Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में पहली बार हो रहा भारतीय वायु सेना का एयर शो, देखने के लिए उमड़े लोग

Jammu Kashmir: आज जम्मू में पहली बार भारतीय वायु सेना का एयर शो हो रहा है। जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय के 76 साल पूरे होने पर एयर शो का आयोजन किया गया है। युवाओं को वायुसेना शामिल होने के लिए प्रेरित करना और विमान सुरक्षा के बारे में जागरुक करना भी इसका मकसद है। जम्मू में एयरफोर्स की सूर्य किरण टीम आसमान में हैरतंगेज करतब दिखा रही है। जम्मू के लोग उनके इस कारनामे का गवाह बन रहे हैं। भारतीय वायुसेना ने जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर राष्ट्रगान और तीन हेलीकाप्टरों के मार्च के साथ एयर शो शुरू कर दिया है। लोग इस रोमांच को देखने के लिए अपनी छतों पर चढ़ गए हैं।

एयर शो के मुख्य अतिथि बने उपराज्यपाल

Jammu Kashmir: इस एयर शो में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। एयर शो का आयोजन वासुसेना ने प्रदेश प्रशासन के सहयोग से किया है। वायुसेना की आकाश गंगा टीम के सदस्यों ने पैरा जंप किया। इस एयर शो में सूर्य किरण एरोबैटिक टीम हॉक MK 132 विमान से देश की ताकत दिखाई। इसके अलावा, MI-17 हेलिकॉप्टर के डिस्पले के साथ एयर वॉरियर ड्रिल टीम, आकाशगंगा डेयरडेविल स्काई डाइविंग टीम आसमान में करतब दिखाए।

शो में भारतीय वायुसेना के एयर वॉरियर सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा का भी प्रदर्शन होना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण यह नहीं हो सका। इस शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

शो में क्या खास रहा?

Jammu Kashmir: सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम के विंग कमांडर सिधेश कार्तिक ने बताया कि यह 25 मिनट के शो को दो भागों में परफॉर्म किया गया। पहले भाग में 9 विमानों के साथ अलग-अलग फॉर्मेशन बनाए गए और वॉरफेयर दिखाया गया। टीम ने डायमंड, मेजर, तेजस, वाय फॉर्मेशन के जरिए फ्लाइट्स की सटीकता दिखाई। दूसरे भाग में एरोबैटिक टीम खुद को छोटी यूनिट्स में बांटकर और ज्यादा रोमांचक स्टंट करने के लिए जमीन के करीब आई। इन स्टंट्स से ये बताने की कोशिश की गई कि एक आधुनिक लड़ाकू विमान क्या कर सकते हैं।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Saryu Express: सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर हमला करने वाला, आरोपी मुठभेड़ में हुआ ढेर पढ़िए पूरी रिपोर्ट
India Canada: कनाडा बना भारत का दुश्मन, ट्रूडो के बचपने से क्या भारत को हो सकता है नुक्सान?

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।