Bihar News: सीबीआई ने राबड़ी देवी से की 4 घंटे पूछताछ, वहीं डिप्टी सीएम का CBI पर तंज, “आप आवास को ही बना लो दफ्तर”

Bihar News: पटना में सीबीआई की 12 सदस्यीय टीम पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सुबह सोमवार 6 मार्च को पहुंचे थे। उनके घर के अंदर के अधिकारियों ने पुष्टि की थी। छापे के वक्त बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव  वक्त पर मौजूद थे। लेकिन, आज बिहार का बजट पेश हो रहा था इसलिए वो विधानसभा के लिए निकल गए थे।

Bihar News: आपको बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम रावड़ी देवी के घर पर सीबीआई के अधिकारियों ने रेड करने के मामले में खुलासा करते हुए कहा कि जमीन लेकर रेलवे में नौकरी देने का यह मामला है और इस सिलसिले में पूछताछ करने ही हम यहां आए हुए है। सीबीआई ने राबड़ी देवी से 4 घंटे तक पूछताछ की है। उसके बाद सीबीआई की टीम उनके घर से रूखसत हो गयी। दिल्ली में मंगलवार को लालू यादव और मीसा भारती से पूछताछ कर सकती है।

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव: आप हमारे आवास पर ही दफ्तर खोल दे तो…

Bihar News: राबड़ी देवी के आवास पर CBI पहुंचने पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस दिन हमारी महागठबंधन की सरकार बनी थी तब मैंने कहा था कि यह सिलसिला चलता रहेगा। मैं तो कह रहा हूं कि आप हमारे आवास पर ही दफ्तर खोल दे तो सहीं रहेगा…”  उन्होंने आगे कहा कि “अगर आप भाजपा के साथ रहेंगे तो राजा हरीश चंद्र कहलाएंगे। लेकिन हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है,बिहार जनता सब देख रही है।”

Bihar News: तेजस्वी ने ये भी कहा कि “पहले भी इस केस की CBI कई बार जांच करके बंद कर चुकी है। रेलवे ने इसे घोटाला नहीं माना है। पूरा देश जानता है कि रेलमंत्री रहते हुए लालू ने 90 हजार करोड़ का फायदा कराया था। उन्हें मैनेजमेंट ऑफ गुरु कहा जाता है।”

लैंड फॉर जॉब स्कैम में CBI की चार्जशीट पर कोर्ट ने समन जारी किया है। CBI ने चार्जशीट में लालू प्रसाद के अलावा राबड़ी देवी और 14 अन्य को आरोपी बनाया है। 15 मार्च को कोर्ट में राबड़ी, लालू और मीसा को पेश होने के आदेश दिए गए हैं।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CBI ने राबड़ी देवी से पूछताछ के लिए नोटिस दिया था। पहले ये पूछताछ CBI दफ्तर में होनी थी, लेकिन बाद में उन्हें राहत देते हुए उनके घर पर करने के लिए तैयार हो गई।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल: जिन राज्यों में गैर भाजपा सरकार है उन्हें काम नहीं करने दिया जाएगा

वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “राबड़ी देवी के घर CBI का पहुंचना गलत है, विपक्ष के लोगों पर छापे मारना सही नहीं। मैंने कल कहा था कि यह ट्रेंड बन रहा है, जिन राज्यों में विपक्ष है वहां उन्हें काम नहीं करने दिया जाएगा।”

बिहार पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी: CBI भाजपा के इशारे पर काम नहीं करती

विधानसभा के बाहर पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि “CBI सरकारी संस्था है वो अपना काम करेगी। अगर कुछ होगा तो निकलेगा, नहीं होगा तो नहीं निकलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि ये सब BJP के इशारे पर नहीं होता है।”

वहीं आरजेडी नेता उदय नारायण चौधरी भी राबड़ी देवी के आवास के बाहर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि ” भारत सरकार लालू जी से घबरा गई है। जब से गठबंधन हुआ है उस समय से घबराहट में है।” वहीं विदेश में रहने वाली उनकी बेटी ने सिंगापुर से ही सीबीआई पर तंज कसते हुए लिखा कि ‘Welcome back’ कल फिर आना

Bihar News: लैंड फॉर जॉब स्कैम है क्या?

लालू के रेलमंत्री (2004 से 2009) रहते हुए लैंड फॉर जॉब स्कैम हुआ था। नौकरी के बदले जमीन लेने के घोटाले में लालू और उनके परिवार वालों पर रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले जमीन लेने का आरोप है। इस मामले में CBI ने मई 2022 में लालू और उनके परिवार के सदस्यों पर भ्रष्टाचार का नया केस दर्ज किया था।

लैंड स्कैम मामला इतना बड़ा घोटाला है कि CBI के माने तो  लालू यादव के परिवार ने बिहार में 1 लाख स्क्वायर फीट से ज्यादा जमीन महज 26 लाख रुपए में हासिल कर ली, जबकि उस समय के सर्कल रेट के अनुसार जमीन की कीमत करीब 4.39 करोड़ रुपए थी। खास बात ये है कि लैंड ट्रांसफर के ज्यादातर केस में जमीन मालिक को कैश में भुगतान किया गया।

CBI राबड़ी देवी से पूछताछ से पहले  बीते गुरूवार तक CBI और ED ने लैंड स्कैम घोटाले में देशभर में  42 ठिकानों पर छापेमारी की है। CBI की टीम ने बिहार में ही राजद के 6 नेताओं समेत 25 ठिकानों पर छापा मारा। इनमें RJD के 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक, पूर्व एमएलसी, पार्टी के फाइनेंसर अबु दोजाना और लालू के OSD रहे भोला यादव शामिल हैं। भोला बिहार में बालू माफिया के नाम से भी प्रसिद्ध हैं। रेड में CBI की टीम के हाथ 200 सेल डीड के पेपर मिले हैं।

ये भी पढ़ें…

Bihar: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में सीबीआई का छापा, वहीं आरजेडी प्रवक्ता का तंज-“बीजेपी के तीन जमाई- आईटी, ईडी, सीबीआई”
Manish sisodia in Tihar Jail: मनीष सिसोदिया को भेजा गया तिहाड़ ऐतिहातन आप के कार्यालय के बाहर भारी पुलिसबल तैनात, जेल में ही मनेगी सिसोदिया की होली

Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।

Recent Posts

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

16 hours ago

IPl 2024: आखिरी मैच में लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से दी मात, रोहित-नमन की पारी पर फिरा पानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

16 hours ago

आखिरी मैच में मुंबई चाहेगी लखनऊ से जीत, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

2 days ago

हैदराबाद के लिए बारिश बना वरदान प्ले ऑफ में ली एंट्री, इन टीमों का कटा पत्ता

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 66वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हैदराबाद…

2 days ago

IPL 2024:दिल्ली और लखनऊ के बीच आज खेला जाएगा करो या मरो का मुकाबला, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स के…

5 days ago

IPL 2024:बारिश में बेह गए गुजरात के अरमान, आईपीएल के प्लेऑफ से हुई बाहर, कोलकाता टॉप पर बरकार

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के…

5 days ago