देश

Paytm: राहुल गांधी ने पेटीएम के इस्तेमाल को लेकर बीजेपी सरकार पर बोला हमला

Paytm: रिजर्व बैंक ने पेटीएम के पेमेंट्स बैंक को नियमों के उल्लंघन मामले में 29 फरवरी 2024 से नए कस्टमर को जोड़ने पर रोक लगा दी है। अब इसे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नता की मेहनत की कमाई लूट कर बड़ी बनी बहुत सी कंपनियों को ऐसे ही राजनीतिक संरक्षण ने बचा रखा है। नियामक संस्थानों का पतन, जनता के साथ लूट की गारंटी है।

Paytm: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) पर कहा कि संस्थाओं की स्वतंत्रता को खत्म कर सरकार कैसे देश को बर्बादी की राह पर ले आई है। पेटीएम फ्रॉड इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ अखबारों में फुल पेज विज्ञापन देने वाली पेटीएम के फ्रॉड पर सेबी और आरबीआई जैसे नियामक संस्थान मूक दर्शक बने रहे।

पेटीएम के शेयर में 20 % की गिरावट

Paytm: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्देश के बाद पेटीएम के शेयर में भारी गिरावट आई हैं। गुरुवार को बीएसई पर शेयर 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 608.80 रुपये पर पहुंच गए। एनएसई पर 19.99 प्रतिशत गिरकर 609 रुपये पर रहे। कंपनी का बाजार पूंजीकरण भी शुरुआती कारोबार में 9,646.31 करोड़ रुपये घटकर 38,663.69 करोड़ रुपये हो गया।

आरबीआई ने क्या कहा था?

Paytm: उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी, 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का बुधवार को निर्देश दिया। हालांकि पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के ग्राहकों को किसी भी ब्याज, कैशबैक या रिफंड को किसी भी समय जमा किया जा सकता है।

आरबीआई ने एक बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह कदम व्यापक प्रणाली ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की अनुपालन सत्यापन रिपोर्ट के बाद उठाया गया है। इन रिपोर्टों से भुगतान बैंक में लगातार नियमों के गैर-अनुपालन और सामग्री पर्यवेक्षण से जुड़ी चिंताएं सामने आईं।

पहले की तरह कर सकेंगे पेमेंट

Paytm: आरबीआई के आदेश के बाद तमाम दुकानदारों और व्यापारी ग्राहकों से QR कोड, यूपीआई और प्वाइंट ऑफ सेल यानि POS मशीनों के जरिए पहले की तरह पेमेंट कर सकेंगे। हालांकि, उनको यह पेमेंट अब पेटीएम बैंक के अकाउंट में नहीं जाएगा, बल्कि पैसा सीधे उस बैंक अकाउंट में जाएगा, जिस खाते से दुकानदार का क्यूआर कोड, यूपीआई या POS मशीन जुड़ी हुई है।

अगर आप पेटीएम की मदद से बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, रेलवे टिकट, फ्लाइट टिकट बुकिंग करते हैं तो भी आपकी चिंता करने की जरूरत नहीं है, आप अभी भी इन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे, लेकिन अब यह UPI के जरिए होगा ना कि पेटीएम ई वॉलेट से।

पेटीएम अपने बैंक ग्राहकों को जीरों बैलेंस सेविंग अकाउंट, डिजिटल पासबुक और ATM तक सुविधा देता है, लेकिन इन सब सेवाओं के लिए कंपनी आरबीआई के नियमों का पालन करना भूल गई।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

Hemant Soren: झारखंड के पूर्व सीएम को 5 दिन की ईडी हिरासत में भेजा गया, भूमि घोटाले में हुई थी गिरफ्तारी
झारखंड: JMM उपाध्यक्ष चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, 10 दिन के अंदर करना होगा बहुमत साबित

Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।

Recent Posts

IPL 2024:दिल्ली और लखनऊ के बीच आज खेला जाएगा करो या मरो का मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स के…

3 days ago

IPL 2024:बारिश में बेह गए गुजरात के अरमान, आईपीएल के प्लेऑफ से हुई बाहर, कोलकाता टॉप पर बरकार

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

3 days ago

IPL 2024:गुजरात और कोलकाता के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

4 days ago

IPL 2024:बैंगलोर ने लगातार दर्ज की 5 जीत, दिल्ली को 47 रनों से दी मात,प्लेऑफ की उम्मीदें बरकार

IPL 2024:आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले गए। जिसमें…

4 days ago

IPL 2024:बैंगलोर और दिल्ली के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

5 days ago

IPL 2024:चेन्नई और पंजाब के बीच आज खेला जाएगा अहम मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

5 days ago