देश

Anantnag Attack: कर्नल मनप्रीत सिंह के आखिरी दर्शन करने को उमड़ा जनसैलाब, मासूम बेटे ने आर्मी की ड्रेस में पिता को किया सैल्यूट

Anantnag Attack: कश्‍मीर में अनंतनाग एनकाउंटर के दौरान शहीद हुए सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह का अंतिम संस्‍कार आज मोहाली स्थित उनके गांव बडोदिया में हो रहा है। देश की रक्षा करते हुए जान गंवाने वाले वीर बहादुर मनप्रीत सिंह का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा। जहां बड़ी संख्‍या में स्‍थानीय लोग उन्‍हें अंतिम विदाई देने के लिए पहुंच गए हैं। लोगों का जनसैलाब साफ देखा जा सकता है। पंजाब के राज्‍यपाल बनवारी लाल पुरोहित भी अंतिम संस्‍कार में शामिल हुए।

Anantnag Attack: आर्मी के तमाम सीनियर अफसरों की मौजूदगी में उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे झंडे में लपेटकर अंतिम संस्‍कार के लिए ले जाया गया। हर आंख नम है। शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह अमर रहे और भारत माता की जय के नारों से पूरा गांव गूंज रहा है। पिता की मृत्‍यु के बाद अंतिम संस्‍कार के दौरान मौजूद कर्नल मनप्रीत सिंह का बेटा सेना की वर्दी में नजर आया और अपने पिता को सेल्यूट किया।

Anantnag Attack: मां की गोद में मौजूद शहीद का यह बेटा मानों, यह कहने का प्रयास कर रहा हो कि वो भी सेना में जाकर आने वाले वक्‍त में देश का मान बढ़ाएगा। मोहाली स्थित बडोदिया गांव में जिस गली से भी कर्नल मनप्रीत सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्‍कार के लिए ले जाया गया, वहां छतों पर लोग इकट्ठे होकर मनप्रीत सिंह के पार्थिव शरीर पर फूल बरसाए।

कर्नल मनप्रीत सिंह क्या कहते थे?

Anantnag Attack: कर्नल मनप्रीत सिंह का कहना था कि यहां से हमारी जड़े मजबूत हुई है, आगे की पीढ़ियां भी यहीं से मजबूत होगी। गांव के सभी गुरुद्वारा और मंदिर में बिजली-पानी के अलावा अन्य व्यवस्था की जिम्मेदारी बलिदानी कर्नल मनप्रीत सिंह बखूबी निभाते थे। गांव का हर वासी मायूस है और मनप्रीत सिंह को याद करते हुए उनकी बातें कर रहे हैं। कर्नल मनप्रीत सिंह गांव की तस्वीर बदलना चाहते थे।

केवी में प्राइमरी पढ़ाई, एसडी कालेज में टापर, सीए भी किया। बलिदानी मनप्रीत सिंह के छोटे भाई संदीप सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मनप्रीत बचपन से पढ़ाई में अव्वल था। केंद्रीय विद्याालय, मुल्लांपुर से प्राइमरी की पढ़ाई करने के बाद सेक्टर-32 एसडी कॉलेज से बीकाम की पढ़ाई पूरी की। इस दौरान चार्टेंट अकाउंटेंट की परीक्षा भी पास की। इस दौरान सीडीएस की परीक्षा पास कर सेना में उनका चयन हो गया। पहली कक्षा से लेकर बीकॉम तक की पढ़ाई तक मनप्रीत कभी सेकेंड नंबर पर नहीं आया था।

न्यूज एजेंसी से बात करते हुए मोहाली के मुल्लांपुर में मनजीत कौर ने कहा, ”मनप्रीत देश के लिए शहीद हो गया. उसमें देश की सेवा करने का जज्बा था। उसने अभी देश की कम सेवा की थी, अभी और सेवा करनी थी.” उन्होंने कहा कि मनप्रीत इस साल जनवरी में 10 दिन के लिए छुट्टी पर आया था और अब कुछ दिन में फिर से आने वाला था। वह बहुत ईमानदार था और कभी झूठ नहीं बोलता था।

अपको बता दे की शहीद कर्नल के अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी हो चुकी है। सेना के अधिकारियों ने भी गांव में पहुंचकर श्मशान घाट को जाते रास्ते और श्मशान घाट का दौरा किया। शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए खरड़ की विधायक और मंत्री अनमोल गगन मान के आने की संभावना भी है।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Nipah Virus: केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस आने से लोगों में मची दहशत, बने लॉकडाउन जैसे हालात पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Gautam Gambhir: ढाई दिन तक बल्लेबाजी करने का पता चला राज, सोशल मीडिया पर गंभीर की वीडियो वायरल

Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।

Recent Posts

ED: यूट्यूबर एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें,ED ने दर्ज किया मनी लांड्रिंग केस

ED: यूट्यूबर एल्विश यादव सांप तस्करी केस के बाद एक बार फिर मुश्किल में आ…

13 hours ago

IPL 2024:बैंगलोर और गुजरात के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 52 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस…

19 hours ago

IPL 2024:12 साल बाद कोलकाता ने मुंबई को उसके घर में 24 रनों से हराया, स्टार्क के आगे नेस्तानाबूत हुई मुंबई

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 51 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स…

19 hours ago

2024 Lok Sabha Election:राहुल गांधी के अमेठी छोड़ने पर पीएम मोदी ने तंज कसा,बोले – डरो मत,भागो मत

2024 Lok Sabha Election:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी पर…

1 day ago

रायबरेली और अमेठी से कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित, जानिए कौन देगा स्मृति ईरानी को टक्कर

नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर…

2 days ago

IPL 2024: रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान को 1 रन से हराया

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 50 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के…

2 days ago