Israel-Hamas War: तुर्की राष्ट्रपति एर्दोगन ने पुतिन से कहा, पश्चिमी देश के खामोशी से बढ़ा मानवीय खतरा

Israel-Hamas War: इजरायल ने गाजा पर लगातार हमले जारी रखे हैं। जिस पर पश्चिमी देश खामोश हैं। ऐसे में तुर्की ने रूस से कहा है कि गाजा में हमलों की वजह से मानवीय संकट बढ़ता जा रहा है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा है कि फिलिस्तीनी जमीन के प्रति बर्बरता गहराती जा रही है। फिलिस्तीनी समूह हमास ने 7 अक्टूबर को गाजा पट्टी से इजरायल के खिलाफ बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किया था। इसके साथ साथ हमास के लड़ाकों ने सीमा पार कर इज़राइल में घुस गए थे। हमास के अचानक हमले के बाद, इज़राइल ने गाज़ा पट्टी की पूर्ण मानवीय नाकाबंदी शुरू कर दी।

तुर्की भेज रहा है गाजा को मदद

Israel-Hamas War: एर्दोगन के कार्यालय के एक बयान का हवाला दिया गया है जिसमें तुर्की के रुख को दोहराया गया है कि अंकारा क्षेत्र में शांति हासिल करने के लिए काम करना जारी रखेगा। संघर्ष शुरू होने के बाद तुर्की मिस्र के रास्ते गाजा में मदद भेजने की कोशिश करने वाले पहले देशों में से एक था। हमास की तरफ से  चलाए गए गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय का अनुमान है कि पिछले 24 घंटों में मरने वालों की तादाद 700 से ज्याजा हो गई है। 7 अक्टूबर से गाजा पर इजरायली हमलों में कम से कम 5,791 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

अरब से मदद की अपील

Israel-Hamas War: इस बीच हमास के अधिकारी ओसामा हमदान ने अरब, इस्लामिक देशों और संयुक्त राष्ट्र से गाजा पर इजरायल के हमले को रोकने की कोशिश करने का आग्रह किया। हमदान ने अरब देशों से इजरायल के साथ राजनयिक संबंधों के किसी भी सामान्यीकरण को समाप्त करने का भी आह्वान किया है।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

Rajasthan News: चिलाता रहा परिवार, वह कुचलता रहा, 8 बार चढ़ाया ट्रैक्टर भीड़ बनाती रही वीडियो
PM Modi: राहुल गांधी को दिए इंटरव्यू में बोले सत्यपाल मलिक, “मैं लिखकर दे रहा हूं अब मोदी सरकार नहीं आएगी”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।