देश

Rajasthan: जालौर में राहुल गांधी बोले, “अच्छा भला हमारे लड़के कप जीत रहे थे पनौती ने हरवा दिया”

Rajasthan: राजस्थान के जालौर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसा। राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि हमारे लड़के (टीम इंडिया के खिलाड़ी) वर्ल्ड कप जीत जाते लेकिन पनौती ने हरवा दिया। दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चुनावी मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान सभा में मौजूद कुछ लोग ‘पनौती-पनौती’ चिल्लाने लगे।

Rajasthan: लोगों के पनौती-पनौती चिल्लाने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अच्छा भला प्रदर्शन कर रही थी, फाइनल में भी हमारे लड़के ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने वहां पहुंचकर मैच हरवा दिया। राहुल गांधी ने कहा कि ये सब मीडिया नहीं बताएगी, लेकिन लोग जानते हैं, जनता जानती है।

Rajasthan: इसके बाद राहुल गांधी ने दौबारा पीएम मोदी पर दोबारा बयाजबाजी करना शूरू किया। बता दें कि राज्य की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव होना है।

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने भी पीएम पर साधा निशाना

Rajasthan: उधर, यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने भी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया को मिली हार पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। अजय राय ने कहा कि पीएम मोदी को फाइनल मुकाबले में अहमदाबाद नहीं जाना चाहिए था। उन्होंने तर्क दिया कि पीएम मोदी के क्रिकेट स्टेडियम में जाने से टीम इंडिया के खिलाफ प्रेशर में आ गए।

उन्होंने कहा, मोदी को देखकर खिलाड़ी तनाव में आ गए। मोदी को मैच में नहीं जाना चाहिए था। मोदी के वजह से हम हार गए। क्योंकि खिलाड़ी दबाव में आ गए थे। वही हार का कारण था। वर्ल्ड कप से पहले मिल लेते इतना ही मनोबल बढ़ाना था तो उस दिन फाइनल में नहीं जाना चाहिए था। जिसकी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।

कैसे अचानक चर्चा में आ गया ‘पनौती’ शब्द?

Rajasthan: बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम की विश्व कप में हार के बाद ट्विटर पर अचानक पनौती शब्द ट्रेंड करने लगा। जहां विपक्षी दलों ने इस शब्द को प्रधानमंत्री मोदी के स्टेडियम पहुंचने को लेकर इस्तेमाल किया तो सत्ता पक्ष के नेताओं और समर्थकों ने इसे लेकर विपक्ष पर ही पलटवार किया। विपक्ष का कहना है कि भारतीय टीम इसलिए वर्ल्ड कप हारी, क्योंकि पीएम मोदी खुद स्टेडियम में मैच देखने पहुंच गए।

पीएम मोदी पहले खुद को OBC कहते थे – राहुल बोले

Rajasthan: राहुल गांधी ने ये भी कहा कि जिस दिन मैंने जति जनगणना की बात की, उसी दिन से नरेंद्र मोदी के भाषण बदल गए। PM मोदी पहले भाषण में खुद को OBC कहते थे। अब कहते हैं- देश में कोई जाति ही नहीं है, सिर्फ गरीब हैं। उन्होंने कहा कि मतलब चुनाव लड़ना है तो मैं OBC और भागीदारी देनी है तो सिर्फ एक ही जाति- गरीब।

राहुल गांधी ने कहा कि देश में कम से कम 50% पिछड़े वर्ग के लोग हैं। अगर हम पिछड़ों, आदिवासियों, दलितों और गरीबों को भागीदारी देना चाहते हैं, तो यह जानना होगा कि किसकी कितनी आबादी है। ऐसे में जाति जनगणना बेहद जरूरी है। राहुल गांधी ने कहा कि PM मोदी पहले अपने भाषणों में आपको ‘वनवासी’ कहते थे, लेकिन मेरे मना करने पर उन्होंने ‘वनवासी’ शब्द का इस्तेमाल करना बंद कर दिया।

कांग्रेस हमेशा आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा करती रहेगी। आपको मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा और जल-जंगल-जमीन का हक मिलता रहेगा। कांग्रेस सांसद ने कहा कि आपके अधिकारों की रक्षा के लिए कांग्रेस पेसा कानून, जमीन अधिग्रहण बिल, ट्राइबल बिल, मनरेगा लेकर आई।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Rajasthan Election 2023: पीएम मोदी ने कोटा में विजय संकल्प रैली के दौरान गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा-“पेपर लीक कर लॉकर भरने वालों को लॉकअप में भेजने की दी गारंटी”
New Delhi: कोविड से हार्ट अटैक का क्या है कनेक्शन, ICMR की रिपोर्ट में हुआ खुलासा; आखिर क्यों हो रही मौत?

Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।

Recent Posts

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

16 mins ago

IPl 2024: आखिरी मैच में लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से दी मात, रोहित-नमन की पारी पर फिरा पानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

21 mins ago

आखिरी मैच में मुंबई चाहेगी लखनऊ से जीत, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

1 day ago

हैदराबाद के लिए बारिश बना वरदान प्ले ऑफ में ली एंट्री, इन टीमों का कटा पत्ता

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 66वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हैदराबाद…

1 day ago

IPL 2024:दिल्ली और लखनऊ के बीच आज खेला जाएगा करो या मरो का मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स के…

4 days ago

IPL 2024:बारिश में बेह गए गुजरात के अरमान, आईपीएल के प्लेऑफ से हुई बाहर, कोलकाता टॉप पर बरकार

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

4 days ago