Rajasthan Election 2023: पीएम मोदी ने कोटा में गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा-“पेपर लीक करने वालों को लॉकअप में भेजने की गारंटी”

Rajasthan Election 2023
Rajasthan Election 2023: राजस्थान के कोटा में विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,”कोटा शिक्षा की भी नगरी है। युवाओं के लिए सपनों की भी नगरी है। देश भर से युवा यहां पढ़ने आते हैं। कोटा से बेहतर कौन जानता है कि सपनों का मतलब क्या होता है। कांग्रेस ने पिछले 5 साल में बार-बार राजस्थान के युवाओं के सपनों को तोड़ा है। ऐसी कोई परिक्षा नहीं, ऐसा कोई पेपर नहीं जो कांग्रेस ने बेचा नहीं। कांग्रेस का पेपर लीक माफिया युवाओं के सपनों पर भारी पड़ गया है इसलिए राजस्थान बेरोजगारी के मामले में देश में अग्रणी है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं परीक्षा के पेपर लूट कर जिसने भी अपने लॉकर भरे हैं, उसका लॉकर टूटेगा और वे लॉकअप में जाएगा।”

Rajasthan Election 2023: पीएम मोदी- यही है कांग्रेस का दोगलापन और फरेब…

Rajasthan Election 2023: इससे पहले पीएम मोदी ने राजस्थान के अंता में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने राजस्थान की गहलोत सरकार को लुटेरी सरकार बताते हुए कहा कि “ये सरकार जनता से किस तरह खिलवाड़ करती है, ये भी राजस्थान के लोग भलीभांति जानते हैं। कांग्रेस ने यहां बिजली के बिल कम करने की बात कही थी, लेकिन अब राजस्थान के हजारों भाई बहनों को गहलोत सरकार बिजली बिल की रिकवरी के नोटिस भेज रही है। यही कांग्रेस का दोगलापन और फरेब है।”

पीएम मोदी: लाल डायरी की वजह से जादूगर जी के चेहरे पर…

Rajasthan Election 2023: पीएम मोदी ने आगे कहा कि “आजकल राजस्थान की लाल डायरी की सबसे अधिक चर्चा है। इस लाल डायरी के पन्ने जैसे-जैसे खुल रहे हैं, वैसे वैसे जादूगर जी के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही है। इस लाल डायरी में साफ-साफ लिखा है कि कांग्रेस सरकार ने 5 वर्षों में आपके जल, जंगल और जमीन को कैसे बेचा है।”

पीएम मोदी: भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण तीनों बुराईयों का प्रतीक है कांग्रेस

Rajasthan Election 2023: पीएम ने कहा कि “भारत को आजादी को 75 वर्ष पूरे हो गए हैं और अब हमारे सामने विकसित भारत का लक्ष्य है। ये राजस्थान को विकसित बनाए बिना भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य अधूरा है लेकिन भ्रष्टाचार , परिवारवाद और तुष्टिकरण नाम के देश के 3 दुश्मन हमारे बीच हैं तब तक ये संकल्प पूरा होना मुश्किल है और कांग्रेस इन 3 बुराइयों की सबसे बड़ी प्रतीक है।”

जेपी नड्डा ने गहलोत सरकार को बताया विकास विरोधी

Rajasthan Election 2023: राजस्थान के सीकर जिले के धोद विधानसभा में आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित करते बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ मकान बनाए गए लेकिन इस गहलोत(मुख्यमंत्री अशोक गहलोत) ने आपके 9 लाख मकान रोक लिए। मोदी जी ने कहा था कि राजस्थान में आपके लिए 20 लाख मकान बनाएंगे। हमारी सरकार यहां आने के बाद ये मकान फिर से बनेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में 80 करोड़ जनता को 5 किलो गेहूं और चावल मिल रहा है…”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।