देश

PM Modi: किसानों को मिला दिवाली का तोहफा, मोदी सरकार ने इस तरह सब्सिडी को दी मंजूरी

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इसके बाद नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट ब्रीफिंग कर बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी साझा की। दरअसल, मोदी सरकार द्वारा किसानों को बड़ी राहत देते हुए यह निर्णय लिया है कि, किसानों को खाद में सब्सिडी मिलती रहेगी और खाद की कीमतों पर सरकार किसी तरह का असर नहीं होने देगी।

PM Modi: एनबीएस के तहत किसानों को खाद रिहायती दामों पर मिलते रहेंगे और यूरिया का एक भी पैसा नहीं बढ़ेगा।”केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रबी अवधि के दौरान फॉस्फेट और पोटाश उर्वरकों के लिए 22,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी है। कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि वैसे तो डीएपी की कीमत वैश्विक स्तर पर बढ़ रही है, लेकिन यहां भी बढ़ रही है। ये बात इस देश की सरकार ने पहली बार कही है। किसानों को 1,350 रुपये प्रति बैग पर डीएपी उपलब्ध कराना जारी रहेगा।

सरकार के फैसले किसानों के हित में- अनुराग ठाकुर

PM Modi: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया। किसान हितैषी सरकार ने यह सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उर्वरक की कीमतों में वृद्धि का असर भारतीय किसानों पर न पड़े। अनुराग सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि रबी सीजन के लिए 1 अक्टूबर 2023 से 31 मार्च 2024 तक सब्सिडी जारी रहेगी।

नाइट्रोजन पर 47.2 रुपए प्रति किलोग्राम सब्सिडी रहेगी. फास्फोरस पर 20.82 रुपये प्रति किलोग्राम सब्सिडी मिलेगी. पोटाश पर सब्सिडी 2.38 रुपये प्रति किलोग्राम होगी। सल्फर पर सब्सिडी 1.89 रुपये प्रति किलोग्राम रहेगी।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि आगामी रबी सीजन के लिए सब्सिडी नाइट्रोजन के लिए 47.2 रुपये प्रति किलोग्राम, फास्फोरस के लिए 20.42 रुपये प्रति किलोग्राम, पोटाश के लिए 2.38 रुपये प्रति किलोग्राम और सल्फर के लिए 1.89 रुपये प्रति किलोग्राम है। इसके लिए कुल 22.33 अरब रुपये की सब्सिडी दी गई है, लेकिन डायमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) के लिए पुरानी दरों के अनुसार केवल 1,350 रुपये प्रति बैग ही मिलता है। इसके अतिरिक्त, नाइट्रोजन-फॉस्फोर-पोटेशियम (एनपीके) 1,470 रुपये प्रति बैग पर उपलब्ध होगा।

किस फसल पर कितनी हुई वृद्धि

PM Modi: एमएसपी में सबसे अधिक वृद्धि मसूर के लिए 425 रुपये प्रति क्विंटल की गई है. इसके बाद सरसों के लिए 200 रुपये प्रति क्विंटल की मंजूरी दी गई है. गेहूं और कुसुम के लिए 150-150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। जौ के ल‍िए 115 और चने के ल‍िए 105 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है|

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Israel-Hamas War: तुर्की राष्ट्रपति एर्दोगन ने पुतिन से कहा, पश्चिमी देश के खामोशी से बढ़ा मानवीय खतरा
Rajasthan News: चिलाता रहा परिवार, वह कुचलता रहा, 8 बार चढ़ाया ट्रैक्टर भीड़ बनाती रही वीडियो

Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।

Recent Posts

IPL 2024:आज कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा पहला क्वालीफायर मुकाबला,जीतने वाली टीम को मिलेगा फाइनल का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला क्वालीफायर मैच मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स…

4 hours ago

IPL 2024:राजस्थान के अरमानों पर फिरा पानी,हैदराबाद की कटी चांदी दिनों टीमों को मिले एक एक अंक

IPL 2024:आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में एक बार फिर बारिश ने…

1 day ago

IPL 2024:कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज होगी भिड़त, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

2 days ago

IPL 2024:आखिरी लीग मुक़ाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 27 रनों से रौंदा, कटाया प्लेऑफ का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स…

2 days ago

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

3 days ago