को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। पुलिस की एक टीम दिल्ली भेजी जा रही है। पुलिस अभी सुपारी देने वाले के नाम का खुलासा पुलिस नहीं कर रही है।

25 हजार में मौत का सौदा

Aligarh: आफताब और कुनाल ने बताया कि दोनों ने रुपए लेकर प्रिंस को गोली मारी है। जट्टारी का ही एक युवक दिल्ली में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता है। उसने प्रिंस की हत्या के लिए 25 हजार रुपए की सुपारी दी थी। 10 हजार रुपए एडवांस भी दिए थे। हत्यारोपी और हत्या की सुपारी देने वाले तीनों जट्‌टारी के ही रहने वाले हैं।

आरोपियों को पकड़कर की पिटाई, जाम किया हाईवे

छात्र को गोली मारने के बाद आफताब और कुनाल ने बाइक से भागने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों आरोपी बाइक से भाग रहे थे। इनका पीछा स्कूल के अन्य छात्र ईको कार से करने लगे। टप्पल के जरतौली मोड़ के पास छात्रों ने आरोपियों की बाइक को टक्कर मारकर इन्हें गिरा दिया।

Aligarh: इसके बाद छात्रों ने इन्हें पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। सीने में गोली लगने के बाद छात्र को नोएडा के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद छात्रों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। हंगामा शुरू कर दिया।

क्या बोली पुलिस?

Aligarh: घटना की जानकारी होने पर एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद छात्र माने और उन्होंने जाम हटाया। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या की सुपारी देने वाले की तलाश में पुलिस की एक टीम दिल्ली जाएगी।

ये भी पढ़ें..

Aligarh: शिक्षा व्यवस्था ऐसी कि आराम फरमा रहे मास्टर जी मीडिया का कैमरा देख खाली क्लास को ही पढ़ाने लगे

The Kerala Story: मथुरा पहुंची साध्वी प्राची ने दिया विवादित बयान, “हिंदुओ अपनी बहन बेटियों को अब्दुल्ला, आसिफा से दूर रखो”

Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।

Recent Posts

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

15 mins ago

IPl 2024: आखिरी मैच में लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से दी मात, रोहित-नमन की पारी पर फिरा पानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

21 mins ago

आखिरी मैच में मुंबई चाहेगी लखनऊ से जीत, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

1 day ago

हैदराबाद के लिए बारिश बना वरदान प्ले ऑफ में ली एंट्री, इन टीमों का कटा पत्ता

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 66वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हैदराबाद…

1 day ago

IPL 2024:दिल्ली और लखनऊ के बीच आज खेला जाएगा करो या मरो का मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स के…

4 days ago

IPL 2024:बारिश में बेह गए गुजरात के अरमान, आईपीएल के प्लेऑफ से हुई बाहर, कोलकाता टॉप पर बरकार

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

4 days ago