World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान, रोहित शर्मा करेंगे टीम की अगुवाई पढ़िए पूरी रिपोर्ट

World Cup 2023

World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय एशिया कप 2023 खेल रही है मगर टीम को इसके बाद अपने ही घर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलना है इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ही वर्ल्ड कप खेलेगी। 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को हाथों में दी गई है।

उप-कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे टीम में विराट कोहली, शुभमन गिल के अलावा

World Cup 2023: विकेटकीपर के तौर पर लंबे समय तक चोटिल रहे केएल राहुल और ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया है। जबकि वनडे में लगातार खराब फॉर्म के बाद भी सूर्यकुमार यादव को वर्ल्ड कप की टीम में चुना गया सूर्या का वनडे में औसत 25 से भी कम का है। वहीं वनडे टीम में वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर को भी मौका दिया गया है ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा के अलावा शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल को भी टीम में मौका मिला है। बता दें कि वर्ल्ड कप का पहला मुकाबले 5 अक्टूबर को खेला जाएगा।

संजू सैमसन, तिलक वर्मा बाहर

World Cup 2023: टीम में संजू सैमसन को जगह नहीं मिली इसके अलावा तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा भी वर्ल्ड कप स्क्वाड में नहीं हैं, जोकि एशिया कप का हिस्सा हैं. ईशान किशन, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भी टीम का हिस्सा हैं टीम में कुलदीप यादव की भी वापसी हो गई है।

5 अक्टूबर से होगा वर्ल्ड कप का आगाज

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से शुरू होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को होगा जबकि 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप में खेले जाएंगे 48 मैच

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में 45 दिनों के भीतर 48 मैच खेले जाएंगे. इसके लिए 10 वेन्यू निर्धारित किया गया है सेमीफाइनल मैच के लिए एक रिजर्व दिन रखा गया है। पहला सेमीफाइनल मुकाबला 16 नवंबर को मुंबई में खेला जाएगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबला 16 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा जबकि 20 नवंबर का दिन रिजर्व रहेगा।

28 सितंबर तक हो सकता है बदलाव

World Cup 2023: BCCI के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर फिलहाल श्रीलंका में हैं जहां उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से विचार विमर्श के बाद टीम का चयन किया। इस प्रोविजनल स्क्वॉड में 28 सितंबर तक बगैर ICC की मंजूरी के बदलाव किया जा सकता है। इसके बाद ICC की मंजूरी के बाद ही बदलाव संभव होगा एशिया कप के तुरंत बाद इंडियन टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज़ खेलनी है। जिसका पहला मैच 22 सितंबर और आखिरी मैच 27 सितंबर को खेला जाना है ऐसे में इस सीरीज़ के आधार पर भी टीम में कुछ बदलाव संभव है।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड

World Cup 2023: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव.

Written By- Vineet attri.

ये भी पढ़ें… 

Asia Cup 2023: नेपाल के खिलाफ आज अपना खाता खोलने मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया
G 20 Summit: जी-20 सम्मेलन के चलते दिल्ली से गुरुग्राम तक होंगे रूट डायवर्ट, 3 दिनों तक भारी वाहनों पर रहेगी रोक पढ़िए पूरी रिपोर्ट
By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।