India-Canada: कनाडा के रक्षा मंत्री बोले भारत के साथ हमारे रिश्ते रहना अहम, इंडो-पैसिफिक नीति पर कही यह बात

India-Canada: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप भारत पर लगाकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो अपने ही घर में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। विपक्षी नेता द्वारा आलोचना किए जाने के बाद अब कनाडा के रक्षा मंत्री ने भारत के साथ संबंधों को ‘महत्वपूर्ण’ बताया है। भारत के साथ संबंधों को “महत्वपूर्ण” बताते हुए, कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने 24 सितंबर को कहा कि उनका देश इंडो-पैसिफिक रणनीति जैसी साझेदारियों को आगे बढ़ाना जारी रखेगा और इससे इलाके में सैन्य मौजूदगी में बढ़ोतरी हुई है और आगे की गश्त क्षमताओं के लिए सबकी प्रतिबद्धताएं बढ़ी हैं।

India-Canada: यह रणनीति उन सैनिक प्राथमिकताओं के लिए पांच साल में 492.9 मिलियन अमरीकी डॉलर का योगदान देती है। जबकि इसी दौरान कुल लगभग 2.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर की रकम इस पर खर्च होने वाली है। ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों के ‘संभावित’ रूप से शामिल होने के कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के विस्फोटक आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ गया है।

India-Canada: लेकिन एक खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच जारी रहेगी। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाड़ा के रिश्ते तल्ख होते जा रहे हैं। रिश्तों में तनातनी के बीच कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत के साथ अपने देश के संबंधों को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि कनाडा खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच के बीच कनाडा भारत के साथ हिंद-प्रशांत रणनीति जैसी साझेदारी को आगे बढ़ाना जारी रखेगा।

हिंद-प्रशांत रणनीति कनाडा के लिए महत्वपूर्णः ब्लेयर

India-Canada: ब्लेयर ने कहा कि अगर आरोप सही साबित होते हैं तो कनाडा की धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या में हमारी संप्रभुता का उल्लंघन एक चिंता की बात होगी। ब्लेयर ने कहा कि हिंद-प्रशांत रणनीति अभी भी कनाडा के लिए महत्वपूर्ण है। इससे क्षेत्र में सैन्य उपस्थिति में वृद्धि हुई है और आगे के लिए प्रतिबद्धताएं बढ़ी हैं।

भारत के साथ साझेदारियों को आगे बढ़ाता रहेगा कनाडा

India-Canada: उन्होंने कहा कि आरोपों की जांच के दौरान भी कनाडा भारत के साथ साझेदारियों को आगे बढ़ाता रहेगा। ग्लोबल न्यूज ने उनके हवाले से कहा, हम समझते हैं कि भारत के साथ हमारे संबंधों में निज्जर का मामला एक चुनौतीपूर्ण मुद्दा हो सकता है। लेकिन साथ ही हमारी जिम्मेदारी है कि हम कानून की रक्षा करें, अपने नागरिकों की रक्षा करें और यह सुनिश्चित करें कि हम पूरी जांच करें और सच्चाई तक पहुंचें।

कनाडाई पीएम ने भारत सरकार पर लगाए थे आरोप

India-Canada: विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को आरोप लगाए थे कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ हो सकता है। ट्रूडो ने कहा था कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियों के पास यह मानने के कारण है कि भारत सरकार के एजेंटों ने ही निज्जर की हत्या की है। कनाडाई एजेंसियां निज्जर की हत्या में भारत की साजिश की संभावनाओं की जांच कर रही हैं। ट्रूडो ने जोर दिया कि कनाडा की धरती पर कनाडाई नागरिक की हत्या में किसी भी प्रकार की संलिप्तता अस्वीकार्य है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

PM Modi in Bhopal: पीएम मोदी ने भोपाल में किया चुनावी शंखनाद, कहा-“कांग्रेस ने राज्य को बनाया बिमारू”
Khalistan: पाकिस्तान में आतंकवाद का प्रशिक्षण लेने वाले निज्जर ने भारत में हमले की बनाई थी योजना

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।