ताजा ख़बरें

Australia World Cup Squad: वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, भारतीय मूल के संघा बाहर पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Australia World Cup Squad: भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है पैट कमिंस टीम के कप्तान होंगे ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान इस वर्ल्ड कप में पैट कमिंस के हाथों में रहेगी।ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपने 15 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की है ये नाम बस स्पेशल 15 उन्हीं खिलाड़ियों के हैं, जो साउथ अफ्रीका दौरे पर गई 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं।

Australia World Cup Squad:ऑस्ट्रेलिया ने उनमें से 3 खिलाड़ियों के नाम काट दिए हैं। जबकि बाकी बचे 15 को भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए चुना है। वर्ल्ड कप टीम से बाहर हुए 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में एक वो भी है, जिसने सेलेक्शन से 5 दिन पहले ही इंटरनेशनल डेब्यू पर अपने नाम का डंका बजाया था। इनके अलावा आरोन हार्डी और पेसर नाथन एलिस को भी जगह नहीं मिली है।

 

Australia World Cup Squad: हालांकि, ऑस्ट्रेलिया का ये स्क्वॉड फाइनल नहीं हैं इस टीम में भारतीय मूल के लेग स्पिनर तनवीर संघा को जगह नहीं मिली है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने इंटरनेशनल डेब्यू पर कमाल कर दिया था तनवीर ने अपने डेब्यू टी20 में ही 4 विकेट झटके थे। संघा के अलावा तेज गेंदबाज नाथन एलिस और ऑलराउंडर आरोन हार्डी भी प्रोविजनल टीम में जगह नहीं बना सके हैं।
तनवीर संघा ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी20 डेब्यू किया था और 2 मैच में 5 विकेट झटके थे।

ऑस्ट्रेलियन सेलेक्टर्स ने रखे है केवल दो ही फिरकी गेंदबाज

Australia World Cup Squad: इसके बावजूद सेलेक्टर्स ने दो स्पेशलिस्ट स्पिनर एडम जाम्पा और एश्टन एगर को विश्व कप की टीम में जगह दी है। तेज गेंदबाज और कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अभी चोट से उबर रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें विश्व कप की टीम में शामिल किया गया है। आईसीसी ने 15 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट सौंपने की डेडलाइन 28 सितंबर रखी है यानी टीमें अपने फाइनल स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं।

एडम जंपा ने भरी वर्ल्ड कप जीतने की हुंकार

Australia World Cup Squad: ऑस्ट्रेलिया टीम में चुने जाने के बाद उनके खिलाड़ी एडम जंपा ने वर्ल्ड कप जीतने की हुंकार भी भर दी है। उन्होंने कहा कि 2019 वर्ल्ड कप में हमने जैसा परफॉर्म किया था, उससे हम सब निराश हैं। हमारे अंदर आग जल रही है और हम पूरी कोशिश भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को जीतने की करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया की झोली में है रिकार्ड 5 विश्व कप

ऑस्ट्रेलिया पांच बार विश्व कप जीता है और उसकी नजर छठे खिताब पर है। ऑस्ट्रेलिया गुरुवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 वनडे की सीरीज खेलेगा।सितंबर के लास्ट में भारत से 3 वन डे खेलने आएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम।इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम इस महीने के आखिर में भारत दौरे पर आएगी और दोनों देशों के बीच 3 वनडे की सीरीज खेली जाएगी।

वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सेवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान, रोहित शर्मा करेंगे टीम की अगुवाई पढ़िए पूरी रिपोर्ट
India or Bharat Issue: पीएम मोदी ने ‘भारत और इंडिया’ विवाद पर मंत्रियों को ना बोलने की दी हिदायत, वहीं उमर अब्दुल्ला ने बोला हमला-“हम कहां-कहां से ‘इंडिया’ शब्द हटाएंगे?”
Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

IPL 2024:कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज होगी भिड़त, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

8 hours ago

IPL 2024:आखिरी लीग मुक़ाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 27 रनों से रौंदा, कटाया प्लेऑफ का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स…

8 hours ago

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

1 day ago

IPl 2024: आखिरी मैच में लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से दी मात, रोहित-नमन की पारी पर फिरा पानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

1 day ago

आखिरी मैच में मुंबई चाहेगी लखनऊ से जीत, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

2 days ago