Rajasthan News: चिलाता रहा परिवार, वह कुचलता रहा, 8 बार चढ़ाया ट्रैक्टर भीड़ बनाती रही वीडियो

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां एक युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक पर बार-बार करीब 6 बार ट्रैक्टर चढ़ाया गया। वीडियो में आरोपी ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करते हुए नजर आ रहा है। घटना के बाद सदर थाना प्रभारी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

Rajasthan News: वहीं, एएसपी ओमप्रकाश किलानिया ने बताया कि घटना के संबंध में पड़ताल कर रही है। मामले में 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया पूछताछ और वीडियो को देखकर प्रतीत हो रहा है कि ट्रैक्टर चढ़ाने वाला युवक मृतक निरपत का ही छोटा भाई दामो उर्फ दामोदर है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के 12 लोग घायल हुए हैं, जिनका बयाना सीएचसी और भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है।

पूरा मामला क्या है?

Rajasthan News: सदर थाना के SHO जयप्रकाश परमार ने बताया कि अड्डा गांव के बहादुर गुर्जर और अतर सिंह गुर्जर गुटों के बीच पिछले लंबे समय से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। बुधवार सुबह करीब 8 बजे दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करने के साथ ही पथराव कर दिया। इस मारपीट में दोनों पक्षों की महिलाएं भी शामिल थीं।

झगड़े के दौरान 35 साल का निरपत गुर्जर जमीन पर गिर गया। तभी बहादुर पक्ष के एक युवक ने निरपत के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। रोकने के बावजूद आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर नहीं रुका और जमीन पर गिरे निरपत के ऊपर 8 बार ट्रैक्टर का पहिया चढ़ा दिया। घायल निरपत की मौके पर ही मौत हो गई। मर्डर के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बयाना CHC भेजा गया है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है। ग्रामीणों के मुताबिक झगड़े के दौरान फायरिंग की आवाज भी आई थी। आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर के बारे में पता लगाया जा रहा है।

सदर थाना प्रभारी जयप्रकाश ने बताया कि गांव अड्डा में एक युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने की सूचना मिली थी।  सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल, शव मौके पर रखा हुआ है. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि घटना के समय आरोपी पक्ष ने लोगों की भीड़ को मौके से तितर-बितर करने के लिए हवाई फायर भी की है। बहादुर और अतर सिंह गुर्जर की ओर से जमीनी विवाद को लेकर चार दिन पहले मामला भी दर्ज कराया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

PM Modi: राहुल गांधी को दिए इंटरव्यू में बोले सत्यपाल मलिक, “मैं लिखकर दे रहा हूं अब मोदी सरकार नहीं आएगी”
Eknath Shinde: इसरायल-हमास को लेकर भारत में चले राजनीति तीर, संजय राउत ने एकनाथ शिंदे को बताया हमास

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।