Nipah Virus: केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस आने से लोगों में मची दहशत, बने लॉकडाउन जैसे हालात पढ़िए पूरी रिपोर्ट

NIPAH VIRUS

Nipah Virus:  केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस ने दस्तक दे दी है। अब तक 4 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं दो लोगों की मौत हो गई। हालात की गंभीरता को देखते हुए कन्नूर, वायनाड और मलप्पुरम में अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां के 7 ग्राम पंचायतों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इन इलाकों और यहां के अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

Nipah Virus: केरल में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) की टीम निपाह वायरस की जांच करेगी। कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में NIV की टीम चमगादड़ों का सर्वे भी करेगी। कोझिकोड में दो दिन पहले निपाह से दो लोगों की मौत हुई थी। ये अवकाश आंगनवाड़ी, मदरसा, ट्यूशन केंद्र और शैक्षणिक संस्थानों सहित सभी शैक्षणिक संस्थखानों में घोषित किए गए हैं।

Nipah Virus: इससे पहले 14 और 15 सितंबर को एहतियात के तौर पर छुट्टी घोषित की गई थी। हालांकि, यूनिवर्सिटी और पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षाओं की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों से ऑनलाइन कक्षाओं का प्रबंध करने को कहा है। कोझिकोड के कलेक्टर ने कहा कि इन छुट्टियों को जश्न के मौके के तौर पर नहीं मनाना चाहिए। अनावश्यक की यात्राओं से बचें सावधानी ही बचाव है। इस बीच केंद्र सरकार की ओर से एक टीम स्थिति का जायजा लेने के लिए कोझिकोड पहुंच गई।

Nipah Virus: मस्तिष्क को नुकसान पहुंचाने वाले वायरस के संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक का भी आयोजन हुआ। जॉर्ज ने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में स्थिति का गहन विश्लेषण किया गया।

Nipah Virus: उन्होंने कहा, ‘‘हम इस निष्कर्ण पर पहुंचे हैं कि संक्रमण की रोकथाम के लिए संभावित उपाय मौजूद हैं और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।’’ मंत्री ने यह भी बताया था कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और आईसीएमआर के अध्ययनों से सामने आया है कि केवल कोझिकोड ही नहीं बल्कि पूरे केरल राज्य में इस तरह के संक्रमण के फैलने का खतरा है। जॉर्ज के अनुसार, वन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सबसे अधिक सावधानी बरतनी होगी क्योंकि निपाह वायरस का नवीनतम मामला वन क्षेत्र के पांच किलोमीटर के भीतर सामने आया था।

हाई रिस्क लोगो को किया गया श्रेणीबद्ध

Nipah Virus: केरल सरकार ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन और प्रतिबंधों की घोषणा कर दी है। जिसके बाद मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सूची भी चिंता का कारण बन गई है क्योंकि 700 लोग मरीजों के संपर्क में आए हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि इन 700 में से करीब 77 लोग हाई रिस्क की श्रेणी में हैं।

निपाह वायरस क्या है, कैसे फैलता है? 

Nipah Virus: निपाह वायरस एक नया वायरस है जो जानवरों के जरिए इंसानों में फैलता है। इसका सबसे पहला मामला मलेशिया में साल 1999 में पाया गया था। इसके बाद सिंगापुर और बांग्लादेश में भी इस वायरस के मामले दर्ज किए गए, ये वायरस चमगादड़ों और सूअर के जरिए इंसानों तक फैलता है।

वहीं अगर इस वायरस से संक्रमित कोई चमगादड़ या सूअर किसी फल का सेवन करता है, तो उस फल के जरिए भी निपाह वायरस का प्रसार इंसानों में हो सकता है। अगर किसी शख्स की निपाह वायरस की वजह से जान गई, तो उस परिवार के दूसरे सदस्य भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में किसी भी निपाह संक्रमित व्यक्ति का अंतिम संस्कार करते समय जररूत से जायदा सावधानी बरतनी होगी। ये वायरस इतना खतरनाक बताया गया है कि इससे किसी की भी जान जा सकती हैं।

निपाह वायरस से रिलेटेड कुछ जरूरी बातें

Nipah Virus: सबसे पहले निपाह वायरस की खोज साल 1999 में हुई थी। इस वायरस की वजह से मलेशिया और सिंगापुर में 100 लोगों की मौत हो गई थी। मलेशिया मामले की रिपोर्ट के अनुसार, पालतू जानवरों जैसे कुत्ते, बिल्ली, बकरी, घोड़े से भी इन्फेक्शन फैलने के मामले सामने आए थे। मलेशिया में सामने आने के बाद उसी साल इस वायरस का पता सिंगापुर में भी चला था। इसके बाद साल 2001 में बांग्लादेश में भी इस वायरस से इ्न्फेक्टेड मरीज मिले। कुछ समय बाद बांग्लादेश से जुड़ी भारतीय सीमा के आसपास भी निपाह वायरस के मरीज मिलने लगे।

Nipah Virus: टेस्टिंग में रिजल्ट अगर पॉजिटिव आते हैं, तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें-

इन्फेक्टेड व्यक्ति को अलग कमरे में रखें। ताकि वायरस दूसरों तक न पहुंचे। पेशेंट की देखभाल करते समय PPE किट का इस्तेमाल करें। अपने मन से दवाएं न खिलाएं। पेशेंट को समय-समय पर पानी पीने को कहें। ज्यादा से ज्यादा आराम करने दें।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Gautam Gambhir: ढाई दिन तक बल्लेबाजी करने का पता चला राज, सोशल मीडिया पर गंभीर की वीडियो वायरल
Asia Cup 2023: पाकिस्तान को हरा कर एशिया कप के फाइनल में पहुंची श्रीलंका, 2 विकेट से जीता मैच

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।