हांग्जो एशियन गेम्स: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड, श्रीलंका को 19 रन से रौंदा

Ind Vs Australia

हांग्जो एशियन गेम्स: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 19 रन से हराकर स्वर्ण पदक जीता। ये पहला मौका है, जब भारतीय टीम एशियन गेम्स के क्रिकेट इवेंट में हिस्सा ले रही और पहली बार में ही स्वर्ण पदक जीतना। ये किसी भी बड़ी उप्लब्धि से कम नहीं है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। जो कि भारत के लिहाज से सहीं फैसला साबित हुआ। भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान हरमनप्रीत कौर की महत्वपूर्ण मैच में वापसी हई। 

हांग्जो एशियन गेम्स: भारत की शुरूआत नहीं रही अच्छी

हांग्जो एशियन गेम्स: आपको बता दें कि दो मैच का बैन झेलने के बाद टीम इंडिया की कमान फाइनल में एक बार फिर से उनके हाथों में थी। हरमन का टॅास जीतकर बैटिंग करने फैसला भारत के लिहाज से मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ। भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही धाकड़ बैटर शेफाली वर्मा 9 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गया।

स्मृति मंधाना ने बनाए शानदार 46 रन

हांग्जो एशियन गेम्स: हालांकि, दूसरे छोर से स्मृति मंधाना डटी रहीं। उन्हें तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरीं जेमिमा रोड्रिग्स का पूरा साथ मिला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 67 गेंदों में 73 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, मंधाना शानदार 46 रन बनाए लेकिन वो अर्धशतक लगाने से चूक गई। भारत का दूसरा विकेट 89 रन के स्कोर पर गिर गया जिसके बाद कोई भी ऐसी बैटर नहीं थी जो कि पिच पर टिक कर खेल सके। नियमित अंतराल पर विकेटों का पतन होता रहा। कप्तान हरमन महज दो रन बना कर चलती बनी। ऋचा घोष 9 रन, पूजा वस्त्रकार भी केवल दो रन ही बना पाईं।

श्रीलंका हो गई 97 रन पर ढेर

 

हांग्जो एशियन गेम्स: जेमिमा भी 42 रन बनाकर आउट हो गईं और अच्छी शुरुआत के बावजूद भारतीय टीम 20 ओवर में सिर्फ 7 विकेट पर 116 रन ही बना पाई। श्रीलंका की तरफ से सुंगधिका कुमारी ने 2, इनोका राणावीरा ने भी 2 विकेट लिए। श्रीलंका की टीम 117 रन नहीं बना पाई और मात्र 97 रन पर ही ठेर हो गयी। इससे पहले एशिया कप में भारत की पुरूष टीम ने भी श्रीलंका को पटखनी देते हुए आठवीं बार जीत दर्ज की।

ये भी पढे़ं…

Ind Vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से दी मात, सीरीज पर 2-0 से बनाई अजेय बढ़त पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Asduddin Owaisi: संजय राउत ने दी ओवैसी को दी नसीहत राहुल को नहीं मोदी को चैलेंज करो, वहीं औवैसी ने दी थी राहुल को हैदराबाद से लड़ने की चुनौती
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।