अपराध

Uttar Pradesh News: थानेदार अंकल! पापा शराब पीकर पढ़ने नहीं देते आप मदद करिए, मासूम ने लगाई गुहार

Uttar Pradesh News: शराब ने पता नहीं कितने लोगों को निगल लिया और कितने घरों को उजाड़ दिया बर्बाद कर दिया। लेकिन उससे भी अलग ये घटना आपको रुला देगी। देश का भविष्य जब अपनी दर्दभरी पीड़ा को लेकर पुलिस थाने पहुंचता है, तो पुलिस सुनकर हैरान रहने के साथ भावुक हो जाती है। मामला उत्तर प्रदेश के जिला कुशीनगर का है, जहां एक बच्चा अपने पिता की शराब पीने की आदत से परेशान होकर थाने पहुंच गया।

बच्चे ने रोते हुए कहा, कि थानेदार अंकल, पापा शराब पीकर मुझे बहुत मारते हैं। गाली भी देते हैं। मेरे पापा की शराब पीने की आदत छुड़वा दीजिए। ये भी कहा, कि मुझे पढ़ने नहीं देते, किताबों को भी छीनकर फेंक देते हैं। आप मेरी मदद करिए। बच्चा यह सब कहते हुए रोता रहा।

क्या है मासूम बच्चे की पूरी कहानी?

यूपी के जिला कुशीनगर के कसया थाना परिसर में आर्यन मौर्य नाम का बच्चा अपनी परेशानी लेकर पहुंचा। उसकी उम्र 8 साल है और वह क्लास-3 में पढ़ता है। आर्यन कसया नगर के वार्ड नम्बर-18 माथौली का रहने वाला है। आर्यन के पिता का नाम धर्मप्रिय मौर्य है। वह खेती-किसानी करके घर का खर्च चलाते हैं।

Uttar Pradesh News: आर्यन बुधवार दोपहर अकेले थाने पहुंचा। वह थानेदार डॉ.आशुतोष तिवारी के सामने फफक-फफक कर रोने लगा। बच्चे को रोता देख थानेदार और दूसरे पुलिस वाले चौंक गए। उन्होंने उसे बड़ी मुश्किल से चुप कराया और रोने का कारण पूछा। इसके बाद बच्चे ने पूरी बात बताई। बच्चे ने कहा, ‘थानेदार-अंकल! पापा रोज रात में शराब पीकर आते हैं।

वह मम्मी से झगड़ा करते हैं। जब मैं मां से लड़ाई करने से रोकता हूं, तो मुझे बहुत मारते हैं। मुझे चोट भी आती है, लेकिन दवा लाकर भी नहीं देते। मैं पढ़ रहा होता हूं, तो मेरी किताबें फेंक देते हैं। मैं पापा की वजह से होमवर्क भी पूरा नहीं कर पाता। इसकी वजह से मुझे स्कूल में भी डांट पड़ती है। मैं बहुत परेशान हूं अंकल…मेरी मदद करिए। आप शराब की दुकान बंद करवा दीजिए। तभी पापा शराब पीना बंद करेंगे।

थानेदार ने क्या कहा?

थाना पर तैनात दरोगा डॉ. आशुतोष कुमार तिवारी ने मासूम की सारी बातों को ध्यान से सुनकर कहा, कि वो उसकी पूरी मदद करेंगे। उन्होंने तुरंत मासूम के पिता को थाने बुलाया। पिता को समझाते हुए शराब न पीने की शपथ दिलवाई।

Uttar Pradesh News: इतना ही नहीं बच्चे से कहा कि आगे से तुम्हारे पापा अगर शराब पीकर मारपीट करें तो उनको बताए। वो उसके घर आकर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने मासूम को गोद में बैठा लिया। उन्होंने बच्चे की पढ़ाई का खर्चा उठाने की बात कही। उसको पढ़ाई का सामान भी मंगवा कर दिया। फिर बच्चे को घर छुड़वा दिया।

ये भी पढ़ें..

Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री को नागपुर पुलिस ने दे क्लीनचिट, लगाया था अंधविश्वास फैलाने का आरोप

Mathura News: मथुरा-गोवर्धन में नहीं चलती भारतीय करेंसी, 10 के सिक्के को ठुकराया

Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।

Recent Posts

Loksabha Election 2024:लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू,13 राज्यों की 88 सीटों पर होंगे मतदान

Loksabha Election 2024:पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हो चुका है। दूसरे चरण की…

1 day ago

IPL 2024:कोलकाता के बल्लेबाज करेंगे धमाल या पंजाब के गेंदबाज मरेंगे मैदान जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 42 वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स…

1 day ago

IPL 2024:आरसीबी ने खत्म किया हार का सूखा, फ्लॉप रहा हैदराबाद का बल्लेबाजी क्रम; बैंगलोर के गेंदबाजों ने बरपाया कहर

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 41 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर…

1 day ago

Akhilesh Yadav Nomination:अखिलेश यादव कन्नौज से देंगे बीजेपी को टक्कर,चौथी बार दाखिल किया नामांकन

Akhilesh Yadav Nomination: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कन्नौज लोकसभा सीट…

2 days ago

IPL 2024: क्या हैदराबाद के तूफान को रोक पाएगी बैंगलोर, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 41 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स…

2 days ago