Indian Navy: व्यापारिक जहाज पर ड्रोन से हमला, भारतीय नौसेना ने किए तीन युद्धपोत तैनात

Indian Navy: अरब सागर में शनिवार को व्यापारिक जहाज एमवी केम प्लूटो पर ड्रोन हमला हुआ था। इस जहाज पर पोरबंदर से 217 समुद्री मील की दूरी पर ड्रोन हमला हुआ था। इस जहाज में चालक दल के 21 सदस्यों में भारतीय हैं जो पूरी तरह सुरक्षित हैं।

Indian Navy: लाइबेरिया के झंडे वाले व्यापारिक जहाज प्लूटो के सोमवार को मुंबई पहुंचने पर भारतीय नौसेना ने उसका विस्तृत निरीक्षण किया।जहाज को तटरक्षक बल के जहाज विक्रम की सुरक्षा में मुंबई लाया गया। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक नौसेना के अधिकारियों ने कहा है कि हमले वाली जगह और जहाज पर पाए गए मलबे का विश्लेषण करने पर ड्रोन हमले का संकेत मिलता है।

ड्रोन हमले में किसका हाथ?

Indian Navy: नौसेना के प्रवक्ता ने कहा हालांकि इस्तेमाल किए गए विस्फोटक के प्रकार और मात्रा समेत हमले के स्रोत को स्थापित करने के लिए आगे फॉरेंसिक और तकनीकी विश्लेषण की जरूरत होगी। प्रवक्ता ने कहा कि विस्फोटक आयुध रोधी दल द्वारा जहाज का विश्लेषण पूरा करने के बाद विभिन्न एजेंसियों ने संयुक्त जांच शुरू की।

तटरक्षक बल, नौसेना और खुफिया एजेंसियां मिलकर यह जांच कर रही है कि हमला कैसे हुआ था जिससे जहाज पर आ लग गई थी। यह जहाज सऊदी अरब के अल जुबैल बंदरगाह से न्यू मैंगलोर बंदरगाह तक कच्चा तेल ले जा रहा था। ड्रोन हमले में किसी को चोट नहीं आई थी।

नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि एमवी प्लूटो को मुंबई में उसके कंपनी प्रभारी द्वारा आगे के संचालन के लिए मंजूरी दे दी गई है। जहाज को जहाज से जहाज तक माल ट्रांसफर करने से पहले विभिन्न तरह की अनिवार्य जांच से गुजरना होगा। प्रवक्ता ने आगे बताया कि इसके बाद एमवी केम प्लूटो के क्षतिग्रस्त हिस्से की डॉकिंग और मरम्मत होने की संभावना है।

 नौसेना ने किए 3 युद्धपोत तैनात

Indian Navy: दो दिन पहले यह जहाज न्यू मैंगलोर बंदरगाह के रास्ते में था, तभी अरब सागर में एक ड्रोन अटैक हुआ था। पेंटागन के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया था कि एमवी केम प्लूटो पर ‘ईरान से दागे गए ड्रोन’ ने हमला किया था।

इधर अब वाणिज्यिक जहाजों पर हाल के हमलों के मद्देनजर, नेवी ने क्षेत्र में अपनी प्रतिरोधक उपस्थिति बनाए रखने हेतु युद्धपोत INS मोर्मुगाओ, INS कोच्चि और INS कोलकाता को तैनात किया है। उन्होंने कहा कि लंबी दूरी के समुद्री टोही विमान P8I को भी लगाया गया है।

क्या ईरान कर रहा हमला?

Indian Navy: इस मूदे पर अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पेंटागन ने दावा किया था कि टैंकर जहाज को ईरान से दागे गए ड्रोन से निशाना बनाया गया। वहीं तेहरान की ओर से समर्थित हमास पर इजरायल के युद्ध की शुरुआत के बाद यह पहली बार है जब पेंटागन ने खुले तौर पर ईरान पर जहाजों को सीधे निशाना बनाने का आरोप लगाया है।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

Veer Bal Diwas: पीएम मोदी और अमित शाह ने बाल दिवस पर गुरु गोविंद सिंह के बेटों को याद किया
Tamil Nadu: प्यार में करवाया सेक्स चेंज, फिर लड़की ने शादी से किया मना; जलाया जिंदा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।