देश

Rajnath Singh: भारतीय नौसेना में शामिल हुआ INS इंफाल, केंद्रीय रक्षा मंत्री ने क्या कहा?

Rajnath Singh: महाराष्‍ट्र के मुंबई डॉकयार्ड में INS इम्फाल को भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया गया है। इसके बाद हिन्द महासागर में भारत की ताकत और बढ़ गई है। INS इम्फाल विशाखापटनम क्लास का स्टील्थ गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर है।

Rajnath Singh: इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के सीएम एकांत शिंदे और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार मौजूद थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, INS इम्फाल का भारतीय नौसेना में शामिल होना, रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता को दिखाता है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्या कहा?

Rajnath Singh: यदि हम सब अलग-अलग रहकर, अपनी शक्तियों का उपयोग करते रहे, तो हम शायद उस तरह की सफलता हासिल ना कर सके, जिस प्रकार की सफलता हम चाहते हैं। इसलिए हम सबको मिलकर एक साथ अपनी शक्तियों का प्रयोग करना होगा। एक लंबे समय तक western और northern borders पर land based threats को ही तवज्जो दी जाती रही।

जिस कारण थल सेना और वायु सेना पर तो ध्यान दिया जाता था, किंतु नौसेनापर उतना ध्यान नहीं दिया जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में, उनके vision ने नौसेना के महत्व को रेखांकित किया और आज भारतीय नौसेना पर भी उतना ही ध्यान दिया जा रहा है जितना भारत की बाकी armed forces पर।

समुद्री हमलावरों के खिलाफ नौसेना पूरी तरह मुस्तैद

Rajnath Singh: नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि समुद्री डकैती, ड्रोन हमलों से निपटने के लिए पी-8आई विमान, डोर्नियर्स, सी गार्डियन, हेलीकॉप्टर और तटरक्षक जहाज संयुक्त वो रूप से तैनात किए गए हैं। व्यापारिक जहाजों पर समुद्री डकैती और ड्रोन हमलों से निपटने के लिए चार विध्वंसक तैनात किए गए हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘आईएनएस इम्फाल’ पर कहा, भारतीय नौसेना में ‘आईएनएस इम्फा‘ का शामिल होना रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता दिखाता है।

यह राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति एमडीएल और नौसेना की प्रतिबद्धता दिखाता है। इसके निर्माण में सभी हितधारकों की कड़ी मेहनत और समर्पण शामिल है। उन्हें पूरा भरोसा है कि बेड़े में आईएनएस इम्फाल के शामिल होने से भारतीय नौसेना मजबूत होगी।

132 युद्धपोतों का संचालन करती है नेवी

Rajnath Singh: वर्तमान में, भारतीय नौसेना 132 युद्धपोतों का संचालन करती है, जिसमें तीन अलग-अलग वर्गों – कोलकाता क्लास, दिल्ली क्लास और राजपूत क्लास के 11 निर्देशित मिसाइल विध्वंसक शामिल हैं। कम से कम 67 जहाज निर्माणाधीन हैं जिनमें से 65 भारतीय शिपयार्ड में हैं। नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने हाल ही में कहा है हम 2035 तक (हमारे नौसैनिक बेड़े में) 170-175 जहाजों पर विचार कर रहे है।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

Indian Navy: व्यापारिक जहाज पर ड्रोन से हमला, भारतीय नौसेना ने किए तीन युद्धपोत तैनात
Salaar Movie Collection: प्रभास की सलार ने फैंस पर छोड़ी छाप, 4 दिन में कलेक्शन पहुंचा 450 करोड़ पार

Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

IPL 2024:आज कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा पहला क्वालीफायर मुकाबला,जीतने वाली टीम को मिलेगा फाइनल का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला क्वालीफायर मैच मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स…

7 hours ago

IPL 2024:राजस्थान के अरमानों पर फिरा पानी,हैदराबाद की कटी चांदी दिनों टीमों को मिले एक एक अंक

IPL 2024:आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में एक बार फिर बारिश ने…

1 day ago

IPL 2024:कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज होगी भिड़त, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

2 days ago

IPL 2024:आखिरी लीग मुक़ाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 27 रनों से रौंदा, कटाया प्लेऑफ का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स…

2 days ago

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

3 days ago