देश

Nitish Kumar: NDA में हो सकती है बिहार सीएम की वापसी, बिहार CM ने खुद दिया सवाल का जवाब

Nitish Kumar: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कई राजनीतिक चर्चाएं और सियासी गलियारों में ये सवाल भी उठ रहा है कि क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए के साथ जाएंगे? अब नीतीश कुमार ने खुद इस सवाल का जवाब दिया है। पटना में सोमवार को जब पत्रकारों ने नीतीश कुमार से एनडीए में जाने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि क्या फालतू बात करते हैं। नीतीश कुमार ने आगे कहा कि चर्चा होती है, इसमें मेरी दिलचस्पी नहीं है। आप जान रहे हैं कि विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए  हम लगे रहे है। कितनी बड़ी उपलब्धि हो रही है। कौन क्या करता रहता है उससे हमको क्या लेना देना है?

ऐसी बातें इन्हीं लोगों से पूछ लीजिए- नीतीश बोले

Nitish Kumar: आज होने वाली कैबिनेट की विशेष बैठक पर भी सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित समारोह में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम ने तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए कहा कि इसे कल बाहर जाना है तो हमने कहा कि आज ही बैठक कर लेते हैं, यह भी कहा हमने कि तुम्हारे बिना कैसे हो सकता है. कुछ खास नहीं है। इनको (तेजस्वी) जाना था तो कह दिया कि पहले ही कर लेते हैं. वहीं मंत्रिमंडल के विस्तार पर नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसी बातें हमसे पूछने की बजाय इन्हीं (तेजस्वी यादव) लोगों से पूछ लीजिए।

सीएम नीतीश को लेकर महेश्वर हजारी का बड़ा बयान

Nitish Kumar: बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने दावा किया है कि विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के चेहरे के रूप में पेश करने पर सहमत हो गए हैं और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सर्वगुण संपन्न व्यक्ति हैं, जो पांच बार कैबिनेट मंत्री रहे हैं और पीएम बनने के लिए सारे गुण हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में हैं। इसलिए, भारत की जनता चाहती है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के पद के दौर में जाएं।

लिहाजा नीतीश कुमार के इस कदम को बड़े सियासी संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। इसके कई मयाने भी निकाले जा रहे है। सवाल ये है कि अबकी बार क्या करेंगे नीतीश कुमार? इसी बीच एनडीए से नजदीकियों की अटकलों पर नीतीश कुमार का बयान सामने आया है। सीएम नीतीश ने मीडिया से बात करते हुए कहा,”क्या चर्चा होती है इसमें मेरी दिलचस्पी नहीं है। मैं तो विपक्ष को एकजुट करने में व्यस्त हूं।”

उधर नीतीश कुमार के बयान पर भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा, वे (नीतीश कुमार) नाक भी रगड़ ले फिर भी भाजपा का दरवाज़ा उनके लिए बंद हो चुका है।वे अब एक राजनीतिक बोझ हो चुके हैं और जो बोझ बन चुका है उसको ढ़ोने का काम भाजपा क्यों करेगी। हम अपने सहयोगी के बल पर 2024 भी जीतेंगे।

बता दें कि हरियाणा के कैथल में देवीलाल की जयंती में रैली होने जा रही है। जिसमें विपक्ष के तमाम बड़े नेता एकजुट होंगे। इसमें रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, फारुक अब्दुल्ला समेत कई बड़े नेताओं के शामिल हो सकते है। 2024 से पहले विपक्षी इस रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन दिखाने जा रहा है। खास बात ये है कि सीएम नीतीश कुमार को भी इस प्रोग्राम में शामिल होना था। लेकिन उन्होंने कार्यक्रम से दूरी बनाते हुए पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती समारोह में शिरकत करने पहुंचे।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें.. 

India-Canada: कनाडा के रक्षा मंत्री बोले भारत के साथ हमारे रिश्ते रहना अहम, इंडो-पैसिफिक नीति पर कही यह बात
हांग्जो एशियन गेम्स: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड, श्रीलंका को 19 रन से रौंदा

Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।

Recent Posts

IPL 2024:आज कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा पहला क्वालीफायर मुकाबला,जीतने वाली टीम को मिलेगा फाइनल का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला क्वालीफायर मैच मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स…

13 hours ago

IPL 2024:राजस्थान के अरमानों पर फिरा पानी,हैदराबाद की कटी चांदी दिनों टीमों को मिले एक एक अंक

IPL 2024:आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में एक बार फिर बारिश ने…

2 days ago

IPL 2024:कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज होगी भिड़त, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

3 days ago

IPL 2024:आखिरी लीग मुक़ाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 27 रनों से रौंदा, कटाया प्लेऑफ का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स…

3 days ago

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

3 days ago