Bihar: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में सीबीआई का छापा, वहीं आरजेडी प्रवक्ता का तंज-“बीजेपी के तीन जमाई- आईटी, ईडी, सीबीआई”

Bihar

Bihar: पटना में सीबीआई की 12 सदस्यीय टीम पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर मौजूद हैं। उनके घर के अंदर के अधिकारियों ने पुष्टि की है। छापे के वक्त बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव  वक्त पर मौजूद थे। लेकिन आज बिहार का बजट पेश हो रहा है इसलिए वो विधानसभा के लिए निकल गए थे।

आपको बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम रावड़ी देवी के घर पर सीबीआई के अधिकारियों ने रेड करने के मामले में खुलासा करते हुए कहा कि जमीन लेकर रेलवे में नौकरी देने का यह मामला है और इस सिलसिले में पूछताछ करने ही हम यहां आए हुए है।

Bihar: लैंड फॉर जॉब स्कैम मामलें में पूर्व सीएम रावड़ी देवी के घर पर छापा

 लैंड फॉर जॉब स्कैम मामला है क्या? आपको बता दें कि  जमीन के बदले रेलवे में नौकरी दी गई थी। सीबीआई की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू, राबड़ी और मीसा को समन जारी किया था। सीबीआई की चार्जशीट पर कोर्ट ने 15 मार्च को पेश होने को कहा था, लेकिन उससे पहले ही सीबीआई की टीम राबड़ी आवास पहुंच गई।  

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी: बीजेपी के तीन जमाई- आईटी, ईडी, सीबीआई 

Bihar: आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह तो सब लोग जानते हैं कि लगातार सभी विपक्षी दलों को किस तरह से केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से इसको (सीबीआई) तोता बनाकर बीजेपी इसका दुरुपयोग कर रही है। आईटी, ईडी, सीबीआई को तो हमलोग कहते हैं कि ये बीजेपी के तीन जमाई हैं। मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि फिलहाल किस लिए टीम पहुंची है इसकी जानकारी नहीं है।

सांसद संजय राउत: तालिबान और अल कायदा के जैसे ही है बीजेपी

Bihar: वहीं सांसद संजय राउत ने मुंबई में राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई द्वारा छापा मारने को लेकर कहा कि “अपने विरोधियों को भयभीत किया जा रहा है, यह तानाशाही है। जिस तरह से तालिबान और अल कायदा अपने दुश्मन को खत्म करने के लिए हथियार उठाते हैं वैसे ही इनके(BJP) जैसे लोग ED-CBI जैसे हथियार का इस्तेमाल अपने विरोधियों के खिलाफ कर रहे हैं।”

ये भी पढें…

Umesh Pal Hatyakand Case Update: एसटीएफ ने एनकाउंटर में विजय उर्फ उस्मान को मुठभेड़ में मार गिराया, उमेश पर चलाई थी पहली गोली
Delhi: एक ही रात शब-ए-बारात और होलिका दहन होने के कारण अलर्ट हुई दिल्ली पुलिस हुड़दंगियों पर रखेगी पैनी नजर

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।