World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया ने जीता छठी बार आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप, भारत को 6 विकेट से दी मात

World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के फाइनल में भारत को हरा दिया है। उसने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार (19 नवंबर) को खिताबी मुकाबले को छह विकेट से जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है। वहीं, भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई।

World Cup Final 2023: मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम 240 रन ही बना सकी। इस बीच केएल राहुल ने 107 गेंदों पर 66 और विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 54 रनों की धीमी पारी खेली, लेकिन टीम को संभाला। कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए थे। जबकि सूर्यकुमार यादव 28 गेंदों पर 18 रन ही बना सके।

भारत के खिलाफ कैसा रहा ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन?

World Cup Final 2023: दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए। जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने 2-2 सफलता हासिल की। दूसरी ओर 241 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट गंवाकर मैच और खिताब अपने नाम कर लिया।

मैच में ट्रेविस हेड ने 137 रनों की मैच विनिंग शतकीय पारी खेली। जबकि मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने 2 और मोहम्मद शमी के साथ मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया।

भारत के लिए इस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 67 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। रोहित, कोहली और राहुल अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार बड़े मौके पर फेल हो गए। भारत पहली बार इस विश्व कप में ऑलआउट हुआ है और मैच भी हार गया।

छठी बार फाइनल जीती ऑस्ट्रेलिया

World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने 42 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 137 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।

मार्नस लाबुशेन भी 58 रन बनाकर नाबाद रहे। टारगेट का पीछा करते हुए कंगारू टीम ने 47 रनों पर ही तीन विकेट खो दिए थे, लेकिन इसके बाद मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड ने 192 रनों की पार्टनरशिप करके मैच को एकतरफ बना दिया। ट्रेविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

World Cup Final 2023: विराट कोहली प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट

भारतीय टीम के मिडिल आर्डर बल्लेबाज विराट कोहली को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। टूर्नामेंट में खेले गए 11 मैच में उन्होंने 3 शतकीय पारी के दम पर 765 रन बनाए।

2013 केे बाद आईसीसी खिताब नहीं जीत पाई है भारतीय टीम
आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत का प्रदर्शन (2013 के बाद) :
2014- टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार
2015- क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
2016- टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार गया
2017- चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार
2019- क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
2021- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हारे
2022- टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार
2023- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हारे
2023- क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में हुई हार

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

UP News: पीएसी इंस्पेक्टर सतीश सिंह केस में हुआ चौकाने वाला खुलासा, पत्नी और साला हुए गिरफ्तार
Maharashtra News: मुंबई के चेंबूर में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर 19 वर्ष की युवती के साथ किया गैंगरेप, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।