India or Bharat Issue: पीएम मोदी ने ‘भारत और इंडिया’ विवाद पर मंत्रियों को ना बोलने की दी हिदायत, वहीं उमर अब्दुल्ला ने बोला हमला-“हम कहां-कहां से ‘इंडिया’ शब्द हटाएंगे?”

India or Bharat Issue

India or Bharat Issue: निमंत्रण कार्डों पर ‘इंडिया’ नहीं बल्कि ‘भारत’ का उल्लेख किए जाने को लेकर राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। विपक्ष खासकर इंडिया गठबंधन के नेता ‘इंडिया’ नहीं बल्कि ‘भारत’ को लेकर हमलावर हैं। वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रीपरिषद की बैठक में ‘भारत और इंडिया’ विवाद पर मंत्रियों को ना बोलने की हिदायत दी है। इसके बाद ये माना जा रहा है कि भारत सरकार में जितने भी मंत्री है वो सब अब इस मुद्दे से दूरी बना लेंगे। पीएम मोदी इस मामले को ज्यादा तूल देने के मूड में नहीं है। वो नहीं चाहते कि विपक्षी दलों को बैठे बिठाएं मुद्दा मिल जाएं। वहीं उमर अब्दुल्ला ने बोला हमला-“हम कहां-कहां से ‘इंडिया’ शब्द हटाएंगे?”

उमर अब्दुल्ला: फिर तो SBI, IIT, ISRO इन सबके नाम बदलने होंगे

 

India or Bharat Issue: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष एवं भूतपूर्व मुख्यमंत्री जम्मू कश्मीर उमर अब्दुल्ला ‘इंडिया’ नहीं बल्कि ‘भारत’ को लेकर हमलावर है। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में दोनों नाम दर्ज़ हैं… हम कहां-कहां से ‘इंडिया’ शब्द हटाएंगे? SBI, IIT, ISRO इन सबके नाम बदलने होंगे। अगर आपको इस बात से दिक्कत है कि विपक्ष की पार्टियों ने अपना नाम INDIA रखा है और आप इसलिए देश का नाम बदल रहे हैं, तो हम अपना (पार्टी) का नाम बदल लेंगे। हम मुल्क को मुसीबत, तकलीफ में नहीं डालना चाहते। अगर हमें थोड़ा सा भी इशारा भी मिलता है तो हम यह करेंगे।”

ओमप्रकाश राजभर: उन्हें खुद नहीं पता कि कब-कब सदन में इस नाम को रखने पर…

India or Bharat Issue: इंडिया-भारत नाम विवाद पर सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि “विपक्ष को खुद नहीं पता कि 1949 में कांग्रेस पार्टी भारत नाम रखने का प्रस्ताव सदन में लाई थी…आज कांग्रेस जो कह रही है कि उनके गठबंधन का नाम रखने के बाद भाजपा ऐसा कर रही है वह उनकी गलतफहमी है, उन्हें खुद नहीं पता कि कब-कब सदन में इस नाम को रखने पर चर्चा हुई है।” 

‘इंडिया दैट इज भारत’ पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

India or Bharat Issue: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि “हमने समान विचार वाले लोगों को एक साथ लाकर एक संगठन बनाया जिसका नाम INDIA रखा गया। वह INDIA को देखकर घबरा रहे हैं और वे अब इंडिया का नाम भारत रखने जा रहे हैं। संविधान में ‘इंडिया दैट इज भारत’ है। हम पहले ही ‘भारत जोड़ो’ बोल रहे हैं लेकिन आप रोज़ कुछ नया ला रहे हैं।” 

क्या है मामला?

आपको बता दें कि राष्ट्रपति भवन ने जी-20 शिखर सम्मेलन में नौ सितंबर के लिए ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ के बजाय ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ के नाम पर निमंत्रण भेजा है।
ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।