देश

Chhath Puja: बिहार के लखीसराय में छठ पूजा का अर्घ्य देकर लौट रहे परिवार को बनाया निशाना, 2 की मौत; 4 घायल

Chhath Puja: बिहार के लखीसराय में छठ घाट से लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ पर एक शख्स ने गोलियां चला दीं जिसमें 6 लोग घायल हो गए। शहर के पंजाबी मोहल्ला में छठ घाट से घर आ रहे श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच ही एक सनकी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में छह लोगों को गोली लगी है जिसमें दो की मौत हो गयी।

Chhath Puja: समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अज्ञात हत्यारों ने इस हमले को उस वक्त इंतजाम दिया, जब हमले का शिकार हुआ परिवार छठ पूजा का समापन करके अपने घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने तड़के एक परिवार को निशाना बनाया और अचानक गोलियों से हमाल कर दिया। जिससे मौके पर ही दो भाइयों की गोली लगने से मौत हो गई, वहीं चार अन्य भी इस घटना में घायल हो गए हैं।

शादी नहीं कराने से थे नाराज

Chhath Puja: लखीसराय एसपी ने बताया कि आशीष चौधरी का प्रेम-प्रसंग उक्त परिवार की एक युवती से चल रहा था। करीब तीन साल से ये प्रेम-प्रसंग चल रहा था। आशीष चौधरी युवती से शादी करना चाहता था। लड़की के परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं थे। कुछ दिन पहले भी इस परिवार से आशीष चौधरी का विवाद हुआ था।

उसने आक्रोश में आकर इस घटना को अंजाम दिया। सोमवार को युवती अपने परिवार सहित छठ घाट से लौट रही थी तब आशीष चौधरी ने उसके घर के ही करीब ताबड़तोड़ गोली 6 लोगों को मार दी।

घटनास्थल से 9 एमएम पिस्टल बरामद

Chhath Puja: मिली जानकारी के अनुसार, जिस हथियार से वारदात को अंजाम दिया गया, उसे लखीसराय पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि 9 एमएम पिस्टल से गोलीबारी की गई है। इधर, लखीसराय नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान का दावा है कि उनके घर के पास ही आशीष चौधरी ने इस कांड को अंजाम दिया।

वह पूरे परिवार को जान मारने की नीयत से आया था। उन्होंने आशीष को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वह फरार हो गया। हालांकि पुलिस आशीष चौधरी की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है। लखीसराय पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है।

जांच में जुटी पुलिस

Chhath Puja: इधर घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन सदर अस्पताल पहुंच गया। मौके पर एसपी पंकज कुमार, एसडीएम निशांत कुमार और डीएम अमरेंद्र कुमार पहुंचे हुए हैं। एसपी पकंज कुमार ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है।

हालांकि अभी तक हत्यारों की पहचान नहीं हुई है और पुलिस हमले के शिकार हुए परिवार से लगातार पूछताछ कर रही है। लखीसराय पुलिस के मुताबिक मामले में जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी, फिलहाल पुलिस घायलों के बयान के आधार पर घटना के विभिन्न पहलूओं की जांच कर रही है।

Written By: Poline Barnard 

ये भी पढ़ें..

World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया ने जीता छठी बार आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप, भारत को 6 विकेट से दी मात
UP News: पीएसी इंस्पेक्टर सतीश सिंह केस में हुआ चौकाने वाला खुलासा, पत्नी और साला हुए गिरफ्तार

Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।

Recent Posts

IPL 2024:गुजरात और चेन्नई के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 58वां मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के…

14 hours ago

IPL 2024:बैंगलोर ने लगाया लगातार जीत का चौका, 60 रनों से पंजाब को रौंदा, प्लेऑफ की रेस में अब भी कायम

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 58वां मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के…

14 hours ago

IPL 2024:बैंगलोर और पंजाब के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 58वां मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के…

1 day ago

IPL 2024:हेड और अभिषेक के तूफान में उड़ा लखनऊ , 166 रनों के लक्ष्य को 9.4 ओवर में बिना विकेट के चेज कर जीता मुकाबला

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 57 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स…

1 day ago

IPL 2024:प्ले ऑफ की रेस हुई रोमांचक, दिल्ली ने राजस्थान को 20 रनों से हराया

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 56 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के…

3 days ago

IPL 2024:राजस्थानऔर दिल्ली के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 56 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के…

4 days ago